सिबलिंग डिवोर्स की भारत में कोई जगह नहीं

सोशल मीडिया पर रोज नई चर्चाएं नजर आती हैं. कभी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ग्रे डिवोर्स के नाम पर सुर्खियां बटोरी थी, अब सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ सुर्खियां बटोर रहे हैं सिबलिंग डाइवोर्स के नाम पर.आजकल ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ काफी सुर्खियों में है। मशहूर कंपोजर अमाल मलिक के अपने भाई अरमान मलिक और परिवार से अलग होने की घोषणा के बाद अब गायक सोनू कक्कड़ ने अपने बहन-भाई बॉलीवुड सिंगर नेहा क्क्कड़, टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते-नाते तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की , जिसमें उन्होंने कहा - "कि मैं नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि इसके कुछ समय बाद सोनू ने ये पोस्ट डिलीट कर दी। जिसके साथ ही इंटरनेट पर एक नया शब्द वायरल हो गया – सिबलिंग डिवोर्स – जिसे लेकर लोग पहले से ही काफी उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि इसका मतलब क्या है? ➡️ क्या होता है ‘सिबलिंग डाइवोर्स’? ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ अर्थात बहन-भाई के बीच रिश्तों का तलाक। जब भाई-बहन के रिश्ते में दूरियां नजर आने लगती हैं और दूरी इस कदर बढ़ जाए कि उसकी व...