हिम्मतें दुश्वारियों में दोस्त बन जाएँगी .
ज़िंदगी की मुश्किलें हर रोज़ आज़माएंगी ,
डरते-डरते गर जियेगा यूँ ही ज़ान जाएगी .
..................................................................
इस जहाँ में कोई तेरा साथ देगा ही नहीं ,
यूँ डरेगा ,परछाई भी साथ छोड़ जाएगी .
..............................................................
आये हैं तन्हा सभी जायेंगे तन्हा सभी ,
न समझ इस बार दुनिया तेरे साथ जाएगी .
..............................................................
गम नहीं अपने मुकाबिल दुश्मनों को देख ले ,
मंज़िलें यूँ हर कदम पर नित नयी मिल जाएँगी .
.................................................................
झेलकर हर बदजुबानी समझा रही ''शालिनी '',
हिम्मतें दुश्वारियों में दोस्त बन जाएँगी .
.....................................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
धन्यवाद
हिम्मतें दुश्वारियों में दोस्त बन जाएँगी .
..बहुत खूब!