मध्यस्थता केंद्र
In 2012, an initiative was started in Muzaffarnagar district to establish Mediation centre in the legal field. A mediation awareness program was organized by the District Legal Services Authority on March 5, 2012 in Kairana, in which the then Additional District and Sessions Judge Kairana (Muzaffarnagar) had informed by sending a card published by D. L. S. A. to the President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate.
2012 में कानूनी क्षेत्र में मध्यस्थता केंद्र की स्थापना हेतु जिला मुजफ्फरनगर में पहल आरंभ हुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 5 मार्च 2012 को कैराना में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तत्कालीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैराना (मुजफ्फरनगर) द्वारा अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को D. L. S. A. द्वारा प्रकाशित कार्ड भेजकर सूचित किया गया.
Then Babu Kaushal Prasad Advocate, President of Bar Association Kairana sent the names of 10 advocates engaged in legal profession above 15 years to the Secretary of District Legal Services Authority Civil Court, Muzaffarnagar on 29.05.2012, out of which the Administrative Committee nominated 6 advocates whom were recommended by District Judge Muzaffarnagar for mediation centre and on 03.09.2012 by Additional District and Sessions Judge Hon'ble Ramesh Chandra Ji, under the direction of Shri Chandra Shekhar Civil Judge, Senior Division, Kairana, was directed to sit in the mediation center every day as a mediator.
तब बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट, अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना द्वारा 29.05.2012 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय मुजफ्फरनगर को 15 वर्ष से ऊपर विधि व्यवसाय में रत 10 अधिवक्ताओं के नाम भेजे गए, जिसमें से प्रशासनिक समिति द्वारा कैराना में मध्यस्थता केंद्र के लिए 6 अधिवक्ताओं को नामित करने की संस्तुति जिला न्यायाधीश मुजफ्फरनगर से की गई, जिन्हें 13.06.2012 में जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर द्वारा स्वीकृत किया गया और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय रमेश चंद्र जी द्वारा 03.09.2012 को श्री चंद्र शेखर सिविल जज सीनियर डिवीजन कैराना के निर्देशन में प्रतिदिन मध्यस्थ के रूप में मध्यस्थता केंद्र में बैठने हेतु निर्देशित किया गया.
टिप्पणियाँ