A. K. Yog letter

 Hon'ble Justice  of Allahabad High Court Mr A. K. Yog ji was a close friend of President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad  Advocate ji and this friendship was since when Justice Sir used to practice as an advocate in Allahabad High Court. On Babuji's request, Justice AK Yog ji had given his full cooperation in the establishment of the ADJ Court in Kairana Court and he too had full faith in Babuji's diligence and success in establishing the Court. On 15 August 2001, writing about the letter written by Babuji for court related work, he said that -

इलाहाबाद हाई कोर्ट के माननीय जस्टिस ए के योग जी अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के अभिन्न मित्र थे और यह मित्रता तबसे थी जब जस्टिस ए के योग इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस किया करते थे. बाबूजी के आग्रह पर जस्टिस ए के योग ने कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट की स्थापना में अपना पूर्ण सहयोग दिया और बाबूजी की कर्मठता और कोर्ट स्थापना में सफ़लता पर उन्हें भी पूरा यकीन था।15 अगस्त 2001 को वे बाबूजी के कोर्ट सम्बन्धी कार्य के लिए लिखे गए पत्र के बारे में लिखते हुए कहते हैं कि -

" आपका 3 अगस्त 2001 का पत्र मेरे हाथ में है........ ..... मैंने कैराना में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के निर्माण से संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है ......... उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, मेरे मन में कोई संदेह नहीं है , बार का सक्रिय और रचनात्मक सहयोग जरूरी है और मुझे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में आप पर भरोसा है, कि मुझे आपका इसमें प्रचुर सहयोग मिलेगा । मुझसे मिलने के लिए इलाहाबाद में आपका स्वागत है। 

          व्यक्तिगत सम्मान के साथ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना