Other works for court

Other works for court 

  It was not the end of the work after to establish the courts at Kairana. President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji had a lot of work for the courts, for the interests of the advocates or litigants. Bringing court is a different task and keeping it running smoothly is a different thing. Babuji fulfilled the responsibility of being President of Bar Association Kairana completely.

 The Court of Civil Judge (C.D.) in Kairana was brought by Babuji with his selfless efforts and under his leadership along with the associate members of the organized Bar Association Kairana. On 4 January 1993, the Civil Judge was established in Kairana. Shri Indreesh Goyal ji was appointed in the vacant Civil Judge (C.D.) court from 17th February 1999, but soon the court was running vacant due to his transfer to Bijnor.

Due to promotion of Shri VK Tyagi ji to the post of Additional District Judge, Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter on 3rd July 1999 in the name of Honorable District Judge Muzaffarnagar in which he said -

 "After the promotion of Shri VK Tyagi to the post of Additional District Judge, no other officer has been appointed on the post of the distinct authority for the dispose of the claims of section 21 of the Uttar Pradesh Act 13 year 72, no competent officer has been appointed on the said post. It is necessary to have an immediate appointment, so that the pending cases can be disposed .

ऐसा नहीं है कि कैराना में कोर्ट ले आने के बाद अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को पुनः कोर्ट के लिए, अधिवक्ताओं या फिर वादकारियों के हितों को लेकर कोई अन्य कार्य शेष न रहे हों। कोर्ट लाना अलग कार्य होता है और उसे सुचारू रूप से कार्यान्वित रखना अलग। बाबूजी ने अपने अध्यक्ष बार एसोसिएशन होने के दायित्व को बखूबी निभाया । 

      कैराना में सिविल जज (सी. डी.) का न्यायालय बाबूजी अपने निस्वार्थ प्रयासों व उनके नेतृत्व में संगठित बार एसोसिएशन कैराना के सहयोगी सदस्यों के साथ मिलकर ले आए थे। 4 जनवरी 1993 को कैराना में सिविल जजी की स्थापना हो गई थी. दिनाँक 17 फरवरी 1999 से रिक्त सिविल जज (सी. डी.) के न्यायालय में श्री इंद्रीश गोयल जी की नियुक्ति हुई किन्तु जल्द ही उनका स्थानांतरण बिजनौर होने से कोर्ट खाली चल रही थी. श्री वी के त्यागी जी की अपर जिला जज पद पर पदोन्नति होने के कारण बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने दिनाँक 3 जुलाई 1999 को माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर के नाम पत्र लिखा जिसमें कहा -

" श्री वी के त्यागी की अपर जिला जज पद पर पदोन्नति के बाद उत्तर प्रदेश अधिनियम 13 सन 72 की धारा 21 के वादों के निस्तारण के लिए किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति नियत प्राधिकारी के पद पर नहीं हुई है, उक्त पद पर किसी सक्षम अधिकारी की तत्काल नियुक्ति होना आवश्यक है, जिससे विचाराधीन वादों का निस्तारण हो सके. "



   Administrative Judge Hon'ble Justice Shri Ajay Kumar Yog ji  was one of the dear friends of Babu Kaushal Prasad Advocate ji, but we did not receive any letter from Babuji's collection  in which Babuji requested him about his personal work. We received only those letters in which Babuji used to write to Hon'ble Justice only for the work related to some court in Kairana.

 Presented letter is in the handwriting of Babuji which had been written by Babu ji to Hon'ble Justice on 16.05.2002.

प्रशासनिक न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार योग जी बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के प्रिय मित्रों में से थे किंतु बाबू जी व उनके पारस्परिक वार्तालाप के कोई भी पत्र हमें बाबूजी के संग्रह से ऐसे पत्र प्राप्त नहीं होते हैं जिनमें बाबूजी ने किसी निजी कार्य के लिए उन्हें पत्र लिखा हो। हमें केवल वे ही पत्र प्राप्त होते हैं जिनमें बाबूजी माननीय न्यायमूर्ति से कैराना में किसी न किसी न्यायालय से संबद्ध कार्य के लिए ही लिखते थे. प्रस्तुत पत्र बाबूजी के ही हस्तलेख में है जो उन्होंने माननीय न्यायमूर्ति को 16.05.2002 को लिखा था।


 


     President of Bar Association Kairana Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji had friendly relations with the area's influential leader, Deputy Leader of BJP Legislature Party Uttar Pradesh, MLA, former Minister and eminent Advocate Late Babu Hukum Singh ji and this relation was since then when Babu Hukum Singh ji was practiced as an advocate in Muzaffarnagar. But as Babu Kaushal Prasad Advocate ji had a vision of getting the work done for the Bar Association Kairana and the Court without taking personal benefit towards all the relations, here also Babuji did the same and repeatedly requested to Late Babu Hukum Singh ji,With his cooperation Babu Kaushal Prasad Advocate ji was successful in fulfillment the requirements related to the courts located in Kairana  in a systematic way and made the Bar Association Kairana a strong and capable organization.

It could be said without any hesitation that it is the greatness of Babu Hukum Singh ji that he also fully cooperated with Babuji in the progress of Kairana Kachari and Bar Association Kairana. In view of this great cooperation of Late Babu Hukum singh ji, he was felicitated by the president Babu Kaushal Prasad Advocate ji on behalf of Bar Association Kairana on 1st May 2006 and as the Bar Association  was always in babu ji's heart ; he himself prepared this letter of felicitation  for Babu Hukum Singh ji without any paper study -

" You are a skilled politician as well as a learned jurist. The building for the proposed Additional District and Sessions Court in Kairana premises has been  available only because of you . In November 2001, two fast track courts have been established in Kairana Kachari . The people of this area are getting quick, easy and cheap Justice due to your efforts .

 In the year 2004, the library of Bar Association Kairana could be built only because of your grace and financial support. Bar Association Kairana expresses its gratitude to you again and again for your above works. The proposal to establish a regular Additional District and Sessions Court in Kairana is under consideration of the Government of Uttar Pradesh for the last 6 years. Bar Association Kairana expects your constructive cooperation for the speedy establishment of this court.

 Lastly, the Bar Association Kairana wishes that may you live long and the pace of development in Kairana Assembly Constituency continues uninterrupted under your leadership. "


 अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के क्षेत्र के प्रभावशाली नेता, उपनेता भाजपा विधान मंडल दल उत्तर प्रदेश, विधायक, पूर्व मंत्री और एडवोकेट स्व बाबू हुकुम सिंह जी से मित्रवत संबंध थे और ये संबंध तबसे थे जब बाबू हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर में एक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस किया करते थे, किन्तु जैसा कि बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी का सभी सम्बन्धों के प्रति निजी लाभ न लेकर बार एसोसिएशन कैराना और कचहरी के लिए ही कार्य कराने का नजरिया रहा, यहां भी बाबूजी ने वही किया और बार बार स्व बाबू हुकुम सिंह जी से अनुरोध कर, उनके सहयोग से कैराना स्थित न्यायालयों से संबंधित आवश्यकताओं को पूर्ण कर एक व्यवस्थित रूप प्रदान किया व बार एसोसिएशन कैराना को एक सशक्त व सक्षम संगठन बनाया और ये बाबू हुकुम सिंह जी की भी महानता कही जाएगी कि उन्होंने भी कैराना कचहरी और बार एसोसिएशन कैराना की उन्नति में बाबूजी का बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। स्व बाबू हुकुम सिंह जी के इसी महान सहयोग के मद्देनजर अध्यक्ष बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी द्वारा बार एसोसिएशन कैराना की ओर से 1 मई 2006 को उनका अभिनन्दन किया गया और जैसे कि बाबूजी के हृदय में बार एसोसिएशन बसी हुई थी उन्होंने स्वयं बिना कागजों की पड़ताल किए ये अभिनन्दन पत्र बाबू हुकुम सिंह जी के लिए तैयार किया -

" आप कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ कुशल कानूनविद हैं। कैराना कचहरी में प्रस्तावित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए भवन आपकी कृपा से उपलब्ध हो सका है। नवंबर 2001 में दो फास्ट ट्रैक कोर्ट की कैराना कचहरी में स्थापना आपके प्रयासों द्वारा हो सकी है जिससे इस क्षेत्र की जनता को शीघ्र, सुलभ एवं सस्ता न्याय प्राप्त हो रहा है. वर्ष 2004 में बार एसोसिएशन कैराना के पुस्तकालय का निर्माण आपकी कृपा एवं आर्थिक सहयोग के कारण ही हो सका है। बार एसोसिएशन कैराना आपके उपरोक्त कार्यों के प्रति आपका बार बार आभार व्यक्त करती है। 

       कैराना में नियमित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना का प्रस्ताव गत 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश शासन के विचाराधीन है। इस न्यायालय की शीघ्र स्थापना के लिए बार एसोसिएशन कैराना आपके रचनात्मक सहयोग की आपसे अपेक्षा करती है। 

    अंत में, बार एसोसिएशन कैराना कामना करती है कि आप चिरायु हों तथा आपके नेतृत्व में कैराना विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति निरंतर जारी रहे। "


 On 01.12.2006, President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji presented a memorandum to the  Hon'ble Justice Shri S. K. Singh, the Administrative Judge, High Court Allahabad, in which there were the demands - 

* To link the Thana Bhawan and  Babri police stations to the Court of the Additional Chief Judicial Magistrate Kairana. 

* The demand for paint and repair in the court buildings.

 *The demand for installation of photo state machines in the copying department. 

 * The demand of the establishment of separate public toilets for men and women  litigants.

दिनाँक 01.12.2006 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने माननीय न्यायमूर्ति श्री एस. के. सिंह प्रशासनिक न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की सेवा में ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें थाना थानाभवन व थाना बाबरी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय से संबद्ध करने की मांग, न्यायालय भवनों में पुताई और मरम्मत की मांग, नकल विभाग में फोटो स्टेट मशीन लगाने की मांग और वादकारियों मे पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग सार्वजनिक शौचालय स्थापित कराए जाने की मांग की.








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली