प्रथम पाठशाला -प्रथम शिक्षक !
सोच
कारण निर्माण की
कारण विध्वंस की
सकारात्मक है
निर्माण करेगी ,
नकारात्मक है
करेगी विध्वंस ,
सोच का
बनना
संस्कार पर निर्भर ,
संस्कार मिलें
परिवार से ,
परिवार के संस्कार
बोये
माँ का प्यार
कहते हैं सभी
जानें हैं सभी
इसीलिए
परिवार प्रथम पाठशाला
माँ प्रथम शिक्षक !
.................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
कारण निर्माण की
कारण विध्वंस की
सकारात्मक है
निर्माण करेगी ,
नकारात्मक है
करेगी विध्वंस ,
सोच का
बनना
संस्कार पर निर्भर ,
संस्कार मिलें
परिवार से ,
परिवार के संस्कार
बोये
माँ का प्यार
कहते हैं सभी
जानें हैं सभी
इसीलिए
परिवार प्रथम पाठशाला
माँ प्रथम शिक्षक !
.................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
धन्यवाद !
गज़ब की लेखनी
सादर
बहुत सुंदर