धन्यवाद अजय राय जी
[An FIR was filed on Monday against Congress' Varanasi nominee Ajay Rai on the directive of the Election Commission for allegedly violating the election code of conduct by wearing his party's poll symbol on his 'kurta' while going to vote.]
कल जैसे ही ये समाचार मिला कि वाराणसी मे कॉँग्रेस के उम्मीद्वार अजय राय पर बूथ में चुनाव चिन्ह लगाकर जाने के कारण ऍफ़.आई.आर .दर्ज़ हुई है तो मन न चाहते हुए भी खुश हो गया वैसे खुश नहीं होना चाहिए था किन्तु हमारे धर्मग्रन्थ भी जैसे को तैसा और ईंट का जवाब पत्थर से देने की ही नीति अपनाने की बात बताते हैं तो ऐसे में अजय राय ने हाथ चुनाव चिन्ह लगाकर भारतीय जनता पार्टी को इस सम्बन्ध में अपना मुंह खोलने को विवश कर दिया जो कि तब ,जब मोदी ने अरे भूल तो नहीं गए कोई बात नहीं १६ के बाद तो भूलना ही है उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कमल के साथ अपना फोटो खींचते हुए जो चुनाव आचार सहिंता की धज्जियाँ उड़ाई थी ,अपना मुंह बंद कर बैठ गए थे .मोदी का मामला ये था .
कल जैसे ही ये समाचार मिला कि वाराणसी मे कॉँग्रेस के उम्मीद्वार अजय राय पर बूथ में चुनाव चिन्ह लगाकर जाने के कारण ऍफ़.आई.आर .दर्ज़ हुई है तो मन न चाहते हुए भी खुश हो गया वैसे खुश नहीं होना चाहिए था किन्तु हमारे धर्मग्रन्थ भी जैसे को तैसा और ईंट का जवाब पत्थर से देने की ही नीति अपनाने की बात बताते हैं तो ऐसे में अजय राय ने हाथ चुनाव चिन्ह लगाकर भारतीय जनता पार्टी को इस सम्बन्ध में अपना मुंह खोलने को विवश कर दिया जो कि तब ,जब मोदी ने अरे भूल तो नहीं गए कोई बात नहीं १६ के बाद तो भूलना ही है उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कमल के साथ अपना फोटो खींचते हुए जो चुनाव आचार सहिंता की धज्जियाँ उड़ाई थी ,अपना मुंह बंद कर बैठ गए थे .मोदी का मामला ये था .
An FIR was lodged against the Gujarat chief minister after he addressed a presser on April 30 outside a polling station in Ahmedabad's Gandhinagar constituency and had clicked a selfie with his party's symbol in his hand.
BJP asks EC to take action against Ajay Rai
New Delhi, May 12 (IANS) Senior BJP leader Ravi Shankar Prasad Monday said the Congress candidate from Varanasi, Ajay Rai, flaunting the party symbol at a polling booth committed an "offence of the Model Code of Conduct" and asked the Election Commission to take cognizance of the matter.
["Modi was speaking to media with the lotus symbol beyond the prohibited zone of 300 metres, which is permissible. But in case of the Congress candidate in Kashi, Rai was inside the booth with hand (party) symbol. It is clearly an offence of the Model Code of Conduct," Prasad told a news channel here.]
''हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम ,
वे क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती .''
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
RECENT POST आम बस तुम आम हो