आदमियों को हैवान बनाती जिस्मानी भूख‏

आजकल दुनिया में महिलाओं से सम्बन्धित जिस जिस तरह के दर्दनाक वाकये सुनने में आ रहे हैं,से ये बात बखूबी साबित हो जाती है कि जिस्मानी भूख मिटाने के लिए आदमी हैवानियत कि किसी भी हद तक जा सकता है|आदम जात के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या होगी कि उनके कारण दूध पीती बच्चियां तक सुरक्षित नही हैं आज|हाल ही में कुरुक्षेत्र की स्वीटी के साथ जो कुछ भी हुआ,आदम जात की दरिंदगी का अब तक का सबसे भयानक चेहरा है| 23 दिनों की मशक्कत  के बाद हरियाणा की बदनाम पुलिस ने हत्यारों को पकड़ तो लिया अब सवाल ये उठता है कि इन हत्यारों को उनके किये की मुक्कमल सज़ा मिल पायेगी|क्या स्वीटी को सही में न्याय मिल पायेगा|हर किसी की जुबान पर ये सवाल हैं|क्योंकि भारतीय न्याय व्यवस्था पर लोग विश्वास नही करते| इससे भी पहले कई हादसे ऐसे हो चुके हैं जिनमे आदम जात ने अपनी हैवानियत के नमूने पेश किये हैं| कुछ दिन पहले नई दिल्ली राजधानी से एक युवक द्वारा एक युवती का शव अजमेर पार्सल करने का मामला सामने आया था| पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है| इस मामले में पुलिस जांच बेशक किसी भी दिशा में जा रही हो, मगर इस दौरान सामने आए तथ्य चौंकाने वाले हैं। अकेले दिल्ली में मार्च में 18 से 30 आयु वर्ग की डेढ़ सौ से अधिक युवतियां लापता हो चुकी हैं।
दिल्ली में ही नही देश भर में लगभग सभी राज्यों में हर महीने इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं|कभी बलात्कार तो कभी अपहरण|बालिग़ ही नही नाबालिग यहाँ तक की छोटी छोटी बच्चियों तक को ये दर्द झेलना पड़ता है| पुलिस अधिकारी तर्क देते हैं कि बालिग युवतियों अपनी मर्जी से कभी प्रेम प्रसंग तो कभी परिवार से नाराज होकर घर छोड़ देती हैं। लेकिन यही एकमात्र कारण नही हो सकता महिलाओं के प्रति इन अपराधो का|महिला संगठन और लोग इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि सभी लडकियां तो अपने आप घर नही छोडती या प्रेम प्रसंग में नही होती| इसके पीछे कोई गहरी साजिश होती  है।क्योंकि हाल ही में उजागर हुए युवतियों को बहला-फुसलाकर बेचे जाने के कई मामले भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। मार्च में दिल्ली से जो 153 युवतियां लापता हुई हैं। सभी बालिग थीं। जबकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि बालिग के लापता होने के पीछे अक्सर प्रेम प्रसंग या परिवार से अनबन की वजह सामने आती हैं। प्रेम विवाह के लिए युवतियां परिवार को बिना बताएं अचानक लापता हो जाती हैं। कई मामलों में कुछ माह बाद ऐसी युवतियां वापस लौट आती हैं। नौकरी या फिल्मों में कैरियर तलाशने के लिए भी मुंबई भागने के मामले भी सामने आ चुके हैं। राजधानी में बालिग युवतियों के लापता होने के पीछे कोई संगठित या अपराधी गिरोह सामने नहीं आया है।लेकिन इस बात को कोई भी हजम नही क्र प् रहा कि इतने बड़े पैमाने पर लापता हो रही युवतियां अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रही हैं या प्रेम प्रसंग में होती हैं। एक-दो मामलों को छोड़ दें तो अधिकांश युवतियां एक बार लापता होने के बाद लौटकर नहीं आतीं। 
अगर और राज्यों की बात करें तो हाल ही में उत्तर प्रदेश से नौकरी की तलाश में दिल्ली आई 19 वर्षीय युवती का मामला दो दिन पुराना ही है। रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग ने नौकरी दिलाने में मदद करने के बहाने उसे दो युवकों के हवाले कर दिया। तीन माह तक दोनों युवकों ने उसे कभी पानीपत, कभी नोएडा तो कभी सीमापुरी इलाके में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। किसी तरह मामला पुलिस तक पहुंचा तब जाकर सीमा को मुक्त करा दोनों आरोपियों को दबोचा गया। इसी प्रकार दक्षिण दिल्ली में नौकरी के नाम पर बिहार से लाई गई युवती से भी दुष्कर्म व उसे बेचने की कोशिश में एक गिरोह पकड़ा जा चुका है। पति का इलाज कराने आई बिहार की एक महिला को गिरोह ने हरियाणा के गांव में बेचकर उसकी शादी तक करा दी थी।
कहा जा रहा है कि इन मामलों में पुलिस को गंभीर होने की जरूरत है। अब यहाँ महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि न्याय दिलाने वाले या रक्षक कही जाने वाली यह पुलिस खुद कितनी साफ छवि वाली है|या कहें तो इन सब के लिए जिम्मेवार कौन है|क्योंकि महिलाओं के प्रति दुष्कर्म यौन उत्पीडन जैसी शिकायतें तो पुलिस वालों के खिलाफ भी होती हैं|जबकि वास्तविकता ये है कि इन सबके लिए जिम्मेवार है आदम जात|चाहे वो किसी भी रूप में हो|पुलिस कर्मी हो या नेता हो|राह चलते गुंडे हों या प्रेम प्रसंग में युवतियों को फसाते मनचले लड़के|हैं तो आदम जात के ही और सभी वहशीपन के शिकार हैं|लड़की या औरत दिखी नही कि उनका मन मचलने लगता है|तब तो ये रिश्तों कि मयादा को भी दाव पर लगा देते हैं|और तो और इन्हें मार कर शव को पार्सल कर देने,जला देने,दफना देने या छुपा देने या फैंक देने जैसे जानवरों वाली हरकतें तक कर देते हैं|मतलब उस समय तो उनमे इंसानियत नाम की कोई चीज़ भी नही रह जाती|  
ऐसे में कहाँ तक महिलाएं खुद को सुरक्षित मान सकती हैं|आखिर किस किस तरह के कानून बनाकर सरकार इन्हें सुरक्षा दे सकती है जबकि सरकार के अपने बाशिंदे ही इन्हें नही छोड़ते|जरूरत कानून की या सुरक्षा दे देने की ही नही है|जरूरत है अपनी सोच बदलने की|इंसान बनने की|रिश्तों की मर्यादा समझने की और अपनी मर्यादा रहने की|केवल औरत जात को ही जिम्मेवार ठहरा देने से कुछ नही होगा|आदम जात को खुद पर भी काबू रखना होगा|तभी आदम जात बदनाम होने से बच पायेगी वरना वो दिन दूर नही जब लोग बेटों का पैदा होना भी बोझ समझने लगेंगे|
खुशबू(इन्द्री)करनाल    




खुशबू  जी  का  ये  आलेख भी मुझे इ-मेल से प्राप्त हुआ है और उनके हर आलेख की तरह यह भी सूचनाओं का भंडार है.आप अपनी प्रतिक्रियाओं से खुशबू जी को निम्न इ-मेल पर भेज सकते हैं-
media1602 @gmail .com 

टिप्पणियाँ

Shikha Kaushik ने कहा…
samyik samasya par khushi ji ka aalekh vicharniy hai .aabhar
रविकर ने कहा…
अत्यंत वीभत्स समस्या

विवेचनात्मक प्रगटीकरण

लेखिका / प्रस्तुतकर्ता को प्रोत्साहित

करना सबसे जरुरी ||

जंगली और जंगलीपन से

निबटने के कारगर तरीके

ढूंढने ही होंगे सभ्य समाज को ||
सोचने पर विवश करती हुई पोस्ट!
Rachana ने कहा…
jvalant samasya hai.hal bhi humko hi nikalna hoga
rachana
Kailash Sharma ने कहा…
बहुत ही विषद विवेचन...शर्मनाक स्तिथि से निपटने के लिये सभी को एकजुट होना होगा..
SANDEEP PANWAR ने कहा…
सच कहा आपने,
मुझे आंकडों का तो पता नहीं,
फ़िर भी आंख खोलने वाली बात है,
खुशबू जी को धन्यवाद कहना, ऐसी सोचने के लिये विवश करने वाली पोस्ट के लिये
Jyoti Mishra ने कहा…
so true.... women are not at all safe.
a thought provoking post.
रेखा ने कहा…
समाज में आज कल इन्सान को अपनी अंतरात्मा की आवाज़ को सुनने की बहुत जरुरत है जो दिन प्रतिदिन दबती ही जा रही है. एक दुसरे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाने की आवश्यकता है. नैतिक स्तर पर भी सुधार की ज़रूरत समाज में हो चली है
वीभत्स.....विचारणीय समस्या
Vivek Jain ने कहा…
वीभत्स समस्या, शर्मनाक स्तिथि खुशबू जी को धन्यवाद - विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
Smart Indian ने कहा…
हालत शर्मनाक है। इस दिशा में बहुत काम करने की आवश्यकता है।
आपका लेख हमारे समाज के तथाकथित उत्थान पर एक करारा थप्पड़ है | आधुनिकता की अंधी दौड़ को ही हम

मानवता का विकास मान बैठे हैं | हमारे समाज के पुरुष वर्ग के ऐसे राक्षस जो इस तरह के कुकृत्य करते हैं , यदि ऐसा कुछ करने से पहले अपनी माँ, बहन और बेटी को याद कर लें तो शायद इसमें कुछ कमी आये |
बेहतरीन पोस्ट आभार
G.N.SHAW ने कहा…
दिन -पर दिन ...नैतिक पतन के परिणाम है ! निंदनीय और दुर्भाग्य पूर्ण घटनाए !
prerna argal ने कहा…
bahut hi saarthak post.sach main choti choti bachchiyon ke saath dushkarm karane se bhi nahi jhijhakte.hevaan ho rahe hain.isase jyadaa patan aur kya ho sakataa hai .auraton ka ghar se nikalanaa mushkil hai.is samasyaa ka koi hal bhi to nahi nikalraha hai.naa papiyon ko sajaa mil rahi hai.tabhi to din per din aesi ghatnaayen badati jaa rahi hain.


please visit my blog.thanks.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली