ब्लैक आउट के दौरान हिम्मत और धैर्य से काम लें - डी एम शामली
भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व्यवस्था को सम्भालने के लिए सक्रिय हो गया है. हमले के दौरान ब्लैक आउट की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता ऐसे में शामली जिले के जिलाधिकारी अरविन्द चौहान द्वारा लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान के अनुसार, हमले के दौरान गम्भीर स्थिति में सायरन बजने पर अपनी घबराहट पर काबू रखते हुए शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। आम जनजीवन की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। मॉकड्रिल को गंभीरता से लें, ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करें। संदिग्ध और अनजाने लोगों के बारे में सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं.
➡️ हमले के वक्त ध्यान रखने योग्य बातें -
शामली जिला प्रशासन के अनुसार-
🌒 हमले के दौरान तुरंत बंद स्थान, भूमिगत स्थान या फिर अन्य किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें ।
🌒 अगर सायरन बजने पर आस-पास कोई आश्रय स्थल न दिखाई दे तो मजबूत दीवारों और बिना खिड़कियों, रोशनदान वाली इमारत पर ध्यान दें और वहां अविलम्ब प्रवेश करने का प्रयास करें ।
🌒 हवाई हमले की चेतावनी जब तक जारी रहती है तब तक वहीं रहने का प्रयास करें और कोई भी प्रकाश या आवाज़ न करें, चेतावनी रद्द होने के बाद ही आश्रय स्थल से बाहर आएं।
🌒 किसी भी विस्फोट की आवाज सुनाई दे या न सुनाई दे, स्थानीय प्रशासन की ओर से सूचना जारी न होने तक शरण स्थली से बाहर न आयें.
🌒 मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें।
🌒सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
🌒 अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें। यदि ऐसा सम्भव नहीं है तो उन पर मोटे पर्दों का इंतजाम करें.
🌒 शरण स्थल तक जल्दी से पहुंचने का रास्ता पहले से ही दिमाग में तय करें।
🌒 जरूरी वस्तुएं तैयार रखें। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का, सूखा भोजन (बिस्कुट, ड्राई फूड आदि), प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च एवं एक्स्ट्रा सैल साथ में रखें।
🌒 आवश्यक दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें। खिड़कियों पर मोटे काले कागज या काले पर्दे लगाएं।
🌒 सायरन की आवाज सुनाई देने पर शीशे से दूर रहें और जमीन पर लेट जाएं।
🌒 घायल होने पर प्राथमिक उपचार का सामान अपने पास रखें ।
🌒 संदिग्ध वस्तु या बम दिखाई दे तो छुपे नहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें।
🌒 सायरन की आवाज सुनाई देने पर यदि आप सड़क पर वाहन में हैं तो , वाहन किनारे खड़ा करके वाहन की लाइट ऑफ कर दें।
➡️ हमले का रेड सिग्नल क्या होता है -
🌑 दो मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 2 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव व राहत की कार्यवाही तुरंत की जा सके।
➡️ सुरक्षा या मदद हेतु इस नंबर पर करें कॉल-
🌑 नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष (कार्यालय पुलिस अधीक्षक शामली के कन्ट्रोल रूम) का फोन नम्बर-9454405124 है। जिस पर किसी भी तरह की सूचना देकर मदद प्राप्त की जा सकती है।
इसलिए धैर्य रखें, घबराएं नहीं, शामली स्थानीय प्रशासन आपके साथ है, प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित रहें. धन्यवाद 🙏🙏
प्रस्तुति
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
टिप्पणियाँ