वोट आपको देना मतलब गले लगाना पाप को .


चले मियां जी हाथ में लेकर फूलों की कई माला ,
पीछे-पीछे सब घरवाले ,हर एक मोहल्ले वाला ,
देख के इतनी भीड़भाड़ को भाग के पूछें लाला
पहना है किस खुशी में तुमने अचकन शेखों वाला .
............................................................
लाला को आते जो देखा भीड़ ने शोर मचाया ,
ज़िंदाबाद के नारे कहकर हल्ला खूब मचाया ,
लाला जी लो हमको देख के समझ न तुमको आया
तुम्हरे दल का नेता भरने नाम यहाँ है आया .
..........................................................
पर आप चले क्यूँ शेख जी ऐसे ढोल तमाशे लेकर ,
ये नेता तो आप सभी से चले दूर ही हटकर ,
आप सभी का बुरा किया है इसने आगे बढ़कर
इसी नाम पर वोट हमारी जाती इसको छनकर.
..................................................................
मूंछ उमेठे हँसे मियां तब लाला जी से बोले ,
मेरी बात को जरा गौर से सुनना कान को खोले ,
नहीं अगर हम शामिल होंगें इसका खून ही खौले
पीछे पड़ेगा घर आ -आकर हमरी नबज़ टटोले .
................................................................
वोे हमें है देना अपने कर्मठ उम्मीदवार को ,
इससे पीछा अभी छुड़ाके देखें अपने यार को ,
कहने चले ये माला लेके ,ये दे सकते आप को
वोट आपको देना मतलब गले लगाना पाप को .
...................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली