पितृ दिवस -पुत्री शालिनी कौशिक की विनम्र श्रद्धांजलि पिता स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के चरणों में 💐



 Father is a relation on which both life and honor of a daughter depends. My father Babu Kaushal Prasad Advocate Ji has completely fulfilled both these criteria. My father was trying hard to get us higher education, but my father was never going to interfere in our hobbies and interests. Our mother used to take full responsibility of our education. Papa was familiar with the school and college teachers and clerk's office. If our teachers also needed legal help, they met papa and papa never let them go to Kairana court to get their work done, but didn't try to take illegal advantage of this introduction in relation to education or increase in marks.

 Not only our teachers but also the citizens of the area have been praising the kindness of Papa's nature without any hesitation . It was because of my father's kind nature that Saini Bahan ji  (the school had the same rules for calling the teachers as Didi and Behenji) who was a teacher in our Government Girls Inter College, unfortunately had lost her mental balance due to her family's contention. But even in such a state of mental stress, she had a sense of respect for my father. For example once she hit every girl on the head in the class due to raise the noise but left me, like this, it was happened to my younger sister who was studying in my own school.

 Smoking cigarettes was his hobby, it is no exaggeration to call him a chain smoker. Even in Kairana, almost all the advocates and Clarks (Munshi) , clients tell about his cigarette smoking and the days when papa stayed at home, he used to smoke cigarettes even while doing his work and even sitting empty. Papa's mind was focused only on his assigned tasks and for that he did not try to garner luxuries and opulence.

Being focused was the specialty of Papa's personality. What is happening around him ? Who's speaking what? There was no feeling of heat or cold when he involved in his work. Sitting in his office, he used to do the work that he had to do, there was not even a fan in his office  but we never saw him getting disturbed by the heat while working.

 He used to take out time for reading Hindustan Times in the morning and at bedtime and listening to news on All India Radio, watching news on Doordarshan. It could be said about him that he had strong  hold on the national and international issues. For example on May 21, 1991, at 10.20 pm, the program of film songs on Vividh Bharati stopped and the news reader only announced - 'the President of the All India Congress Committee........ , then Papa stopped himself from eating food and absolutely said that Rajiv Gandhi had been assassinated and further news reader was confirming his statement.

Late Shri Kaushal Prasad Advocate Ji used to support his clients on the basis of strong legal knowledge and skills, and in such a situation, if the client could not take advantage of it even after providing rights by law, then he did not take long time to get angry on him. We remember that  Papa got the status quo order in one of his case of agricultural land. His client's name was Raghuveer. Raghuveer could not take possession of his land even after status quo order , then father used to get very angry on him. But Raghuveer knew the reason for father's anger, so he never withdrew his case from him.

 Similarly, in our town Kandhla, there is a rickshaw driver named 'Lekin' . When he had a case related query of his own, he was afraid to talk to father directly ,then he talked to father through father's friend and client Dr. Rajkumar Jain ji. Another reason for the poor victims was that Papa used to fight the cases of the poor almost free of cost even without being appointed amicus curiae.

Deep study of the law is essential in civil matters as well as the original drafting of the suit is the soul of the case. One omission of drafting may affect the interests of the client. Papa's drafting was praised by many learned people. Self Dr Rajkumar Jain reached the Supreme Court after winning the case of vacating the shop from the tenant of his shop in the lower court (in which father was his advocate) .He also won in the Supreme Court and his lawyer Jain Sahab had given the full credit of this winning to the basic drafting which was prepared by Babu ji.

Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji did not back down from help whenever a fellow advocate had to come to take any legal advice , many junior advocates of the court have been giving him the status of father. Affectionate brother Shri Lalit Verma ji who had started  his job of Peshakar  in the court and currently working as Reader in the Hon'ble District Judge Court in Kairana addresses Babu ji as Papa even after seven years of the death of Babuji.

Babuji's beloved Arif Choudhary Advocate ji had told in a general conversation that he himself had seen senior  advocate Babu Omkar Swaroop Bhatnagar ji coming to Babu Kaushal Prasad Advocate ji and discussing with him on the legal issues .  Shri Sushil Chand Mittal Advocate ji who is just like younger brother of Babu ji, started legal practice in Kairana court first and then went to Delhi but whenever he had to need any legal advice, he used to come to Babuji only.

 When Babuji's childhood friend Sheikh Tahir Ali Advocate ji have a personal difficult task , Babuji took him to Delhi to meet senior BJP leader Murli Manohar Joshi ji's P.A. Jain sahib for his help. It would be said only the strength and greatness of Babuji's friendly relations that in 1989, when he became diabetic and due to diabetes he had severe pain and weakness in his legs , at the age of 50 he was forced to walk with a cane for a few days, then Shri Sushil Chand Mittal Advocate ji himself had pressed his  feets. On the other hand When the news of Papa's demise was informed by our uncle to Advocate Sheikh Tahir Ali ji, who was living in Aligarh in those days, he had come to Kandhla from Aligarh the very next day only to meet us.

 On mentioning the word friend, the names of Babu ji's best friend Late Shri Premchand Gupta ji, Shri Mahavir Singh Saini, Shri Sukhbir Singh Verma ji, Shri Arun Kumar Garg, Shri Hemendra Kumar Jain, Shri Jagat Prakash Agarwal ji naturally came to my mind and emerge in the brain. All of these have embodied Khalil Zibran's definition of friendship on the ground of reality - friendship is always a sweet responsibility, it is never an opportunity.

We got the pleasure of the company of Papa for a long time and in that we realized that as much attention of Papa was towards Kairana Kachari and Bar Association Kairana was not on any other side. In a way, the main purpose of life was maintained by Papa - to ensure high level of court system in Kairana, strengthen of Bar Association Kairana and respectable position of advocates in court.

 Papa's breath was probably stuck in Kairana Kachari because when on March 2, 2015, when we left home with Papa's dead body , then the normal road to Mukti Dham, which was in front of the municipality, was closed due to heavy rain and we had gone through the way to Kairana bus stand  from where Papa used to catch the Kairana bus.In other words it was Papa's last journey towards Kairana Kachari and it was also a coincidence that in those days, Papa, who was rarely going to the Kairana , had decided to go to the court with Dr. Hemendra Jain ji on March 12, 2015, and on March 12,  father's thirteenth ( the ceremony is held on the thirteenth day after the death being mourned) took place and Papa's Kairana advocates society was present here in Kandhla on Papa's thirteenth. 


Shalini Kaushik



पिता एक ऐसा सम्बन्ध, जिस पर एक बेटी की जिंदगी और सम्मान दोनों निर्भर करता है। मेरे पिता स्व. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी इन दोनों ही कसौटियों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं। हमें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत किन्तु हमारी रुचि अभिरुचि में कभी कोई दखल नहीं रखने वाले थे मेरे पापा। हमारी शिक्षा का पूरा दायित्व हमारी माता जी संभालती थी। स्कूल व महाविद्यालय के शिक्षक व क्लर्क ऑफिस से पापा का परिचय रहता था। हमारी शिक्षिकाओं को भी यदि कभी कानूनी सहायता की आवश्यकता हुई तो वे पापा से मिली और पापा ने उनका कार्य कराने के लिए उन्हें कभी कैराना कचहरी के चक्कर नहीं काटने दिए किन्तु कभी पठन- पाठन या अंक बढ़ोतरी के संबंध में इस परिचय का उन्होनें अवैध लाभ लेने का प्रयास नहीं किया। 


    पापा के स्वभाव की सहृदयता की न केवल हमारी शिक्षिकाएं बल्कि क्षेत्र के नागरिक मुक्त कंठ से प्रशंसा करते रहे हैं. ये पापा की सहृदयता का ही असर था कि हमारे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक " सैनी बहनजी" ( विद्यालय में शिक्षिकाओं को दीदी और बहनजी कहने का ही नियम था) जो अपने पारिवारिक विषाद के कारण मानसिक संतुलन खो चुकी थी किन्तु ऐसी मानसिक तनाव की स्थिति में भी पापा के प्रति सम्मान का भाव रखती थीं , ने एक बार क्लास की सभी छात्राओं को शोर मचाने पर खड़ा कर दिया और सभी के सिर पर स्केल मारा किन्तु मुझे छोड़ दिया, ऐसा ही, मेरे ही विद्यालय में पढ़ रही मेरी छोटी बहन के साथ हुआ।


     सिगरेट पीना उनका शौक था, उन्हें चेन स्मोकर कहा जाना भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है. कैराना में भी लगभग सभी अधिवक्ता और मुन्शी, मुवक्किल उनके सिगरेट पीने के बारे में बताते हैं और जिस दिन पापा घर पर रहते थे तब भी अपना काम करते हुए भी और खाली बैठे हुए भी सिगरेट पीते रहते थे. पापा का अपने निर्धारित कार्यों में ही दिमाग लगा रहता था और उसके लिए उन्होंने विलासितापूर्ण सुख ऐश्वर्य जुटाने की कोशिश नहीं की.

  एकाग्रचित्त होना पापा के व्यक्तित्व की विशिष्टता थी। अपने कार्य में संलग्न पापा को आसपास क्या घटित हो रहा? कौन क्या बोल रहा है? गर्मी, सर्दी किसी का कोई अहसास नहीं होता था। अपने ऑफिस में बैठकर जो कार्य करना होता था, वह करते थे, वहां पंखा तक नहीं लगा था किंतु हमने उन्हें काम करते समय कभी गर्मी से परेशान होते हुए नहीं देखा. 


प्रातः व सोने के समय हिन्दुस्तान टाईम्स पढ़ना और ऑल इंडिया रेडियो पर समाचार सुनना ,दूरदर्शन पर समाचार देखना इसके लिए वे समय निकाल ही लेते थे। यह उनकी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर पकड़ ही कही जाएगी कि 21 मई 1991 को रात दस बजकर बीस मिनट पर विविध भारती पर फिल्मी गानों का कार्यक्रम रुका और समाचार वाचक ने आल इन्डिया कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कहा तो पापा ने खाना खाते से खुद को रोककर एकदम कह दिया कि राजीव गांधी की हत्या हो गई है और आगे समाचार वाचक उनके कथन की पुष्टि कर रहा था. 


      स्व श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट जी अपने मुवक्किलों का साथ मजबूत कानूनी ज्ञान व कौशल के आधार पर देते थे और ऐसे में यदि कानून से अधिकार प्रदान कराने पर भी मुवक्किल उसका फायदा नहीं उठा पाता था तो उस पर गुस्सा होने में भी देर नहीं लगाते थे. हमें याद है कि पापा ने अपने एक मुवक्किल रघुवीर को खेती की जमीन के मुकदमे में स्टे दिला रखा था किंतु वह स्टे होते हुए भी अपनी जमीन पर क़ब्ज़ा नहीं ले पाता था तो पापा उस पर बहुत गुस्सा होते थे किंतु रघुवीर पापा के गुस्से का कारण जानता था इसलिए कभी भी उसने पापा से अपना मुकदमा वापस नहीं लिया. ऐसे ही, हमारे कस्बा कांधला में एक लेकिन नाम का रिक्शा चालक है. उसका अपना कोई मामला पड़ने पर उसने पापा से स्वयं बात करने से डरते हुए भी पापा के एक मित्र और मुवक्किल स्व डॉ राजकुमार जैन जी को बीच में रखकर पापा से ही अपने मुकदमे की बात की, पापा से ही अपने मुकदमे की बात किए जाने की गरीब पीड़ितों की एक और वज़ह भी थी कि पापा गरीबों के मुकदमे बगैर एमिकस क्यूरी नियुक्त हुए भी लगभग मुफ्त ही लड़ दिया करते थे.    


      कानून का गहरा अध्ययन तो दीवानी मामलों में आवश्यक है ही साथ ही वाद की मूल ड्राफ्टिंग मुकदमे की आत्मा होती है। ड्राफ्टिंग की एक चूक मुवक्किल के हितों को प्रभावित कर सकती है। पापा की ड्राफ्टिंग की प्रशंसा अनेक विद्वत जन द्वारा की गई। स्व डॉ राजकुमार जैन जी का अपनी दुकान के किरायेदार से दुकान खाली कराने का केस निचली अदालत में जीतने के बाद (जिसमें पापा उनके अधिवक्ता थे) सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट में भी उन्हें विजय प्राप्त हुई जिसका पूर्ण श्रेय सुप्रीम कोर्ट में उनके  अधिवक्ता  जैन साहब ने भी पापा द्वारा तैयार उनके केस की मूल ड्राफ़्टिंग को ही दी थी .

         

स्व. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी कभी भी किसी साथी अधिवक्ता को कोई भी कानूनी परामर्श लेना होता था तो उसकी मदद से पीछे नहीं हटते थे, कचहरी के बहुत से जूनियर अधिवक्ता उन्हें पिता का ही दर्जा देते रहे हैं और कचहरी में पेशकार की नौकरी से शुरुआत करने वाले और वर्तमान में माननीय जिला जज न्यायालय में रीडर पद पर कार्यरत स्नेही भ्राता ललित वर्मा जी बाबूजी की मृत्यु के सात साल बाद भी आज उन्हें पापा कहकर ही संबोधित करते हैं.

 बाबूजी के प्रिय आरिफ चौधरी एडवोकेट जी ने एक चर्चा के दौरान  बताया था कि उन्होंने स्वयं कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू ओंकार स्वरूप भटनागर जी को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के पास आकर उनसे कानूनी मुद्दे पर विचार विमर्श करते हुए देखा था. बाबूजी के अनुज समान श्री सुशील चंद मित्तल एडवोकेट जी पहले कैराना कोर्ट में ही प्रेक्टिस करते थे और फिर दिल्ली चले गए थे किंतु जब भी उन्हें कोई कानूनी सलाह लेनी होती थी तो वे बाबूजी के पास ही आते थे। 

बाबूजी के बचपन के दोस्त शेख ताहिर अली एडवोकेट जी का भी जब एक व्यक्तिगत कार्य कठिन हुआ तो बाबूजी उनकी मदद के लिए उन्हें दिल्ली वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी जी के पी ए जैन साहब के पास ले गए। यह बाबूजी के मित्र संबंधों की सशक्तता व श्रेष्ठता ही कही जाएगी कि जब 1989 में उन्हें डायबिटीज की बीमारी ने घेरा और पैरों के दर्द व कमजोरी के कारण कुछ दिन, मात्र 50 वर्ष की उम्र में बेंत लेकर चलने को मजबूर हुए तब श्री सुशील चंद मित्तल एडवोकेट जी ने स्वयं पापा के पैर दबाए थे। जब पापा की मृत्यु की सूचना हमारे चाचा जी द्वारा उन दिनों अलीगढ़ में रह रहे शेख ताहिर अली एडवोकेट जी को दी गई, तब वे अलीगढ़ से अगले ही दिन केवल हमसे मिलने के लिए ही कांधला आए थे.


मित्र शब्द का उल्लेख करते ही बाबू जी के परम मित्र स्व श्री प्रेमचन्द गुप्ता जी, श्री महावीर सिंह सैनी, श्री सुखबीर सिंह वर्मा जी,श्री अरूण कुमार गर्ग, श्री हेमेंद्र कुमार जैन, श्री जगत प्रकाश अग्रवाल जी के नाम स्वाभाविक रूप से मेरे मन व मस्तिष्क में उभर आते हैं। यह सभी मित्रता की खलील जिब्रान द्वारा दी गई परिभाषा को यथार्थ के धरातल पर साकार करते हैं - मित्रता सदैव एक मधुर जिम्मेदारी है, यह अवसर कभी नहीं है। 

     हमें पापा के सानिध्य का सुख एक  लम्बे समय तक प्राप्त हुआ और उसमें हमने यह अनुभव किया  कि पापा का जितना ध्यान कैराना कचहरी और बार एसोसिएशन कैराना की ओर था, इतना किसी ओर नहीं था. एक तरह से जीवन का मुख्य उद्देश्य पापा ने यही बना रखा था - कैराना में अदालतों की उच्च स्तरीय व्यवस्था, बार एसोसिएशन कैराना की मजबूती और अधिवक्ताओं के कोर्ट में सम्मानित स्थिति सुनिश्चित करना। 

 पापा की सांसे शायद कैराना में ही अटकी रहती थी क्योंकि जब 2 मार्च 2015 को हम पापा की अर्थी लेकर घर से चले तब मुक्ति धाम जाने का जो सामान्य मार्ग नगरपालिका के आगे था, वहां तेज बारिश के कारण रास्ता बंद था और हमें पापा की अर्थी लेकर कैराना बस अड्डे तक जाना पड़ा जहां से पापा कैराना की बस पकड़ते थे। दूसरे शब्दों में यह पापा की कैराना कचहरी की ओर अंतिम यात्रा थी और यह भी एक संयोग ही था कि  उन दिनों कचहरी कम जा रहे पापा ने डॉ हेमेंद्र जैन जी के साथ 12 मार्च 2015 को कचहरी जाना तय किया था और  12 मार्च को ही पापा की तेरहवीं हुई तथा पापा की कचहरी पापा की तेरहवीं में यहां कांधला में उपस्थित थीं।

शालिनी कौशिक

टिप्पणियाँ

Admin ने कहा…
बाबू कौशल प्रसाद जी का व्यक्तित्व वाकई अनूठा था! उन्होंने न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक की मदद की, बल्कि न्यायालय में गरीबों के लिए भी लड़ते रहे। एक बात जो मुझे सबसे ज़्यादा छू गई वो ये कि बाबू कौशल प्रसाद जी ने कभी भी अपने कानूनी ज्ञान का गलत फायदा नहीं उठाया। आज के समय में जहाँ लोग छोटे-छोटे कामों में भी जुगाड़ लगाते हैं, वहाँ उनका ये सिद्धांत वाला जीवन वाकई बहुत बड़ा संदेश देता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''

न छोड़ते हैं साथ कभी सच्चे मददगार.