बाबू कौशल प्रसाद का बार एसोसिएशन के प्रति समर्पण ही था, जिसके कारण कैराना बार एसोसिएशन ने उन्हें 26 बार अध्यक्ष चुनकर सम्मान दिया-संस्मरण - श्री सुगन्ध जैन एडवोकेट

   Mr Kaushal Prasad ji, 

                     "   As I realized    " 

I was introduced to the revered Shri Kaushal Prasad ji when I entered in the legal practice as an advocate in the year 1981, He used to come frequently to meet my father Mr Satish Chand Jain Advocate and I always received  affection like a son from him. Since the death of my father, I had been in constant touch with him and whenever he came to Muzaffarnagar, he must came to meet me.

 I learned that Shri Kaushal Prasad ji was a skilled advocate as well as a very diligent hard worker, he was constantly following the aim till the completion of the work he took in his hand.

Shri Prasad ji was also very active in social life and before doing any work, he did not think about how many people would accompany him in doing the work, he used to walk alone and got many people to support him. 

Shri Prasad ji was very combative, whether it was a Bar problem or a personal matter of an advocate or a social problem, he used to try to solve that problem by being a pioneer.

 It was his devotion to the Bar Association, due to which the Kairana Bar Association honored him by electing him 26 times.

 His life is exemplary, I appreciate the effort being made by his daughters that they are keeping the priceless moments of Shri Kaushal Prasad ji's life and his personality  before the common man. 

Advocate Sugandh Jain


श्री कौशल प्रसाद जी, 

                                          "   जैसा मैंने जाना   " 

मेरा परिचय श्रद्धेय श्री कौशल प्रसाद जी से मेरे वकालत के व्यवसाय में पदार्पण करते हुए वर्ष 1981 में हुआ था। वह मेरे पिता श्री सतीश चंद जैन एडवोकेट के पास अक्सर आया करते थे और मुझे उनसे पुत्रवत स्नेह हमेशा प्राप्त हुआ। मेरे पिता श्री के स्वर्गवास के पश्चात से मैं निरंतर उनके संपर्क में बना रहा और वह जब कभी भी मुजफ्फरनगर आये तो मेरे पास जरूर आये।मैंने जाना कि श्री कौशल प्रसाद जी एक कुशल अधिवक्ता के साथ साथ बहुत लगनशील परिश्रमी थे, जिस काम को वह हाथ में लेते थे, उस कार्य की पूर्णता होने तक वह निरंतर उसके पीछे लगे रहे थे। श्री प्रसाद जी सामाजिक रूप से भी बहुत सक्रिय थे और उन्होंने किसी कार्य को करने से पहले इस बात पर कोई विचार नहीं किया कि कार्य को करने में कितने व्यक्ति साथ देंगें, वह अकेले ही चल पड़ते थे और साथ देने के लिए अनेकों व्यक्ति उन्हें मिल जाते थे। श्री प्रसाद जी बहुत जुझारू थे, चाहे बार की समस्या हो या किसी अधिवक्ता का व्यक्तिगत मामला हो या सामाजिक समस्या हो, वह अग्रणी रहकर उस समस्या के निस्तारण के लिए प्रयास करते थे।उनका बार एसोसिएशन के प्रति समर्पण ही था, जिसके कारण कैराना बार एसोसिएशन ने उन्हें 26 बार अध्यक्ष चुनकर सम्मान दिया।

 उनका जीवन अनुकरणीय है, मैं उनकी पुत्रियों के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करता हूं कि वह श्री कौशल प्रसाद जी के जीवन के अमूल्य क्षणों को व उनके व्यक्तित्व को आमजन के समक्ष रख रहे हैं.

सुगंध जैन 

एडवोकेट 

पूर्व अध्यक्ष 

सिविल बार एसोसिएशन 

मुजफ्फरनगर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''

पत्र और पत्रोत्तर