मुलायम मन की पीड़ा
मुलायम मन की पीड़ा
Mulayam Singh Yadav hints he would have made a better CM than son Akhilesh Yadav
अगर कुर्सी मेरी होती ,पलटकर सिस्टम रख देता ,
काबू पा अधिकारियों पर ,सीधा करता हरेक नेता .
नहीं बन पाया हूँ मुख्य ,तो क्या कुछ कह नहीं सकता ,
हूँ अध्यक्ष अपने दल का मैं ,कभी भी झुक नहीं सकता .
संभाला मैंने पहले भी ,इसे मजबूत कांधे पर ,
न डरता शेरनी से मैं ,न पथ के काँटों का है डर .
लड़े हैं मैंने भी कितने ,इलेक्शन अपने जीवन में ,
करूँ फिर राज यू.पी.पर ,तमन्ना रह गयी मन में .
मसॊस अपने दिल को अब ,पड़ा हूँ मैं यहाँ लेटा ,
नहीं कर सकता अब कुछ भी ,अड़ा है राहों में बेटा .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
शानदार,बहुत उम्दा प्रस्तुति,,,
RECENT POST: हमने गजल पढी, (150वीं पोस्ट )
इतनी जल्दी अपना समय भूल गए।
12 hours ago
श्री मुलायमसिंह यादव का कथन है कि अखिलेश चाहें तो पन्द्रह दिन में प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक कर सकते हैं , और यदि मैं मुख्यमंत्री होता तो पन्द्रह दिन में सब ठीक कर देता . मुलायमसिंह जी दोनों ही तरह गेंद आपके ही पीला में है . यदि अखिलेश १५ दिन में सब ठीक नहीं करते तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और परिवार के मुखिया होने के नाते आप अखिलेश से चाहे जब इस्तीफा मांग सकते हैं और स्वयं मुख्य मंत्री बन कर १५ दिन में सब ठीक कर सकते हैं . उत्तर प्रदेश की जनता ने भी गत चुनाव में बेहतर शासन के लिये सपा को जनादेश दिया था न कि आपके वंश का शासन आगे बढाने को .अतएव जनहित में आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश की जनता को इस राक्षसराज से जल्द से जल्द निजात दिलाएं श्री मुलायमसिंह जी . सभी उनके बहुत ही आभारी होंगे .
डॉ गिरीश ,राज्य सचिव ,भाकपा
Unlike · · Share
You, Nanasaheb Kadam and Ram Harsh Patel like this.
meri nayi post pe aapka swaagat hai: http://raaz-o-niyaaz.blogspot.com/2013/06/blog-post.html