इसलिये है गुड़िया बच्ची का सहारा
सुनो छोटी सी गुड़िया की नन्ही कहानी...सच में एक ऐसी मासूम कहानी जो आज पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो गई। अमर उजाला ने शुक्रवार के अंक में एक मासूम बच्ची की खबर फोटो के साथ प्रकाशित की थी। जिसमें उस मासूम बच्ची की जिद थी कि उसकी गुड़िया के पैरों पर प्लास्टर चढ़ाया जाए फिर उसके बेड पर ही उसको लिटाया जाए। डॉक्टरों ने उनकी जिद को पूरा किया तब उसका ऑपरेशन हुआ। इस केस में चाइल्ड सायकोलॉजी को अब इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक जर्नल्स समेत इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स में भी बतौर केस स्टडी रखा जाएगा। ताकि देश विदेश में बच्चों के इलाज को इस तरह से भी आसान बनाया जा सके। बहुत चर्चा है इस समाचार का इस वक़्त सोशल मीडिया पर और हो भी क्यूँ ना ये वक़्त केवल और केवल सोशल मीडिया का ही होकर रह गया है. देश विदेश के डाक्टर आज बच्ची के इलाज के लिए उसकी गतिविधियों पर नज़र डाल रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस तरह वे दुनिया भर के बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज कर पाएंगे लेकिन जो वास्तविकता है उस तरफ किसी की नज़र नहीं जा रही है. ...