बघंबर पहनकर आये ,असल में ये हैं सौदागर .


If Narendra Modi and Rahul Gandhi are all we get as options for prime minister, any other leader from the yet to be formed Third Front for the top job is not unwelcome at all. Neither the Congress-it\'s still cagey about its choice-nor the BJP-it has more or less decided on Modi-present us with a choice that is difficult to resist.

Neither Modi nor Rahul fit into the definition of a leader of a country with huge complexities. The latter is still discovering and making sense of India and the former firmly believes that India is an extension of Gujarat and all intricate problems confronting India, be it the area of economy or foreign affairs, render themselves to simplistic solutions. Both pretend to be outsiders impatient with the state of the polity. Both want to be the agent of the great change, but neither the powerful articulation of Modi nor the indecipherable silence of Rahul really tell us whether they are good enough for the task.
 Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Narendra Modi today announced a nation-wide campaign to collect small pieces of iron from farmers for using it to build the proposed \'Statue of Unity\' in the memory of Sardar Vallabhbhai Patel.
 
On the day of Sardar Patel\'s birth anniversary on 31 October 2013, we will launch a nation-wide campaign, covering more than five lakh villages throughout the country to collect small pieces of iron of any tool used by farmers from each village, that will be used in the building the statue, Modi said in Gandhinagar before his inaugural address at the all India conference on livestock and dairy development 
बजरिये बख्शीश-ए-लोहा ,सोयी जनता जगायेंगे .
फिर एक नयी इबारत गढ़ ,साथ सबको ले आयेंगे .


भले ही दृढ इरादों ने ,उन्हें लौह-पुरुष बनाया था ,
ढालकर उनको मूरत में ,लोहा तो ये दिलवाएंगे .


मिटटी के लौंदे में लिपटे ,वे तो साधारण मानव थे .
महज़ लोहमय शख्सियत को ,लोहसार ये बनायेंगे .


मुखालिफ ने लगायी थी ,शहर में खुद की ही मूरत .
उसने खुद दम पर था खाया ,ये दूजे का खा जायेंगे .


उड़ायें ये मखौल उनके ,जो बनके लग गए हैं मूरत .
भला खुद बनवाये बुत की ,हंसी को रोक पाएंगे .


न खाने को हैं दो रोटी ,न तन ढकने को हैं कपडे .
ऐसे में इन इरादों से ,क्या जीवन ये दे पाएंगे .


फैलसूफी  में अपनी ये ,रहनुमा बनने आये हैं .
राहजनी खुलेआम करके ,उड़नछू ये हो जायेंगे .


रियाया अपनी समझकर ,रियायत ऐसे करते हैं .
साँस की एवज में लोहा ,ये सबसे लेकर जायेंगे .


बघंबर पहनकर आये ,असल में ये हैं सौदागर .
''शालिनी''ही नहीं इनको ,सभी पहचान जायेंगे .

शब्दार्थ:-बजरिये-के द्वारा ,बख्शीस-दान,लोहसार -फौलाद,इस्पात ,फैलसूफी-धूर्तता ,रियाया -प्रजा ,रियायत-मेहरबानी ,बघंबर-बाघ की खाल

   शालिनी कौशिक
           [कौशल] .

टिप्पणियाँ

vijai Rajbali Mathur ने कहा…
'सौदागर'बिलकुल सही पहचान दी है पहले छोटे सौदागरों की पार्टी थी अब कारपोरेट सौदागरों की पार्टी हो गई है। पहले ईटें जमा की थीं अब लोहा जमा करेंगे। भीख में ही लूट का माल भी मिला देंगे और पकड़े जाने से बच लेंगे ये ख्याल हैं उनके।
सब अपने चने मटर भुना रहे हैं .....जनता को दो रोटी नहीं मिलने वाली .... सटीक ॥
Sarik Khan Filmcritic ने कहा…
राजनीतिज्ञाें पर शायरी लिखना
उन्हें अतिसम्मान देना है
Shikha Kaushik ने कहा…
@ sarik khan -and profile photo of politicians what shows ?
Ramakant Singh ने कहा…
१०० करोड़ की बात कही
Unknown ने कहा…
हा जी बहन जी आपके जीजाजी राबर्ट बाड्रा सौदा करे वो देश भक्ती और जिनका आगे कोई नही जिनका परिवार अभी भी सरकारी नौकरी कर रहा हो जिनका कुल जमा पुन्जी बाड्रा के एक बन्गले के बराबर ना हो वो सौदागर . गुलामी की यही पराकाष्ठा है .
kb rastogi ने कहा…
वीरेंदर राठोर जी
अच्छा लगा कि चापलूसों के बीच उनकी हाँ में हाँ ना मिलाकर कडुवा सच कह दिया।
kb rastogi ने कहा…
वीरेंदर राठोर जी
अच्छा लगा कि चापलूसों के बीच उनकी हाँ में हाँ ना मिलाकर कडुवा सच कह दिया।
Shalini kaushik ने कहा…
विजय जी ,संगीता जी ,शिखा जी ,सरिक खान जी ,रमाकांत जी वीरेंदर जी व् रस्तोगी जी सुन्दर सार्थक विचारों की प्रस्तुति के लिए हार्दिक धन्यवाद् .
Shalini kaushik ने कहा…
हार्दिक धन्यवाद् वीरेंद्र जी कि आपने रबोर्ट वढेरा जी को मेरा जीजा बताकर प्रियंका जी को मेरी बहन बना दिया वैसे आप अपनी टिप्पणी को स्वयं पर यूँ लागू कर सकते हैं -कांग्रेस की तारीफ चाटुकारिता और अन्य की तारीफ देश भक्ति ,ये आकलन करने का अधिकार आपको किसने दिया .
Shalini kaushik ने कहा…
रस्तोगी जी अच्छा लगा कि अपने साथ कोई और खड़ा दिखाई दिया चापलूसी की लाइन में ,भले ही आपके अनुसार मैं कोंग्रेस की चापलूसी कर रही हूँ किन्तु खड़े तो आप भी वहीँ हैं वीरेंद्र जी की चापलूसी में क्योंकि वे आपके मन की बात कह रहे हैं इसलिए आप उन्हें मख्खन लगा रहे हैं ये तो वही बात हुई चित भी मेरी पट भी मेरी .''

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना