जय माता दी !
शीश नवायेंगें मैया को ;दर पर चलकर जायेंगे ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
...................................................................................................
लाल चुनरिया ओढ़ के मैया भक्तों पर मुस्काएंगी ,
हलवा पूरी भोग मिलेगा तो मेरे घर आएँगी ,
अपने घर पर रोज़ बुला मैया का दर्शन पाएंगे ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
....................................................................................................
सिंह सवारी करने वाली माँ की बात निराली है ,
कभी वो दुर्गा कभी भवानी कभी शारदा काली है ,
इन रूपों का ध्यान धरेंगे भय को दूर भगाएंगे ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
.....................................................................................................
माँ की महिमा गा -गाकर हम संकट दूर भगाते हैं ,
माँ की मूरत मन में धरकर सफल यहाँ हो पाते हैं ,
माँ को ही अपने जीवन में प्रेरक तत्व बनायेंगें ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
........................................................
हर बेटी में रूप है माँ का इसीलिए पूजे मिलकर ;
...................................................................................................
लाल चुनरिया ओढ़ के मैया भक्तों पर मुस्काएंगी ,
हलवा पूरी भोग मिलेगा तो मेरे घर आएँगी ,
अपने घर पर रोज़ बुला मैया का दर्शन पाएंगे ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
....................................................................................................
सिंह सवारी करने वाली माँ की बात निराली है ,
कभी वो दुर्गा कभी भवानी कभी शारदा काली है ,
इन रूपों का ध्यान धरेंगे भय को दूर भगाएंगे ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
.....................................................................................................
माँ की महिमा गा -गाकर हम संकट दूर भगाते हैं ,
माँ की मूरत मन में धरकर सफल यहाँ हो पाते हैं ,
माँ को ही अपने जीवन में प्रेरक तत्व बनायेंगें ,
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
........................................................
हर बेटी में रूप है माँ का इसीलिए पूजे मिलकर ;
सफल सभ्यता तभी हमारी बेटी रहेगी जब खिलकर ;
हम बेटी को जीवन देकर माँ का क़र्ज़ चुकायेंगे .
हम बेटी को जीवन देकर माँ का क़र्ज़ चुकायेंगे .
मैया तेरे आशीषों से खुशियाँ खुलकर पायेंगें .
जय माता दी !
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
--
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'