दूरस्थ outline court

  After which a letter dated June 12, 2006 was sent by Shri Rakesh Kumar, Special Secretary, Government of Uttar Pradesh to all the District Magistrates of Uttar Pradesh. President Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji received said letter's copy which was forwarded by Honorable District Magistrate  to Nazarat Kairana . In which it was asked to provide the following information regarding the construction of advocate room/library at the tehsil level of the state, in the external remote or outline court  -

1- Distance from Tehsil to External/Remote Munsif Court 2- Area of ​​land available for construction of advocate room/library in external/remote court in square feet Babuji, through his letter dated 28 July 2006, provided the following information to the Hon'ble District Judge, Muzaffarnagar - 1- The distance of Kairana tehsil complex from the district headquarters of Muzaffarnagar is 50 K.m. 

2- 3200 square feet of land is required in the ratio of 8×8 square feet to make 50 rooms of advocates.

 जिसके बाद दिनाँक 12 जून 2006 का यह पत्र अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को श्री राकेश कुमार, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को भेजा गया एक पत्र जनपद न्यायाधीश द्वारा नजारत कैराना को कॉपी फॉरवर्ड करने पर प्राप्त हुआ जिसमें प्रदेश के तहसील स्तर पर वाह्य दूरस्थ अर्थात आउट लाइन कोर्ट न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष / पुस्तकालय के निर्माण के सम्बन्ध में निम्न जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया -

1- तहसील से वाह्य /दूरस्थ मुंसिफ न्यायालय की दूरी

2- वाह्य /दूरस्थ न्यायालय में अधिवक्ता कक्ष /पुस्तकालय निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का क्षेत्रफल वर्ग फुट में

    जिसे बाबूजी ने दिनाँक 28 जुलाई 2006 के अपने पत्र द्वारा माननीय जनपद न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर को उपलब्ध कराया, बाबूजी ने अपने पत्र में निम्न जानकारी दी -

1- कैराना तहसील परिसर की जनपद मुजफ्फरनगर मुख्यालय से दूरी 50 किलोमीटर है। 

2- अधिवक्ताओं के 50 कक्ष बनाए जाने के लिए 8×8 वर्ग फुट के अनुपात में 3200 वर्ग फुट भूमि की आवश्यकता है। 


For the interests of the advocates, President Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate Ji always been aware . Dated 25th June 2006, Babuji read a news on page 10 of Amar Ujala, titled - "Chamber will be built in Tehsil Headquarters too", after reading this Babuji wrote a letter on 5th July 2006 to Shri Pankaj Gangwar, Chief Development Officer, Muzaffarnagar regarding to build Advocates' Chamber at Tehsil Headquarters.

 अधिवक्ताओं के हितों के लिए अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी स्वयं को सदैव जागरूक रहते थे. दिनाँक 25  जून 2006 को बाबूजी ने अमर उजाला के पृष्ठ 10 पर एक समाचार पढ़ा, जिसका शीर्षक था - " तहसील मुख्यालय में भी बनेंगे चैम्बर" जिसे पढ़कर बाबूजी ने श्री पंकज गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर को तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के चैम्बर बनाने के सम्बन्ध में दिनाँक 5 जुलाई 2006 को यह पत्र लिखा ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली