जिंदगी की हैसियत मौत की दासी की है .



बात न ये दिल्लगी की ,न खलिश की है ,
जिंदगी की हैसियत मौत की दासी की है .



न कुछ लेकर आये हम ,न कुछ लेकर जायेंगें ,
फिर भी जमा खर्च में देह ज़ाया  की है .



पैदा किया किसी ने रहे साथ किसी के ,
रूहानी संबंधों की डोर हमसे बंधी है .



नाते नहीं होते हैं कभी पहले बाद में ,
खोया इन्हें तो रोने में आँखें तबाह की हैं.



मौत के मुहं में समाती रोज़ दुनिया देखते ,
सोचते इस पर फ़तेह  हमने हासिल की है .



जिंदगी गले लगा कर मौत से भागें सभी ,
मौके -बेमौके ''शालिनी''ने भी कोशिश ये की है .


शालिनी कौशिक
[कौशल ]



टिप्पणियाँ

Shikha Kaushik ने कहा…
bhavpoorn prastuti .aabhar
कौशिक जी, वैराग्य का सहज रूप दृष्टव्य है !
न कुछ लेकर आये हम ,न कुछ लेकर जायेंगें ,
फिर भी जमा खर्च में देह ज़ाया की है .


पैदा किया किसी ने रहे साथ किसी के ,
रूहानी संबंधों की डोर हमसे बंधी है .
--
यही सच है
डैश बोर्ड पर पाता हूँ आपकी रचना, अनुशरण कर ब्लॉग को
अनुशरण कर मेरे ब्लॉग को अनुभव करे मेरी अनुभूति को
latest post'वनफूल'
latest postअनुभूति : क्षणिकाएं
Bhola-Krishna ने कहा…
पूर्णतः सत्य अनुभूति ! सुंदर प्रस्तुति !
---------------------------
ये देह जनित रिश्ते दो दिन को जुड़े हैं हर आत्मा की डोर परमात्मा से जुडी है !!
---------------------------
आशीर्वाद -
अंकल आंटी
जीवन का निष्कर्ष वही है, सुन्दर रचना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना