Works for kandhla and digree collage kandhla

1-Babu Kaushal Prasad Advocate ji was not only a great advocate but also a conscious consumer. The work of supplying gas in Kandhla started in the year 1988, before that Mrs. Bina Kaushik, the wife of Babu Kaushal Prasad Advocate, had brought ISI mark stove from her maternal home in Bareilly and the gas cylinder used to come from Meerut.

When Super Gas Service started working in Kandhla, he made it a rule that the stove should also be taken from Super Gas Service, then Babuji as

Wrote a letter to Mr. Ashok Suri, Deputy Manager, LPG Sales, Hindustan Petroleum Corporation Limited, New Delhi dated 02 April 1988  "Regarding the release of LPG connection by Super Gas Service Kandhala (Muzaffarnagar), in which he said -

" *- That the following signatory contacted your agent Ratan Singh Nirwal on 25.03.88, then he said that if you have a stove, it will be inspected.

*- This is to draw your attention to your letter dated 07.07.1987, through which you have informed Mr. Niranjan Swaroop Agrawal, Citizen of Kandhla that as per the policy of the Corporation, LPG consumers are free to buy stove from anywhere. The stove of the applicant is of ISI mark. ,

After this letter of Babu Kaushal Prasad Advocate Ji, the investigation of the stove of Babu Ji was made by Deputy Manager Ashok Suri and then this compulsion being imposed by Super Gas Service Kandhla was also stopped.

 Babuji, who was the co-editor of Kandhla Gazette at that time and Mr Arun Kumar Garg, son of Mr Dharam Prakash ji (the editor of Kandhla Gazette) consulted each other and By publishing in Kandhla Gazette the letter coming from Hindustan Petroleum Corporation Limited as it was,  through this gave detailed information to the people of Kandhla about buying the stove from anywhere.


 बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी न केवल एक श्रेष्ठ अधिवक्ता थे बल्कि एक जागरूक उपभोक्ता भी थे। कांधला में गैस की आपूर्ति का कार्य वर्ष 1988 में आरंभ हुआ, उससे पूर्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की धर्मपत्नी श्रीमती बीना कौशिक एडवोकेट जी अपने मायके बरेली से आईएसआई मार्क का चूल्हा ले आई थी और गैस सिलेंडर मेरठ से आया करता था। कांधला में जब सुपर गैस सर्विस ने कार्य करना आरंभ किया, तो उसने यह नियम बना दिया कि चूल्हा भी सुपर गैस सर्विस से ही लेना होगा, तब बाबूजी ने श्री अशोक सूरी, उप प्रबन्धक, एल पी जी बिक्री, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम " सुपर गैस सर्विस कांधला (मुजफ्फरनगर) द्वारा एल पी जी कनेक्शन रिलीज करने के सम्बन्ध में" दिनाँक 02 अप्रैल 1988 को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा -

" *- यह कि निम्न हस्ताक्षर कर्ता ने आपके एजेंट रत्न सिंह निर्वाल से दिनाँक 25.03.88 को सम्पर्क किया तो उसने कहा कि यदि आपके पास चूल्हा है तो उसका निरीक्षण कराया जाएगा। 

*- यह कि आपका ध्यान आपके पत्र दिनाँक 07.07.1987 की ओर आकर्षित किया जाता है जिसके द्वारा आपने कांधला के एक नागरिक श्री निरंजन स्वरुप अग्रवाल को सूचित किया था कि कार्पोरेशन की नीति के अनुसार एल पी जी उपभोक्ता कहीं से भी चूल्हा खरीदने के लिए स्वतंत्र है । प्रार्थी के पास चूल्हा आईएसआई मार्क का है। "

        बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के इस पत्र के बाद बाबूजी के चूल्हे की उप प्रबन्धक अशोक सूरी द्वारा जांच करायी गयी और फिर सुपर गैस सर्विस कांधला द्वारा लगाई जा रही इस बाध्यता पर भी रोक लगी. इस धांधली और धक्केशाही का शिकार कांधला के अन्य नागरिक न हों, इसके लिए बाबूजी, जो कि उस समय कांधला गजट के सह सम्पादक हुआ करते थे और कांधला गजट के सम्पादक श्री धर्म प्रकाश जी के पुत्र अरुण कुमार गर्ग जी ने विचार विमर्श कर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड से आए हुए पत्र को ज्यों का त्यों प्रकाशित कर कांधला की जनता को भी चूल्हा कहीं से भी खरीदने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 



2-  Late Shri Kaushal Prasad Advocate Ji was appointed advocate of Kandhla Municipality by SDM Kairana in the year 1988 and here also he showed his loyalty and honesty. 

 But in spite of this, he also had to be a victim of the apathy in performing थे az duty by the municipality and so that Babuji keeping in mind to save the health of  his own family and the residents of the locality from the garbage was dumpling regularly outside his residence, he had sent a notice for appropriate action to the Executive Officer, Nagar Palika Parishad, Kandhla, dated on 13.06.1997, in which he wrote -

 "In this regard, I would like to draw your attention to a decision given by the Supreme Court against Ratlam: Madhya Pradesh Municipality in 1980. In which the court ruled that the  Municipality is involved in dispute  also fully responsible for the cleanliness. And under Section 133 Criminal Procedure Code filed against Ratlam Municipality, in the case of non-compliance of the order of the Court by the Municipality, under Section 188 of the Code of Criminal Procedure, the Executive Officer, Sanitation Inspector was punished with fine.

स्व श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट जी वर्ष 1988 से कांधला नगर पालिका परिषद के एस डी एम कैराना द्वारा नियुक्त अधिवक्ता थे और यहां भी उन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी का परिचय दिया किन्तु इसके बावजूद नगर पालिका द्वारा अपने कर्तव्य पालन में उदासीनता का उन्हें भी शिकार होना पड़ा और इसलिए बाबूजी को अपने आवास के बाहर पड़ती गंदगी के लिए स्वयं को और मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद कांधला को दिनाँक 13.06.1997 को कार्यवाही हेतु नोटिस देना पड़ा, जिसमें उन्होंने लिखा -

   "इस सम्बन्ध में मैं आपका ध्यान उच्चतम न्यायालय द्वारा 1980 में रतलाम : मध्य प्रदेश : नगर पालिका के विरुद्ध दिए गए एक निर्णय की ओर दिलाना चाहता हूं. जिसमें न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि विवादिया नगर पालिका भी सफाई के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी है तथा रतलाम नगरपालिका के विरुद्ध दायर धारा 133 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत वाद मे नगरपालिका द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक को अर्थ दंड से दण्डित किया था। " 






3-  In connection with the establishment of Civil Judge Court in Kairana, President of Bar Association, Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji had presented a memorandum on behalf of Bar Association Kairana, in view of the interests of the residents of Kandhla, to the Hon'ble Shri Hukum Singh Ji, (Minister of State, Parliamentary Affairs, Food Processing and Animal Husbandry & Dairying Department, Government of Uttar Pradesh). The memorandum was as follows - 

"  The matter of setting up the Court of Civil Judge in Kairana is currently under active consideration before the Government of Uttar Pradesh in the Hon'ble High Court of Allahabad, but it has been learned from reliable sources that the jurisdiction of Munsifi Kairana could be limited only to the area of Tehsil Kairana in spite of  the jurisdiction of Tehsil Kairana and Pargana Kandhla, such a decision is completely against the interests of the litigants of Pargana Kandhla,

Such a decision is completely against the interests of the litigants of Pargana Kandhla, the actual situation is that Kairana is very close to the Kandhala area and the entire Kandhla area from Kairana is within 5 K.M to 20 K.M. of Pargana Kandhla. For the last about 100 years, Pargana Kandhla is associated with Munsifi Kairana and there is open injustice to the litigants of Pargana Kandhla by not keeping Pargana Kandhla in the jurisdiction of Civil Judge Kairana.

कैराना में सिविल जजी की स्थापना के सम्बन्ध में अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी द्वारा कांधला वासियों के हितों को देखते हुए माननीय श्री हुकुम सिंह जी, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, खाद्य आपूर्ति एवं पशुधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के नाम बार संघ कैराना की ओर से यह ज्ञापन दिया गया -

" कैराना में सिविल जज का न्यायालय स्थापित करने का मामला इस समय माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश शासन के समक्ष सक्रिय रूप से विचाराधीन है, परंतु विश्वस्त सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि मुंसिफी कैराना के न्याय क्षेत्र तहसील कैराना व परगना कांधला के स्थान पर केवल तहसील कैराना के क्षेत्र तक सिविल जजी का न्याय क्षेत्र सीमित किया जा सकता है, ऐसा निर्णय परगना कांधला के वादकारियों के हितों के बिल्कुल विरुद्ध है, वास्तविक स्थिति यह है कि कैराना कांधला क्षेत्र के बिल्कुल समीप है तथा कैराना से पूरा कांधला क्षेत्र परगना कांधला की दूरी 5 किलोमीटर से 20 किलोमीटर के अंतर्गत आती है. गत लगभग 100 वर्षों से परगना कांधला मुंसिफी कैराना से संबद्ध है तथा परगना कांधला को सिविल जजी कैराना के न्याय क्षेत्र में न रखने से परगना कांधला के वादकारियों के साथ खुला अन्याय है. "

 4-  It was known to us from the childhood that our father Late Shri Kaushal Prasad Advocate, was associated with Government Women's Degree College, Kandhla as a vigilant citizen and legal counsel, but how has he worked? There was no information about this because he had the practice of performing duty in a calm manner . In November 2020, Late Shri Premchand Gupta ji (who was a dear friend of our father) came to the house.

And then he told that there were 23 cases going on for the degree college Kandhla which was being advocated by Babu Kaushal Prasad and he did not charge any fee for it and this was when the financial basis of Babuji's life was only the fees of the cases. Masterji told that Babu Kaushal Prasad Advocate, Tahir Ali Advocate and I used to go to Muzaffarnagar for prosecution.
 The first major issue regarding the construction of the building of Government Women's Degree College, Kandhla was land acquisition, first of all, Babuji wrote a letter to the Honorable Chief Minister of Uttar Pradesh, Lucknow in October 1984 and got the citizens of Kandhla to sign it. in which he wrote -

* That the Government Women's Degree College was established by the Education Department of Uttar Pradesh Government in the year 1979 in  Kandhla town .......

 * That for the construction of the building in the said college, the land situated in the east direction of Hindu Inter College was approved by the employees of Revenue Department......

 *... the said land is not suitable in any way in place of the proposed land and it is far away from the town. It is not socially appropriate and safe for girl students to come there.

* Keeping in view the future of the girl students, only the previously proposed land near the city is in public interest.

4- यह तो हमें आरंभ से पता था कि हमारे पिता जी स्व श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला से सजग नागरिक व कानूनी परामर्शदाता के रूप में जुड़े रहे किन्तु कैसे कार्य किए हैं ? इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि उन्हें शांत भाव से कर्तव्य पालन का अभ्यास था . नवंबर 2020 में स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी (जो पिताजी के परम प्रिय मित्र थे) घर पर आए और तब उन्होंने बताया कि डिग्री कॉलिज कांधला के लिए 23 मुकदमे चल रहे थे जिनकी पैरवी बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट कर रहे थे और उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली और यह तब था जब बाबूजी के जीवन का आर्थिक आधार मात्र मुकदमों की फीस थी. मास्टरजी ने बताया कि मुकदमों की पैरवी के लिए बाबू कौशल, ताहिर अली और मैं तीनों मुजफ्फरनगर जाया करते थे.
   राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला के भवन निर्माण के सम्बन्ध में सर्वप्रथम बड़ा मुद्दा भूमि अधिग्रहण था, बाबूजी ने सबसे पहले इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नाम अक्टूबर 1984 पत्र लिख कर कांधला के नागरिकों से उस पर हस्ताक्षर कराए. जिसमें उन्होंने लिखा -
* यह कि कस्बा कांधला में वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना की गई थी....... 
* यह कि उक्त विद्यालय में भवन निर्माण के लिए हिन्दू इंटर कॉलेज के पूर्व दिशा में स्थित भूमि राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वीकृत की गई थी...... 
*... उक्त भूमि प्रस्तावित भूमि के स्थान पर किसी भी प्रकार से उचित नहीं है तथा कस्बे से बहुत दूरी पर है. वहां छात्राओं का आना जाना सामाजिक दृष्टि से उचित व् सुरक्षित नहीं है....
* छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शहर के समीप पूर्व प्रस्तावित भूमि ही जनहित में है.

5- On 1st April 1986, Hon'ble Director of Education, Higher Education, Uttar Pradesh Dr. Satish Chandra Gupta wrote a letter to Babu Kaushal Prasad Advocate Ji and expressed his happiness on receiving the information from the letter 25.3.86 sent by Babu Kaushal Prasad Advocate that Government Women's Degree College, Kandhla had received 50 Bigha land and also assured him that - 

"In the next two months, I myself will try to meet the honorable Chief Minister, who is also the Finance Minister, that some additional outlay should be earmarked for the higher education department for the construction of the building."

 दिनाँक 1 अप्रैल 1986 को माननीय शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश डॉ सतीश चंद्र गुप्त जी बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को पत्र लिखते हैं और उनके 25.3.86 को लिखे पत्र द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला को 50 बीघा भूमि मिलने पर हर्ष जताते हैं और आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही उन्हें आश्वासन देते हैं कि - 

" आगामी दो माह में मैं स्वयं माननीय मुख्य मंत्री से जो कि वित्त मंत्री भी हैं मिलकर प्रयास करूँगा कि भवन निर्माण हेतु उच्च शिक्षा विभाग को कुछ अतिरिक्त परिव्यय निर्धारित कर दिया जाए."





6- On 25 August 1986, Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to the Director, Directorate of Higher Education, Allahabad, Dr. Satish Chandra Gupta ji, in which he told him that there was no progress in the construction of the school building, as well as making a humble request to him. That -

 "You should kindly contact Mr. Hukum Singh (Minister of State, Parliamentary Affairs, Animal Husbandry Development and Food and Processing Department , Government of Uttar Pradesh) about laying the foundation stone of the building soon, because he has been very helpful in fulfilling the needs of the Degree College .

 I had a conversation with the Hon'ble minister Sir on August 15, then he had said that you should contact him in Lucknow. Now the session of the Vidhan Sabha is also going to start from August 26 and the Hon'ble minister Sir can meet you conveniently in Lucknow. Due to non-availability of boundary wall of the school land, the land is being misused. Therefore, you should contact the Hon'ble Minister Sir about to lay the foundation stone of the building - because only on your request he can be agree to look lay the foundation stone of the building.

Hope you will work in this matter soon so that the construction work can be started soon. ,

 दिनाँक 25 अगस्त 1986 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने निदेशक, उच्च शिक्षा, निदेशालय, इलाहाबाद डॉ सतीश चंद्र गुप्ता जी के नाम एक पत्र लिखा जिसमें उनसे विद्यालय भवन निर्माण में कोई प्रगति न होने की बात कही, साथ ही उनसे विनम्र निवेदन कर कहा कि -

" आप शीघ्र ही भवन का शिलान्यास कराने के बारे में श्री हुकुम सिंह, राज्य मंत्री संसदीय कार्य, पशुधन विकास व खाद्य एवं आपूर्ति उत्तर प्रदेश शासन से संपर्क करने की कृपा करें, क्योंकि विद्यालय की आवश्यक सहायता कराने में उनका पर्याप्त सहयोग रहा है. मैंने मंत्री जी से गत 15 अगस्त को बातचीत की थी, तब उन्होंने कहा था कि आप उनसे लखनऊ सम्पर्क कर लें. अब विधानसभा का सत्र भी 26 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहा है और मंत्री जी लखनऊ में आपको सुविधा पूर्वक मिल सकते हैं. विद्यालय की भूमि की चारदीवारी के न होने से, भूमि का दुरुपयोग हो रहा है. अतः आप मंत्री जी से भवन के शिलान्यास कराने के बारे में सम्पर्क करें - क्योंकि आपके निवेदन पर ही भवन के शिलान्यास के लिए सहमत हो सकते हैं.

   आशा है कि आप शीघ्र ही इस मामले में कार्य करेंगे जिससे भवन निर्माण कार्य का शीघ्र श्रीगणेश हो सके। "

 


7- On 26 August 1986, Babu Kaushal Prasad Advocate ji sent a letter to the District Magistrate Muzaffarnagar with the signatures of himself and former Chairman of Kandhla Municipality Babu Saeed Ahmed Saheb and Shri Premchand Gupta, Senior lecturer of Economics of Hindu Inter College, in which he Wrote that -

"We, the following signatories, appeal to you through this application that in relation to the construction work of the Government Women's College in Kandhla, you should try your level best and take necessary action regarding starting the construction work of the said Degree College

Mr. Hukum Singh (Minister of State Parliamentary Affairs, Animal Husbandry and Dairying Development, Food and Processing) has contributed a lot in providing land and other assistance to this Degree College . Therefore, it would be appropriate that the foundation stone of the school building should be laid by Shri Hukum Singh Ji and the construction work of the building would be begin by the Grace of God Shri Ganesh . 

 Hope you will take immediate action in this regard . 

 दिनाँक 26 अगस्त 1986 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने स्वयं और कांधला नगर पालिका के भूत पूर्व चेयरमैन बाबू सईद अहमद साहब और हिन्दू इंटर कॉलेज के अर्थशास्त्र विषय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रेमचंद गुप्ता जी के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के नाम भेजा, जिसमें लिखा कि -

" हम निम्न हस्ताक्षर कर्ता आपसे इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपील करते हैं कि कांधला में राजकीय महिला महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य के सम्बन्ध में आप अपने स्तर से प्रयत्न करके उक्त विद्यालय का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें. इस विद्यालय को भूमि प्रदान कराने व अन्य सहायता कराने में श्री हुकुम सिंह, राज्य मंत्री संसदीय कार्य, पशुधन विकास, खाद्य एवं आपूर्ति का बहुत योगदान रहा है. अतः यह उचित ही होगा कि विद्यालय के भवन का शिलान्यास श्री हुकुम सिंह जी द्वारा कराया जाकर, भवन निर्माण कार्य का श्री गणेश किया जाए। 

   आशा है कि आप इस सम्बन्ध में तुरंत कार्यवाही करेंगे। "



8-- 

Getting the land for the building of the Government Women's Degree College, Kandhla was not an easy task. Babu Kaushal Prasad advocate ji made every effort for that and combined public cooperation and political support together and provided all possible help in getting higher education of girls in Kandhla. Another memorandum was presented by the citizens of Kandhla to Babu Hukum Singh ji (Minister of State, Parliamentary Affairs, Animal Husbandry and Dairying Department and Food Processing , Government of Uttar Pradesh) on 09.11.1986 through Babu Kaushal Prasad ji,  which was signed by the citizens of Kandhla, the former chairman of the Kandhala municipality  Babu Saeed Ahmad Sahab and Babu Kaushal Prasad Advocate ji . We received this information from the collection of Babuji -

"With your efforts and cooperation, the Government Women's Degree College, Kandhla has received the land for the construction of the building on March 24, 1986 and as we hope that with your efforts and cooperation the construction work by the grace of God Shri Ganesh  will be start soon, but the land of the college  which has been received by Khasra No. 5674/51, 1984/...... which is an integral part of the size of the land and already the is a part of the playground of Hindu Inter College Kandhla, that has not yet been found by Degree College , which is very important for the construction of the building for the college. District Magistrate Muzaffarnagar is the president of the Kandhla Educational Association, which is the managing committee that runs Hindu Inter College Kandhla.

Therefore, we request you to kindly give necessary instructions to the District Magistrate Muzaffarnagar to provide the above land to the college at the earliest, so that in future there is no obstruction at the time of construction of the building.

 राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला को भवन के लिए भूमि का मिलना कोई सरल कार्य नहीं रहा. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने उसके लिए हर संभव कोशिशें की और जनसहयोग और राजनीतिक सहायता को एक साथ जोड़ा और कांधला में बालिकाओं की उच्च शिक्षा प्राप्ति में हर सम्भव सहायता प्रदान की. कांधला के नागरिकों द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के माध्यम से बाबू हुकुम सिंह जी ( राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, पशुधन विभाग एवं खाद्य आपूर्ति, उत्तर प्रदेश शासन) को एक और ज्ञापन दिनाँक 09.11.1986 को नागरिक गण, कांधला नगर पालिका के भूत पूर्व चेयरमैन बाबू सईद अहमद साहब और स्वयं के हस्ताक्षर द्वारा प्रस्तुत करने की जानकारी बाबूजी के संग्रह से प्राप्त होती है -


 " आपके प्रयासों व सहयोग से राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला को गत 24 मार्च 1986 को भवन निर्माण के लिए भूमि प्राप्त हो चुकी है और जैसी हमें आशा है कि आपके प्रयासों और सहयोग से भवन निर्माण कार्य का श्री गणेश जी भी शीघ्र ही हो जाएगा परंतु विद्यालय को जो भूमि प्राप्त हुई है उसमें खसरा नंबर 5674/51, 1984/......जो भूमि के आकार का अभिन्न अंग है और पहले से ही हिन्दू इंटर कॉलेज कांधला के खेल के मैदान का भाग है वह अभी तक विद्यालय को नहीं मिल पाया है जिसका महाविद्यालय को प्राप्त होना भवन निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है. जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर हिन्दू इंटर कॉलेज कांधला का संचालन करने वाली प्रबंध समिति कांधला एजुकेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. अतः हमारा निवेदन है कि आप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को उपरोक्त भूमि महाविद्यालय को शीघ्र प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें, जिससे भविष्य में भवन निर्माण के समय कोई अवरोध उत्पन्न न हो.


9-  On 07.01.1995, Babu Kaushal Prasad, Advocate ji, wrote a letter to the Director of Higher Education, Allahabad, Dr. Kailash Chand Sharma ji regarding to open  M.A. classes in Government Women's Degree College, Kandhla.In which he said -

 "I met you on July 12 last year in Allahabad. You had also made a program to come to Kandhla, but it suddenly got postponed. I had requested you to make arrangements to start post-graduate classes at Government Women's Degree College, Kandhla at the earliest. In the third week of December 1994, a panel of Meerut University inspected the college and inquired about the possibility of starting MA classes in Home Science and Economics.

 Women's Degree College Principal Dr. (Mrs.) Shashi Khanna is trying hard to open M.A. Classes in both the above subjects and it is expected that she may even get success, but for opening the  M.A. Classes in Home Science , the university will have to prepare the syllabus in a new form and how much time it may take in this regard - it is difficult to estimate right now.

 Lest that waiting for the opening of M.A. Classes in Home Science be in a precarious condition . Even in subjects like English, Hindi or Sanskrit literature, M.A. Classes are required to be opened.


दिनाँक 07.01.1995 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने निदेशक उच्च शिक्षा, इलाहाबाद डॉ कैलाश चंद शर्मा जी को राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला में एम. ए. कक्षाएं खोले जाने के लिए लिखा. जिसमें कहा - 

" मैं गत वर्ष 12 जुलाई को आपसे इलाहाबाद में मिला था. आपने कांधला आने का कार्यक्रम भी बनाया था, परंतु वह अचानक स्थगित हो गया. मैंने आपसे अनुरोध किया था कि राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला में शीघ्र ही स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की व्यवस्था की जाए. दिसंबर 1994 के तीसरे सप्ताह में मेरठ विश्वविद्यालय के एक पैनल ने विद्यालय का निरीक्षण किया तथा गृह विज्ञान व अर्थशास्त्र के विषय में एम. ए. कक्षाएं प्रारंभ किए जाने की सम्भावनाओं के बारे में जांच की. विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शशि खन्ना उक्त दोनों विषयों में एम. ए. कक्षाएं खोले जाने के लिए अत्यंत प्रयत्नशील हैं और हो सकता है कि उन्हें सफ़लता भी प्राप्त हो जाए, परंतु गृह विज्ञान में एम. ए. कक्षाये खोले जाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सिलेबस नए रूप में बनाना होगा और इस सम्बन्ध में कितना समय लग सकता है - इसका अभी अनुमान लगाना कठिन है. ऐसा न हो कि गृह विज्ञान में एम. ए. कक्षाएं खोले जाने की प्रतीक्षा में यह मामला अधर में लटका रहे, अंग्रेज़ी, हिन्दी या संस्कृत, साहित्य जैसे विषयों में भी एम. ए. कक्षाएं खोली जानी आवश्यक हैं.


10-- दिनाँक 27.01.1995 को बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने कांधला वासियों के हस्ताक्षर कराकर प्राचार्या, राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला से अनुरोध किया कि शिक्षा सत्र 1996-97 से आप महाविद्यालय में अन्य विषयों ( हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेज़ी, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र आदि) मेें एम. ए. कक्षाएं खोलने के बारे में प्रयास करें. 















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना