मतलब नहीं रहा..
हम तुमसे मिलने आयें हैं सब काम छोड़कर ,
तुम पर ही हमसे मिलने को वक़्त न हुआ.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
सुनना तो चाहते थे तुमसे बहुत कुछ मगर ,
तुमने ही हमसे अपने दिल का हाल न कहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
गायब तो तुम ही हो गए थे बीच राह में,
मिलने को तुमसे हमने कितनी बातों को सहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
सब कुछ गवां के हमने रखी दोस्ती कायम,
तुम कहते हो हमसे कभी मतलब नहीं रहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
तुम पर ही हमसे मिलने को वक़्त न हुआ.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
सुनना तो चाहते थे तुमसे बहुत कुछ मगर ,
तुमने ही हमसे अपने दिल का हाल न कहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
गायब तो तुम ही हो गए थे बीच राह में,
मिलने को तुमसे हमने कितनी बातों को सहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
सब कुछ गवां के हमने रखी दोस्ती कायम,
तुम कहते हो हमसे कभी मतलब नहीं रहा.
$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$
टिप्पणियाँ
तुम कहते हो हमसे कभी मतलब नहीं रहा.
वक्त के किसी पड़ाव पर लोग अक्सर ऐसा कह देते हैं ..................आपके प्रस्तुतीकरण का अंदाज निराला है ...बहुत सुंदर
हम तुमसे मिलने आये हैं सब काम छोड़कर
'तुम हो जो हमसे मिलने की फुर्सत नहीं हुई'
'ये' बस एक नमूनार्थ सुझाव जैसा है ! बहुत बेहतर लिखा है आपने !