A. D. J. Court
A memorandum written on 01.02.1994 has been received from the collection of President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji which has been written to Hon'ble Chief Justice of High Court Allahabad. In this letter, Babuji has demanded for Kairana region one of the new courts for of 155 Additional District and Sessions Judge which will be prescribed to establish soon in Uttar Pradesh, so that the litigants of the area can get cheap, accessible and speedy justice.
अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के संग्रह से दिनाँक 01.02.1994 को लिखा गया एक ज्ञापन सेवा में माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्राप्त होता है जिसमें बाबूजी ने उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही स्थापित होने वाले 155 अतिरिक्त जनपद एवं सत्र न्यायाधीश के नए न्यायालयों में से एक न्यायालय की मांग कैराना क्षेत्र के लिए की है ताकि क्षेत्र के वादकारियों को सस्ता, सुलभ व शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके.
On 07.01.1995, 19.01.1996 and on 24.02.1998, President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji called a meeting of Bar Association for the establishment of ADJ Court in Kairana courts , then on 26.02.1998 Babuji wrote a letter to the District Judge of Muzaffarnagar. While writing a letter and said that the Bar Association is ready to temporarily provide its building for the proposed Additional District and Sessions Court, for which the Bar Association does not demand any rent or fee.
दिनाँक 07.01.1995, दिनाँक 19.01.1996 और दिनाँक 24.02.1998 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट के लिए बार संघ की बैठक बुलाई, फिर 26.02.1998 को बाबूजी ने जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर को एक पत्र लिखते हुए कहा कि बार संघ कैराना प्रस्तावित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए अस्थायी रूप से अपना भवन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है जिसके लिए बार संघ किसी किराये अथवा शुल्क की मांग नहीं करता है.
Under the leadership of President Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji, the Bar Association obtained the Court of Additional District Judge, but Babu Kaushal Prasad Advocate Ji, removing many difficulties for this , first took the consent of his Bar Association and after that assured the then District Justice administration of Muzaffarnagar.
Many memoranda were submitted, out of which a memorandum was presented on 28 March 1998 to the Hon'ble Justice Shri Jagdish Bhalla, Administrative Judge High Court Allahabad, in which this demand was made by Babuji -
" Bar Association Kairana has been demanding for the last many years that an Additional District Judge's Court should be established in Kairana for the purpose of cheap, accessible and speedy justice. Last year on 10.09.97 A delegation of Bar Association Kairana also met to the Hon'ble Justice -and at that time also the Bar Association Kairana had given in writing that until the building for the said Court is not available in Kairana, the Bar Association is ready to give its building temporarily. At the time of Kairana inspection of Honorable District Judge Muzaffarnagar dated 23.02.98, the Bar Association had given the above assurance and passed a resolution on 26.02.98 and sent it to District Judge Muzaffarnagar, copy of which is attached, the Bar Association will not charge any rent or fee for its building and will also provide assistance for the residence of the judge, in such a situation it is necessary to establish an Additional District Judge's Court at Kairana immediately. ,
अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन ने अपर जिला जज का न्यायालय प्राप्त किया किन्तु बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने उसके लिए बहुत सी कठिनाइयों को दूर करते हुए पहले अपनी बार एसोसिएशन की सहमति ली और फिर तत्कालीन जिला न्याय प्रशासन मुजफ्फरनगर को आश्वस्त किया. बहुत ज्ञापन सौंपे गए, जिनमें से एक ज्ञापन 28 मार्च 1998 को माननीय न्यायमूर्ति श्री जगदीश भल्ला, प्रशासकीय न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की सेवा में प्रस्तुत किया गया, जिसमें बाबूजी द्वारा यह मांग रखी गई -
" यह कि बार संघ कैराना गत अनेक वर्षों से यह मांग करता चला आ रहा है कि सस्ता, सुलभ व शीघ्र न्याय के उद्देश्य से कैराना में एक अतिरिक्त जिला जज का न्यायालय स्थापित किया जाए. गत वर्ष दिनाँक 10.09.97 को भी बार संघ कैराना का एक शिष्ट मंडल माननीय न्यायमूर्ति से मिला था - तथा उस समय भी बार संघ कैराना ने यह लिखकर दे दिया था कि जब तक कैराना में उक्त न्यायालय के लिए भवन उपलब्ध न हो, तब तक अस्थायी रूप से बार संघ अपना भवन देने को तैयार है. माननीय जिला जज मुजफ्फरनगर के दिनाँक 23.02.98 के कैराना निरीक्षण के समय भी बार संघ ने उक्त आश्वासन दिया था तथा दिनाँक 26.02.98 को एक प्रस्ताव पारित करके जिला जज मुजफ्फरनगर को भेज दिया था, जिसकी प्रति संलग्न है, बार संघ अपने भवन का कोई किराया या शुल्क नहीं लेगा तथा न्यायाधीश के आवास के लिए भी सहायता देगा, ऐसी स्थिति में कैराना में एक अपर जिला जज के न्यायालय की तुरंत स्थापना आवश्यक है। "
After such a long struggle of Bar Association Kairana under the leadership of President Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji, Honorable District Judge M.A. Khan sent his recommendation to the High Court Allahabad on 15 March 1999 for the establishment of the ADJ Court at Kairana.
अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के इतने लम्बे संघर्ष के उपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश एम. ए. खान ने 15 मार्च 1999 को कैराना में ए डी जे कोर्ट की स्थापना हेतु अपनी संस्तुति हाई कोर्ट इलाहाबाद को भेजी।
On 07.04.1999, President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to Hon'ble S. D. M sir of Kairana, in which Babuji informed him about the recommendation of the A.D.J. Court in Kairana by Mr M A Khan (District Judge, Muzaffarnagar). Through this letter Babu Kaushal Prasad Advocate ji made him aware the plan of Uttar Pradesh government to set up chambers for advocates at the tahsil level and requested him to help Bar Association Kairana in this context.
दिनाँक 07.04.1999 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने माननीय एस. डी. एम. कैराना को पत्र लिखा, जिसमें बाबूजी ने एस. डी. एम. महोदय को जनपद न्यायाधीश एम. ए. खान द्वारा कैराना में ए डी जे कोर्ट की संस्तुति की जानकारी दी और उत्तर प्रदेश शासन की तहसील स्तर पर अधिवक्ताओं के चेम्बर बनाने की योजना से अवगत कराकर बार संघ कैराना की सहायता का अनुरोध किया गया.
Hon'ble District Judge Muzaffarnagar M.A. Khan had sent his recommendation to the High Court Allahabad on March 15, 1999 for the establishment of ADJ Court in Kairana, but even after that the establishment of ADJ Court in Kairana was not so easy. President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to Hon'ble Chief Justice of High Court Allahabad on 17.04.1999 for establishment of ADJ Court in Kairana, after this he submitted the memorandum to the Honorable Administrative Judge I.M.Kuddusi ji on 21.10.1999 to the establishment of ADJ Court. After making so many efforts, on 15th August 2001, Administrative Justice Shri AK Yog gave approval for the ADJ Court at Kairana Courts.
माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर एम ए खान द्वारा दिनाँक 15 मार्च 1999 को कैराना में ए डी जे कोर्ट की स्थापना हेतु अपनी संस्तुति हाई कोर्ट इलाहाबाद को भेज दी गई थी किन्तु उसके बाद भी कैराना में ए डी जे कोर्ट की स्थापना आसान नहीं रही. अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने कैराना में ए डी जे कोर्ट स्थापना के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को दिनाँक 17.04.1999 को पत्र लिखा, उसके बाद दिनाँक 21.10.1999 को प्रशासनिक न्यायाधीश आई. एम. कूद्दुसी को कैराना में ए डी जे कोर्ट के लिए ज्ञापन सौंपा. इतने प्रयास किए जाने पर दिनाँक 15 अगस्त 2001 को प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री ए के योग ने कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट के लिए मंजूरी दी थी।
Babu Kaushal Prasad Advocate President of Bar Association Kairana wrote a letter dated on 23-07-1999 to Babu Hukum Singh ji for cooperation in establishing ADJ Court at Kairana as he was the representative of Kairana region and Parliamentary Minister, Government of Uttar Pradesh.
दिनाँक 23.07.1999 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट की स्थापना में सहायता हेतु कैराना क्षेत्र के प्रतिनिधि और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री होने के नाते संसदीय मंत्री उत्तर प्रदेश शासन बाबू हुकुम सिंह जी को पत्र लिखा।
President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji himself had told that establishment of the ADJ Court at Kairana was not a one day effort, for this Babuji met District Judge Muzaffarnagar 131 times and the documents received from Babuji's collection are living proof of his true efforts .
This memorandum was presented by Babu Kaushal Prasad Advocate ji for ADJ Court on 21 October 1999 to Administrative Judge High Court Allahabad Hon'ble Justice Shri I M Kaddusi ji on behalf of Bar Association Kairana on his arrival at Kairana,in which not only a request was made to The High Court of Allahabad to take immediate action for the establishment of the ADJ Court , but also to the Court of Civil Judge (C.D.) in Kairana and for the Presiding Officer in the Court of Additional Civil Judge (J.D.). Necessary orders were requested to be passed in relation to the problems of appointment, construction of new court buildings, the right to hand over police cases to the criminal court of Kairana, etc.
स्वयं अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के अनुसार कैराना में ए डी जे कोर्ट का आना कोई एक दिन का प्रयास नहीं था, इसके लिए बाबूजी 131 बार जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर से मिले थे और बाबूजी के संग्रह से प्राप्त दस्तावेज उनके सच्चे प्रयासों के जीवंत प्रमाण हैं। ए डी जे कोर्ट के लिए बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी द्वारा दिनाँक 21 अक्टूबर 1999 को प्रशासनिक न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद माननीय न्यायमूर्ति श्री आई. एम. कद्दूसी जी को कैराना आगमन पर बार संघ कैराना की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें न केवल ए डी जे कोर्ट के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद से तुरंत कार्यवाही कराए जाने का अनुरोध किया गया बल्कि कैराना में सिविल जज (सी. डी.) के न्यायालय और अपर सिविल जज (जू.डि.)के न्यायालय में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति, नए न्यायालय भवनों के निर्माण, कैराना के फौजदारी न्यायालय को पुलिस मामले सेशन सुपुर्द करने के अधिकार आदि समस्याओं के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश पारित किए जाने का अनुरोध किया गया।
The interest of the advocates and the high and transparent judicial system in Kairana Court was the dream of the President Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji and for this he tried as much as possible and did the work as long as he could, in whatever way he could do .
Babu Kaushal Prasad Advocate ji met eminent leaders, high judicial officers for the establishment of ADJ Court in Kairana, regarding this matter Babuji wrote a letter to Justice Dr. Balbir Singh Chauhan ji, High Judicial Officer of Kandhla region and told that-
- "I met you on 03.03.2001 in village Jasala. in your presence , I had given a memorandum to Hon'ble Justice Shri Sakharam ji regarding the establishment of the Court of Additional District Judge in Kairana........ It is requested to you that you give your full cooperation to Bar Association Kairana in getting quick action taken by Justice Shri Sakharam ji in this matter. Establishment of Munsifi in Budhana has been done due to your efforts only.
अधिवक्ताओं का हित और कैराना कचहरी में उच्च न्यायिक व्यवस्था अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी का स्वप्न थी और इसके लिए उन्होंने यथासम्भव प्रयत्न किए और जब तक जिस तरह से भी ये कार्य कर सकते थे, अपनी सामर्थ्य से बढ़कर किए।
कैराना में ए डी जे कोर्ट की स्थापना हेतु बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी बड़े नेताओं, उच्च न्यायिक अधिकारियों से मिले, इसी क्रम में बाबूजी ने कांधला क्षेत्र के उच्च न्यायिक अधिकारी जस्टिस डॉ बलबीर सिंह चौहान जी को पत्र लिखकर बताया कि -
-" मैं दिनाँक 03.03.2001 को ग्राम जसाला में आपसे मिला था. आपके समक्ष ही माननीय न्यायमूर्ति श्री सखाराम जी को कैराना में अपर जिला जज के न्यायालय की स्थापना के बारे में एक ज्ञापन दिया था........ आपसे अनुरोध है कि आप इस मामले में न्यायमूर्ति श्री सखाराम जी के द्वारा शीघ्र कार्यवाही कराने में बार संघ कैराना को अपना सहयोग दें. केवल आपके ही प्रयासों से बुढ़ाना में मुंसफी स्थापित हुई है. "
In response to which Hon'ble Justice Dr. Balbir Singh Chauhan ji himself wrote a letter to the President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji in which he addressed him as "Dear Brother Kaushal Prasad Ji" and assured him about his best efforts.
जिसके पत्रोत्तर में माननीय जस्टिस डॉ बलबीर सिंह चौहान जी ने अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी को स्वयं पत्र लिखा जिसमें उन्हें " Dear Brother Kaushal Prasad Ji" कहकर संबोधित किया और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।
On 18. 07.2004, President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate had presented a memorandum to the Hon'ble Irrigation and Flood Control Minister, Government of Uttar Pradesh and MP from Kairana Lok Sabha constituency Smt Anuradha Chaudhary for the establishment of A D J court , in which Babu ji not only informed her about the progress made in the case of ADJ Court in Kairana till now but also requested her for the improvement of dilapidated roads located at Kairana courtyard . After this, once again on 13.05.2006 Babu Kaushal Prasad Advocate ji had given a memorandum to Honorable Anuradha Choudhary ji and on 14.05.2006 also given a memorandum to the Speaker of the Assembly Hon'ble Shri Mata Prasad Pandey ji on his arrival at Kandhla, but ADJ Court was still remained in pending status in Kairana.
दिनाँक 18.07.2004 को कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट के लिए अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने माननीया श्रीमती अनुराधा चौधरी, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण मंत्री उत्तर प्रदेश शासन व सांसद कैराना लोक सभा क्षेत्र की सेवा में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें अभी तक कैराना में ए डी जे कोर्ट के मामले में हुई प्रगति के साथ साथ कैराना कचहरी प्रांगण में सड़कों की दयनीय दशा में भी सुधार हेतु अनुरोध किया. इसके बाद एक बार फिर दिनाँक 13.05.2006 को माननीय अनुराधा चौधरी जी को और दिनाँक 14.05.2006 को विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री माता प्रसाद पांडेय जी को कांधला आगमन पर ज्ञापन दिया किन्तु ए डी जे कोर्ट कैराना में अभी भी लम्बित स्थिति में ही रही.
And finally Babu Kaushal Prasad Advocate ji's hard work was successful in eighteen years and ADJ Court established at Kairana .In the interview given to Amar Ujala, Late Babu Kaushal Prasad Advocate Ji had told that on 04.01.1993 the demand which was started to establish ADJ Court in Kairana and this demand of establishment of ADJ Court in Kairana was fulfilled on 2 April 2011 successfully .
Late Babu Kaushal Prasad Advocate Ji had also told that he met 131 times to Honorable District Judge of Muzaffarnagar regarding to this demand, in this journey there were many ups and downs, but Babu ji was determined to achieve his goal and ultimately on 2 April 2011 Hon'ble Justice of supreme court Mr P. Sathasivam inaugurated the ADJ Court at Kairana .
और आखिर बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी की मेहनत अट्ठारह साल में जाकर सफल हुई और कैराना कचहरी को ए डी जे कोर्ट मिल गई. अमर उजाला को दिए गए साक्षात्कार में स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने बताया था कि दिनाँक 04.01. 1993 से कैराना में ए डी जे कोर्ट स्थापित करने की मांग 02 अप्रैल 2011 को साकार रूप में परिणति को प्राप्त हुई. स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने यह भी बताया था कि वे माननीय जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर से इस मांग के लिए 131 बार मिले, बहुत उतार - चढाव रहे इस सफर में, किन्तु बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी अपनी धुन के पक्के थे और 2 अप्रैल 2011 में सुप्रीम कोर्ट के माननीय जस्टिस पी. सथाशिवम जी ने कैराना कचहरी में ए डी जे कोर्ट का उद्घाटन किया.
टिप्पणियाँ