मासिक शुल्क वृद्धि हेतु आवेदन - 17.04.99

 मासिक शुल्क वृद्धि हेतु आवेदन - 17.04.99 

About Babu Kaushal Prasad Advocate Ji, whole Kandhla and Kairana knows that Babu Ji never gave more importance to money than to performing his duty. Whatever task came before him for discharging this sacred duty of justice, he kept his work above that and in this way he has served the municipality Kandhla for a long time.

On the monthly fee of only Rs.250/-, Babuji continued to defend  the cases of the municipality as an advocate , but due to the rising of unexpected inflation in the country and increasing the work of the municipality, Babuji gave an application to increase the monthly fee from Rs 250/ to Rs.1000/- per month on 17 April 1999 because Shamli and Kairana municipalities were also paying a fee of Rs.1000/- per month to their advocates. Considering this, on 26 April 1999, the Chairman/ by executive officer of Municipality Kandhla increased the monthly fee by Rs.250/- to Rs.500/- per month.

बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के विषय में पूरा कांधला - कैराना ये जानता है कि बाबू जी ने कभी भी रुपये - पैसे को अपने कर्तव्य पालन में अधिक महत्ता नहीं दी। जो कार्य भी न्याय के इस पुनीत कर्तव्य निर्वहन के लिए उनके समक्ष आया, उसमें उन्होंने अपने कार्य को ही ऊपर रखा और इसी राह में उन्होंने नगरपालिका कांधला की एक लम्बे समय तक सेवा की है। मात्र 250/-रुपये के मासिक शुल्क पर बाबूजी नगरपालिका के मुकदमों की पैरवी करते रहे, किन्तु देश में बढ़ती अप्रत्याशित महंगाई और नगरपालिका के कार्य बढ़ने पर बाबू जी ने मासिक शुल्क में वृद्धि कर 1000/-रुपये प्रतिमाह किए जाने के लिए 17 अप्रैल 1999 को आवेदन दिया क्योंकि शामली और कैराना की नगरपालिका भी अपने अधिवक्ताओं को 1000/-रुपये प्रतिमाह शुल्क अदा कर रही थी। जिस पर विचार करते हुए अध्यक्ष / द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका कांधला द्वारा 26 अप्रैल 1999 को मासिक शुल्क में 250/-रुपये की बढ़ोतरी करते हुए मासिक शुल्क 500/-रुपये प्रतिमाह किया गया। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना