क्या करेगी जन्म ले बेटी यहाँ
क्या करेगी जन्म ले बेटी यहाँ
साँस लेने के काबिल फिजा नहीं ,
इस अँधेरे को जो दूर कर सके
ऐसा एक भी रोशन दिया नहीं !
............................................................
क्या करेगी तरक्की की सोचकर
तेरे लिए ये जहाँ बना नहीं ,
हौसलों को तेरे जो पर दे सके
ऐसा दिलचला कोई मिला नहीं !
........................................................
क्या करेगी सोच साथ देने की
तेरी नहीं कोई ज़रुरत यहाँ ,
कद्र जो तेरी मदद की कर सके
ऐसा कदरदान है हुआ नहीं !
..........................................................
क्या करेगी उनके ग़मों को बांटकर
तुझसे साझा उन्होंने किये नहीं ,
सह रही जो सदियों से तू आज तक
उनका साझीदार है यहाँ नहीं !
.......................................................
''शालिनी''ही क्या अनेकों बेटियां
बख्तरों में बंद हो आई यहाँ ,
मुजरिमों की जिंदगी क्यूं है मिली
इसका खुलासा कभी किया नहीं !
.................................................
शब्दार्थ -दिलचला-दिलेर ,साहसी .बख्तर-लोहे का कवच .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
RECENT POST : बिखरे स्वर.
RECENT POST : बिखरे स्वर.
RECENT POST : बिखरे स्वर.
latest post: क्षमा प्रार्थना (रुबैयाँ छन्द )
latest post कानून और दंड
ईश्वर का वरदान हैं, बेटियाँ सज़ा नही हैं
suresh rai.
kindly visit and bless me
http://mankamirror.blogspot.in/
स्थितियां बदलेगी तभी सब संभव है...