रफ़्तार जिंदगी में सदा चलके पायेंगें.
लम्हे कभी फुर्सत के हमें मिल न पायेंगें,
रफ़्तार जिंदगी में सदा चलके पायेंगें.
बैठे अगर उदास कहीं टूट जायेंगें,
इस दिल में जोश भरके ही कुछ ढूंढ पायेंगें.
ये जिंदगी देती हमें कई राहें निरंतर ,
पाएंगे मंजिल इनपे गर हम बढ़ते जायेंगें.
न देखना मुड़कर कभी भूले से भी पीछे,
राहों के पत्थर रोकने को रोज़ आयेंगें .
बढ़ना है जिंदगी में अगर तुमको ''शालिनी''
ऐसे ख्याल दिल में तेरे खूब आयेंगे.
शालिनी कौशिक
[कौशल]
टिप्पणियाँ
सभी अशआर अच्छे हैं!
रफ़्तार जिंदगी में सदा चलके पायेंगें.
सच कहा आपने
बस हमें चलते रहना चाहिए कर्म पथ पर ....
सुंदर, प्रेरणादायक रचना !
Aisa hota hai zindagee me! Behad sundar rachana.
banana hai,"ERADO K KAHANI HA,ERADO KI JUBANI HA"VCHAROTTEJAK TACHANA HA
RECENT POST,,,इन्तजार,,,
मुसाफिर को तो हैं सिर्फ़ चलते जाना,
हसना हैं और हैं हसाना,
हर गमो को हंसकर है उठाना,
आँसुओ के सैलाब मे डूबकर भी हैं मुस्कुराना.....
रफ़्तार जिंदगी में सदा चलके पायेंगें.
हाँ वैसे भी ज़िन्दगी आगे की ओर है पीछे रुका हुआ पानी है व्यतीत है सोचते ही नहीं रहना है कर्म करते रहना है अहर्निस .बढ़िया रचना है जोश की उमंग की .
बढ़ना है जिंदगी में अगर तुमको ''शालिनी''
ऐसे ख्याल दिल में तेरे खूब आयेंगे.
ऐसे ख्याल दिल में तेरे खूब आयेंगे.
Keep thinking keep writing..