pyar

प्यार की जिंदगी में
         या
जिंदगी में प्यार की
अहमियत बहुत है;
यदि हो सभी में प्यार
प्यार से परिपूर्ण हो जीवन
तो उस जीवन की अहमियत बहुत है;
सभी प्राणी जाने प्यार को
सभी व्यक्ति जियें प्यार से
क्योंकि दुनिया में प्यार की
अहमियत बहुत है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना