मुल्क से बढ़कर न खुद को समझें हम,
''मुख्तलिफ ख्यालात भले रखते हों ,मुल्क से बढ़कर न खुद को समझें हम,
बेहतरी हो जिसमे अवाम की अपनी ,ऐसे क़दमों को बेहतर समझें हम.
.........................................................................................................
है ये चाहत तरक्की की राहें आप और हम मिलके पार करें ,
जो सुकूँ साथ मिलके चलने में इस हकीक़त को ज़रा समझें हम .
................................................................................
कभी हम एक साथ रहते थे ,रहते हैं आज जुदा थोड़े से ,
अपनी आपस की गलतफहमी को थोड़ी जज़्बाती भूल समझें हम .
...........................................................................................
देखकर आंगन में खड़ी दीवारें आयेंगें तोड़ने हमें दुश्मन ,
ऐसे दुश्मन की गहरी चालों को अपने हक में कभी न समझें हम .
.................................................................................................
न कभी अपने हैं न अपने कभी हो सकते ,
पडोसी मुल्कों की फितरत को खुलके समझें हम .
..............................................................................................
कहे ये ''शालिनी'' मिल बैठ मसले सुलझा लें ,
अपने अपनों की मोहब्बत को अगर समझें हम .
.......................................................................
शालिनी कौशिक
[ कौशल ]
टिप्पणियाँ
: शम्भू -निशम्भु बध --भाग १
जो सुकूँ साथ मिलके चलने में इस हकीक़त को ज़रा समझें हम ...
बहुत खूब ... समझनी होगी ये हकीकत सब को ...