जन्मदिन दो प्रथम पूजनीयों का :हार्दिक शुभकामनायें
इस वर्ष १७ सितम्बर का दिन हर भारतीय के लिए विशेष महत्व रखता है धार्मिक रूप से भी और राजनीतिक रूप से भी.१७ सितम्बर को इस वर्ष गणेश चतुर्थी और देश की राजनीति को एक नया आयाम देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है .जिस तरह हर शुभ कार्य के पूर्व सभी के लिए हिन्दू धर्म में गणेश जी को मनाना अनिवार्य है और अपनी त्रुटियों को दूर करने के लिए उनका आह्वान किया जाना आवश्यक है वैसे ही आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए राजनीति में लोकतंत्र के महत्व को जानने के लिए नरेंद्र मोदी जी को स्मरण किया जाना एक ऐसा ही काम बन जायेगा क्योंकि अकेले दम पर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने न केवल विपक्ष के समूचे समूह को धूल चटा दी है बल्कि अपनी पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में बिठाया है और अपना ऐसा स्थान बनाया है कि उनके निर्णय के आगे उनकी पार्टी के किसी नेता की ऊँगली तक उठाने की हिम्मत ही नहीं है .ऐसे में उनका स्थान उनकी पार्टी और समूचे भारतीय लोकतंत्र के लिए भगवान गणेश के समान ही प्रथम पूजनीय हो गया है .इसलिए इस शुभावसर पर सभी को गणेश चतुर्थी और भारतीय लोकतंत्र के नवीन प्रथम पूजनीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें .
[कौशल ]
नरेन्द्र दामोदरदास मोदी (उच्चारण सहायता·सूचना, गुजराती: નરેંદ્ર દામોદરદાસ મોદી; जन्म: १७ सितम्बर १९५०) भारतके वर्तमान प्रधानमन्त्री हैं। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें २६ मई २०१४ को भारत के प्रधानमन्त्री पद की शपथ दिलायी।[2][3] वे स्वतन्त्र भारत के १५वें प्रधानमन्त्री हैं तथा इस पद पर आसीन होने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रथम व्यक्ति हैं।
उनके नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने २०१४ का लोकसभा चुनावलड़ा और २८२ सीटें जीतकर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।[4] एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृहराज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दोनों जगह से जीत दर्ज़ की।[5][6]
इससे पूर्व वे गुजरात राज्य के १४वें मुख्यमन्त्री रहे। उन्हें उनके काम के कारण गुजरात की जनता ने लगातार ४ बार (२००१ से २०१४ तक) मुख्यमन्त्री चुना। गुजरात विश्वविद्यालय सेराजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त नरेन्द्र मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं।।[7] माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वे सबसे ज्यादा फॉलोअर वाले भारतीय नेता हैं।[8] टाइम पत्रिका ने मोदी को पर्सन ऑफ़ द ईयर २०१३ के ४२ उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।[9]
अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेन्द्र मोदी एक राजनेता और कवि हैं। वे गुजराती भाषा के अलावा हिन्दी में भी देशप्रेम से ओतप्रोत कविताएँ लिखते हैं।[10][11]
शालिनी कौशिक[कौशल ]
टिप्पणियाँ