President - Works for bar association Kairana
Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji served the advocate's society through Bar Association Kairana for a very long time. Babuji was the President of Bar Association Kairana for the last time after winning the Bar Association Kairana elections in 2012.
After winning the 2012 elections, Babuji issued a press release explaining his plans for the Bar Association, in which he shared information about the positions through whom he contributed to the Bar Association Kairana from time to time.
Details of Babu Kaushal Prasad Advocate ji working on various posts of Bar Association Kairana as follows -
1 - Registered advocate from Uttar Pradesh Bar Council in 1969.
2- Secretary of Sports and Cultural Affairs in the year 1969-1970 in Kairana Bar Association.
3- Secretary of Bar Association Kairana from 1970 to 1978
4- President of Bar Association continuously from 1978 to 1999
5- After 1999, elected president for 2001, 2004, 2006 and 2012
स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने बहुत लम्बे समय तक बार एसोसिएशन कैराना के माध्यम से अधिवक्ता समाज की सेवा की. वर्ष 2012 के लिए बार एसोसिएशन कैराना के चुनावों में विजय प्राप्त कर बाबूजी अंतिम बार बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रहे. 2012 के चुनावों में जीत दर्ज करने पर बाबूजी ने बार एसोसिएशन के लिए अपनी योजनाएं बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें उनके द्वारा समय समय पर बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर रहने की जानकारी भी साझा की गई.
बार एसोसिएशन कैराना के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी का विवरण इस प्रकार है -
1 - उत्तर प्रदेश बार काउंसिल से सन 1969 में पंजीकृत अधिवक्ता.
2- बार एसोसिएशन कैराना में सन 1969-1970 में खेल व साँस्कृतिक कार्य मंत्री.
3- सन 1970 से 1978 तक बार एसोसिएशन कैराना के सचिव
4- सन 1978 से 1999 तक लगातार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
5- सन 1999 के बाद सन 2001, 2004, 2006 व 2012 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित
टिप्पणियाँ