ये देखो आज भरत से राम वध करा गयी .


शामली में बवाल, आगजनी व फायरिंग


Shamli

भाइयों के बीच ये मंथरा क्यूं आ गयी ,
त्रेता में किये काम का कलियुग में फल चखा गयी .
.............................................................................
मिल-बैठ मुश्किलों को थे गैर राह दिखा रहे ,
ये आके समझ-बूझ में आग ही लगा गयी .
.............................................................................
अमन दिलों में खूब था ,वतन ये पुरसुकून था ,
तीर ज़हर से भरे ये सबके ही चुभा गयी .
..................................................................

फिजाओं में थी बह रही हमारे प्यार की महक ,
इसी की कूटनीतियाँ खाक बनके छा गयी .
.....................................................................
आपसी सद्भाव से तरक्की जो थे पा रहे ,
तोड़ धागा प्रेम का ये खाट से लगा गयी .
..................................................................

बुजुर्गों की हिदायतें संभालती नई पीढियां ,
दबे कदम पधारकर ये दीमकें घुसा गयी .
.....................................................................
कुर्बानियों भरोसों की खड़ी थी जो इमारतें ,
बारूद की चिंगारियां ये नीव में दबा गयी .
....................................................................
ज़रा ज़रा सी बात पर प्यासे हुए हैं खून के ,
ये देखो आज भरत से राम वध करा गयी .
..................................................................
देखकर हालात ये संभल न सकी ''शालिनी ''
बुराई अब भलाई पर सहज में विजय पा गयी .
..........................................................................
शब्दार्थ -खाट से लगाना -अशक्त होना ,



   शालिनी कौशिक
               [कौशल ]





मुज़फ्फरनगर

टिप्पणियाँ

सुन्दर ग़ज़ल....खूब...
सबको सम्मति दे भगवान।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना