आजकल की सास

आजकल की सास

आजकल की सास बहू को पार लगा देगी ,
बेटे की नैया की पतवार डुबा देगी .
*****************************************************
समधी बोला समधिन सुनले काम न आवे बिटिया को ,
समधिन बोले घर तो खुद ही खूब चला लेगी .
*************************************************************
समधिन बोले सुन लो समधी माल तो लूंगी खरा खरा ,
कमी अगर की लेशमात्र भी आग लगा देगी .
********************************************************
बेटा बोला घरवाली को साथ मैं अपने रखूँगा ,
देख ये तेवर पूरे घर को सिर पे उठा लेगी .
***********************************************************
रोटी दो ही मिलेंगी तुझको दाल मिलेगी चमचा भर ,
बस इतना दे सारे दिनभर नाच नचा लेगी .
********************************************************
बेटे की न बने बहू से रोटी गले से उतर रही ,
दोनों खुश दिख जाएँ अगर तकरार करा देगी .
*********************************************************
बहू अगर न करने वाली कमी गायेगी सारे में ,
करे अगर वो सास की खातिर नाक चढ़ा लेगी .
********************************************************
नाकाबिल हो तो सिर फोड़े काबिल हो तो सिर खाये ,
ऐसी बनी कि हर हालत में उसे चबा लेगी .
*******************************************************
कहे ''शालिनी ''सास शब्द में घमंड क्रोध यूँ भरा पड़ा ,
कितनी भी माँ कोशिश करले उसे दबा लेगी .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]

टिप्पणियाँ

बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज रविवार (10-11-2013) को सत्यमेव जयते’" (चर्चामंच : चर्चा अंक : 1425) पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
Ramakant Singh ने कहा…
aadhi haqikat aadha fasaana
कहे ''शालिनी ''सास शब्द में घमंड क्रोध यूँ भरा पड़ा ,
कितनी भी माँ कोशिश करले उसे दबा लेगी
बहुत सुन्दर |
नई पोस्ट काम अधुरा है
अजय कुमार झा ने कहा…
हा हा हा उफ़्फ़ ये सीरीयली सासें ....बहुत बढिया सन्नाट वर्णन किया आपने
annapurna ने कहा…
उत्तम रचना ।
मन के - मनके ने कहा…

परिस्थितियां बदल रहीं हैं.
मन के - मनके ने कहा…

परिस्थितियां बदल रहीं हैं.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली