ऐनक बिना लगाये मुझे दिखता ही है कहाँ .

Old muslim couple Royalty Free Stock PhotosCartoon of Muslim Man & Woman Stock Image

बीवी ने पूछा मियां से आँखें झपक-झपककर ,
सूरत पे मेरी चाँद नज़र आता है अब भी क्या ?
शौहर ने कहा प्यार से आँखें मसल-मसलकर ,
ऐनक बिना लगाये मुझे दिखता ही है कहाँ .

बीवी ने कहा आपने ये वादा था किया ,
लाओगे तोड़ तारे मेरे लिए यहाँ .
शौहर ने कहा टूट गयी मेरी कमर ही अब ,
कमरे से बाहर जाना भी मुश्किल है जाने जाँ .

बीवी ये बोली टेलीफोन घर में एक लगा लो ,
बच्चों से यहीं बैठके मैं बातें करूंगी .
शौहर ने कहा बातें तेरी मुझको हैं खाती ,
बच्चों के दिमागों को क्यूं करती हो फ़ना .

शौहर ने कहा जाओ अब रोटी दो बना दो ,
फाकाकशी में जान कहीं निकल न जाये .
बीवी ने कहा हाथों में मेरे जान नहीं अब 
जाओ मिटाओ भूख अपनी ढाबे में मियां .

       शालिनी कौशिक 


           [कौशल ]

टिप्पणियाँ

samay ki shila par jiwan ki khoobshurat nakkasi,:)
samay ki shila par jiwan ki khoobshurat nakkasi,:)
samay ki shila par jiwan ki khoobshurat nakkasi,:)
सुन्दर प्रस्तुति !!
Ramakant Singh ने कहा…
ये आपकी बुढ़ापे की नोकझोंक बड़ी प्यारी लगी
वाह, बहुत खूब, पढ़कर आनन्द आ गया।
vijai Rajbali Mathur ने कहा…
हाजिर जवाबी द्वारा हकीकत बयानी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

पत्र और पत्रोत्तर

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''