मंज़िल मिलेगी अवश्य .
प्रतीक्षा
धैर्य
विश्वास
मंज़िल मिलेगी अवश्य !
भगवान
के कर्म
मनुष्य की भलाई
हर काम
हर बात
का समय निश्चित
फिर कर्म की
पुण्य की
क्या महत्ता ?
जीवन की
दशा
दिशा
भाग्य पर निर्भर,
भाग्य
प्रारब्ध का फल !
इस जन्म के कर्म
अगले जन्म का
भाग्य !
मोक्ष
उस आत्मा को
जो
पाप-पुण्य से परे !
मोक्ष की आकांक्षा
की
गयी
आत्मा फिर
घिरी
पाप-पुण्य के जाल में ,
फिर
चाहत से
कुछ नहीं
अनचाहा मन
रहे नहीं ,
रहे मात्र
प्रतीक्षा
धैर्य
विश्वास
मंज़िल मिलेगी अवश्य .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
सादर
मुझे आप से कुछ व्यक्तिगत सलाह लेनी है। अतः कृपया अपनी ई मेल आई डी से एक टेस्ट मेल yashwant009@gmail.com पर भेज दें जिससे आप से संपर्क करने मे आसानी रहेगी।
सादर