जा हाथ तू दुःख का थाम ले


दुःख
एक एहसास
एक अमिट एहसास
साये की तरह
सदा देता है साथ
प्रिय नहीं
पर संग
प्रियतम की तरह
पुष्प नहीं
किन्तु सुगंध
महकाती
जीवन को
हर पल
प्रति पल
सिहर जाता
देख इसे
हर सुख
वह सुख
जो
छूमंतर
दुःख की
झलक मात्र
पाकर
जो वचन
ख़ुशी का देकर भी
हाथ छुड़ा होता
गायब
दुःख देख बजे
इसकी घंटी
इस पर भी मानव
रोमांचित
सुख
संग चले
वह जीने को
और
तत्पर
दुःख देख
नयन भिगोने को
पहचान
सके
पहचान ले
सच्चे साथी
को जान ले
फिर मानव
कभी न बहकेगा
जा हाथ तू
दुःख का
थाम ले .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]

टिप्पणियाँ

जहाँ दुख सहला देता है, मन वज्र सा बन जाता है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

न छोड़ते हैं साथ कभी सच्चे मददगार.

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व