मात-पिता का संग मिले , -मात-पितृ दिवस की शुभकामनायें
मात-पिता का संग मिले , -मात-पितृ दिवस की शुभकामनायें |
पुण्योदय उस जीव का जग में,मात-पिता का संग मिले ,
पुण्यभूमि वह गृह धरा पर ,जिसमे इनका संग मिले .
.............................................................................
मात-पिता ही सदा मनाएं ,संतानों के उत्सव को ,
पुण्योत्सव तो वही कहाए ,इनकी खुशियाँ संग मिलें .
.............................................................................
पुण्यार्थ संतानें करती ,अनगिन कर्म ज़माने में ,
आदर दें इच्छा को इनकी ,पुण्य सच्चा संग मिले .
............................................................................
पुण्यशील संतान वही है ,माने न जो बोझ इन्हें ,
कर्तव्य न प्रभु का वर है ,जिनको इनका संग मिले .
..........................................................................
श्रवण कुमार से तुलना मत कर ,राम न बनने की कोशिश ,
साधारण सी ख़ुशी ही दे दे ,पुलकित इनका संग मिले .
.................................................................................
मात-पिता जो देते हमको ,दे न सकेंगे कभी भी हम ,
थोडा दें एहसास साथ का ,पूरा इनका संग मिले .
..................................................................................
करे स्मरण आज ''शालिनी ''करे नमन इन चरणों में ,
धन्य तभी इस धरा पे जीवन ,हमको इनका संग मिले .
.........................................................................................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
सादर नमन-
आपकी रचना पढकर मुझे जानकारी हुई..
आभार