नारियां भी कम भ्रष्ट नहीं.
नारियां भी कम भ्रष्ट नहीं. दिल्ली एम्.सी.डी. के चुनाव में महिलाओं को ५०%आरक्षण दिया गया है और ये कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद इस तरह भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी जबकि मेरे विचार में ये कोरी कल्पना मात्र है क्योंकि भ्रष्टाचार का किसी से भी दूर या पास का रिश्ता नहीं है वह नर हो या नारी किसी के लिए भी पराये या अपने का भाव नहीं रखता है जो भी इसे अपना मानता है वह उससे ही जुड़ जाता है.ऊपर मैंने जिन भारतीय नेत्रियों के चित्र यहाँ संकेत मात्र हेतु लगाये हैं ये भी नारी हैं और इनके जैसी और भी बहुत सी नारियां है जो इस पुण्य कार्य में लगी हैं.भला हम नारियों को कम भ्रष्ट कहकर क्यों हर काम की तरह यहाँ भी उनकी क्षमता को कम आंकते हैं. और इस सच्चाई से भी हम इंकार नहीं कर सकते कि कितनी ही गृहणियां अपने पतियों को भ्रष्टाचार के लिए उकसाती हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा करने हेतु दबाव डालती हैं. फिर भी मैं इस प्रयास की तारीफ ही करूंगी की आखिर नारियों को आगे बढ़ने के लिए सरकार ने कुछ स्वस्थ पहल तो की अब लोगों की आकांक्षाओ