विशिष्ट संस्थाओं के अधिवक्ता

विशिष्ट संस्थाओं के अधिवक्ता

Food Corporation of India 

 Babu Kaushal Prasad Advocate was a learned advocate and believing in Babu ji's legal ability, he was entrusted by many specialized institutions with the responsibility of defending their own cases in the courts . From 1st December 1986, Babu Kaushal Prasad Advocate Ji was entrusted with the task of advocating the cases of Food Corporation of India by the Food Corporation of India, District Office, Saharanpur.

बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट एक विद्धान अधिवक्ता थे और विशिष्ट संस्थाओं द्वारा उनकी वक़ालत में विश्वास व्यक्त कर उन्हें न्यायालय में स्वयं के मुकदमों की पैरवी का दायित्व सौंपा जाता था. भारतीय खाद्य निगम, जिला कार्यालय, सहारनपुर द्वारा 1 दिसंबर 1986 से बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को भारतीय खाद्य निगम के मुकदमों की पैरवी का कार्य सौंपा गया। 


Earlier, Babuji was included in the list of Panel Lawyer on 21.02.1978 by the District Manager, Food Corporation, Saharanpur for appearing in the Corporation's cases.

इससे पूर्व बाबूजी को 21.02.1978 को डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, फूड कॉर्पोरेशन, सहारनपुर द्वारा निगम के मुकदमों में पैरवी के लिए पैनल लायर की लिस्ट में शामिल किया गया था। 



Nagar Palika Parishad, Kandhla 

Late Babu Kaushal Prasad Advocate Ji was an advocate of Kandhla Municipal Council for 27 years. In this regard the papers of Babu Kaushal Prasad ji testify to this. This appointment letter dated 03 May 1988 is presented - 

"Shri Kaushal Prasad Advocate 

Munsif - Kairana Resident - Kandhla

Under the order of the officer-in-charge, dated 02 May 1988, till further orders, you have been engaged as a standing council for the goods and criminal cases which are going on or to be filed and pending in the court of Munsif Kairana at Rs.250/- per month. 

Therefore, you should start the work from the receipt of the order.

 Executive Officer

 Municipality, Kandhla

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी कांधला नगरपालिका परिषद के 27 साल तक अधिवक्ता रहे. इस सम्बन्ध में  बाबू कौशल प्रसाद जी के काग़ज़ इसकी गवाही देते हैं. दिनाँक 03 मई 1988 का यह नियुक्ति पत्र प्रस्तुत है -

" श्री कौशल प्रसाद

            एडवोकेट

   मुंसिफ - कैराना

  निवासी - कांधला

                   प्रभारी अधिकारी महोदय के आदेश दिनाँक 02 मई 1988 के अंतर्गत आपको अग्रिम आदेशों तक अंकन 250/-रुपये प्रतिमाह पर मुंसिफ कैराना के न्यायालय में चल रहे तथा दायर किए जाने वाले माल तथा क्रिमिनल के वादों की पैरवी हेतु स्टेंडिंग कौंसिल के रूप में एंगेज कर लिया गया है। 

    अतः आप आदेश की प्राप्ति से कार्य प्रारम्भ कर दें। 

                                    अधिशासी अधिकारी

                                   नगरपालिका, कांधला



District Legal Aid and Counseling Committee, Muzaffarnagar 

Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji had not only the talent of  leadership but also a master of law, Babuji was entrusted with the task of advocating their cases in the court at the very beginning of the legal pratice by eminent institutions . One of those institutions was the "District Legal Aid and Counseling Committee, Muzaffarnagar" by this institution on 05.05.1988, Babu ji was advocate was appointed for the defense in a special case.

 " To,

 Mr. Kaushal Prasad Sharma, Advocate, Kairana Muzaffarnagar 

Sir, 

You have been appointed as an advocate in the case of Mr Jagbir Singh, Gold Smith, resident of Kudana, Muzaffarnagar, Civil Case No. 22/87 and Case No. 25/88 as per the orders of Secretary, District Legal Aid and Consultative Committee, Muzaffarnagar. 

Therefore, you should take the trouble of defending the cases of Shri Jagbir Singh. ,

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी न केवल नेतृत्व प्रतिभा के धनी थे अपितु कानून के महारथी भी थे, बाबूजी को बड़ी बड़ी संस्थाओं द्वारा वक़ालत की शुरुआत में ही कोर्ट में अपने मुकदमों की पैरवी का कार्य सौंपा गया था. उन्हीं संस्थाओं में से एक संस्था थी - " जिला कानूनी सहायता एवं परामर्श समिति, मुजफ्फरनगर" इस संस्था द्वारा 05.05.1988 को अपने एक विशेष केस में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त किया गया -

 " सेवा में, 

     श्री कौशल प्रसाद शर्मा, एडवोकेट, कैराना 

      मुजफ्फरनगर 

महोदय, 

श्री जगबीर सिंह, गोल्ड स्मिथ,निवासी कुडाना, मुजफ्फरनगर के सिविल केस नंबर 22/87 तथा केस नंबर 25/88 के वाद में आपको सचिव, जिला कानूनी सहायता एवं परामर्श समिति, मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। 

        अतः आप श्री जगबीर सिंह के वादों की पैरवी करने का कष्ट करें। "



Union Bank of India 

Seeing the professional qualification, credibility of Late babu kaushal prasad Advocate ji, he was appointed by Union Bank of India in its panel on 22nd April 1994 -

 स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की व्यावसायिक योग्यता, विश्वसनीयता को देखकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनाँक 22 अप्रैल 1994 को उन्हें अपने पैनल में नियुक्त किया गया -



 New India Assurance 


On 21.08.1996 Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji  was appointed as an advocate by the Divisional Manager of New India Assurance, Muzaffarnagar for the defense of the civil suit of the company.

 दिनाँक 21.08.1996 को स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी न्यू इंडिया एश्योरेंस के मुजफ्फरनगर के प्रभागीय प्रबन्धक द्वारा कम्पनी के सिविल  वाद की पैरवी के उद्देश्य से अधिवक्ता नियुक्त किए गए। 

C. C. S. UNIVERSITY, MEERUT 

 Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji used to look after the cases of Shamli area of Chaudhary Charan Singh University, Meerut also . Letter No. A-77/254, dated 17.05.2002  signed by the Registrar is a direct proof of this -

स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ के भी शामली क्षेत्र के मुकदमों का कार्य भी देखते थे । पत्रांक ए-77/254, दिनाँक 17.05.2002 का कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित यह पत्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है -


Brahmin Mitra Mandal, Lucknow 

Shri Girish Gaur National President of Brahmin Mitra Mandal ,had appointed Shri Kaushal Prasad Advocate Ji as State Advisor Law Minister of Brahmin Mitra Mandal, Lucknow on 1 November 2006.

श्री गिरीश गौड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्राह्मण मित्र मंडल द्वारा स्व श्री कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को 1 नवंबर 2006 को ब्राह्मण मित्र मंडल, लखनऊ का प्रदेश सलाहकार कानून मंत्री नियुक्त किया गया। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली