नगरपालिका - 15.09.96

WORK FOR MUNICIPAL COUNCIL KANDHLA 

 Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji was the advocate of Municipal Council Kandhla continuously for 27 years and every employee of the municipality still praises the Babu ji's true service spirit to the municipality. Babuji never spared the negligence of any employee in the case of the municipality, who was legal representative (Parokaar) of the municipality in the court and was causing harm to the municipality in cases by knowingly apathy in his work.

 Dated 03 June 1996, Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to the President, Municipal Council, Kandhla and informed citing some cases - 

"....... in the above cases, no employee comes to represent on behalf of the municipality Kandhla. Mr.............. describes himself as the legal representative (Parokaar) of the cases. Doesn't appear in court or gives any information even after knowing the date. The role of Shri...… is suspicious in the cases. This may result in loss to the municipality in litigation.

 स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी 27 वर्षो तक लगातार नगरपालिका परिषद कांधला के अधिवक्ता रहे और नगरपालिका का एक-एक कर्मचारी आज भी बाबूजी की नगरपालिका की सच्ची सेवा भावना का आज भी गुणगान करता है. बाबूजी ने कभी भी नगरपालिका के केस में किसी भी उस कर्मचारी की लापरवाही को बख्शा नहीं, जो नगरपालिका का कोर्ट में पैरोकार हो और अपने कार्य में जानबूझकर उदासीनता बरत कर नगरपालिका को मुकदमों में हानि पहुंचा रहा हो। 

    दिनाँक 03 जून 1996 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, कांधला को एक पत्र लिख कर कुछ मुकदमों का हवाला देते हुए सूचित किया -

"....... उपरोक्त मुकदमों में नगरपालिका कांधला की ओर से कोई कर्मचारी पैरोकारी करने के लिए नहीं आता है। श्री...............अपने आपको मुकदमों का पैरोकार बताता है नियत तारीख का ज्ञान होने पर भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है और न ही कोई सूचना देता है. श्री....................... की भूमिका मुकदमों के बारे में अत्यंत संदिग्ध है तथा उसके पैरोकारी न करने से नगरपालिका को मुकदमों में हानि हो सकती है। "



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली