अधिवक्ता हित - 13 (1)

 On 21 April, 2012, A respected advocate of Bar Association Kairana, Shri Narendra Goyal Advocate ji complained to the then District Magistrate Prabuddha Nagar Shamli against a Lekhpal (accountant) of Tehsil Kairana regarding his indecent behavior and corruption, but when no action was taken for a long time then he requested the President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji to take action.

 Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to Hon'ble District Magistrate on 21st August 2012 requesting to punish the above accountant by taking departmental action and transfer him from Kairana Tehsil elsewhere in public interest.


बार एसोसिएशन कैराना के एक सम्मानित अधिवक्ता श्री नरेंद्र गोयल एडवोकेट जी द्वारा 21 अप्रैल 2012 को तत्कालीन जिलाधिकारी प्रबुद्ध नगर शामली को तहसील कैराना के एक लेखपाल के विरुद्ध अभद्र व्यवहार और भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत करने पर जब लम्बे समय तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने अध्यक्ष जी से कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया, तब अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को 21 अगस्त 2012 को पत्र लिखकर उपरोक्त लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर दण्डित करने तथा सार्वजनिक हित में कैराना तहसील से अन्यत्र तबादले का अनुरोध किया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली