६० फीसदी चेतावनी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा प्रधानमंत्री जी



Image result for free image of cigarette and modiImage result for free image of cigarette and modiImage result for free image of cigarette and modi 

सिगरेट के पैकेट के 6o फीसदी हिस्से पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने चेतावनी छापने के निर्देश दिए हैं शायद उनकी सोच से ऐसा करने से सिगरेट पीने वालों को पता चलेगा कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जबकि न केवल हरेक देशवासी बल्कि स्वयं प्रधानमंत्री जी भी भली-भांति जानते हैं कि इन उत्पादों का सेवन करने वाला हर व्यक्ति इनकी हानियों से वाकिफ है और केवल अपनी आदत से मजबूर होकर और बहुत सी बार अपनी सम्पन्नता दिखाने को इन उत्पादों का सेवन करता है .ऐसे में ये चेतावनी अगर सिगरेट के पूरे पैकिट पर भी छपी हो तो इससे इनकी बिक्री व् जनता के स्वास्थ्य पर इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकना नामुमकिन नहीं तो कठिन अवश्य होगा ऐसे में मात्र एक ही उपाय इनके सम्बन्ध में प्रभावी रोक लगा सकता है और वह है इनकी कीमतों में लगभग चार गुना की वृद्धि क्योंकि जब ये पीने वालों की सेहत के साथ साथ उनकी जेब पर भी फर्क डालेगी तो उनकी अक्ल में इसके प्रयोग में कमी लाने की कोशिश जैसे उपाय आ सकते हैं पूर्णतया रोक जैसे नहीं और पूर्णतया रोक तो सरकार भी नहीं लगा सकती क्योंकि इसकी बिक्री से मिलने वाले राजस्व को वह भला क्यों गंवाना चाहेगी .

शालिनी कौशिक
   [कौशल ]

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना