हाथ करें मजबूत
सरकार चलाना कोई बच्चों का खेल नहीं है: सोनिया गांधी
भावनाएं वे क्या समझेंगे जिनकी आत्मा कलुषित हो ,
अटकल-पच्चू अनुमानों से मन जिनका प्रदूषित हो .
.....................................................................
सौंपा था ये देश स्वयं ही हमने हाथ फिरंगी के ,
सौंपा था ये देश स्वयं ही हमने हाथ फिरंगी के ,
दिल पर रखकर हाथ कहो कुछ जब ये बात अनुचित हो .
.......................................................................
डाल गले में स्वयं गुलामी आज़ादी खुद हासिल की ,
डाल गले में स्वयं गुलामी आज़ादी खुद हासिल की ,
तोल रहे एक तुला में सबको क्यूं तुम इतने कुंठित हो .
..............................................................................
देश चला है प्रगति पथ पर इसमें मेहनत है किसकी ,
देश चला है प्रगति पथ पर इसमें मेहनत है किसकी ,
दे सकता रफ़्तार वही है जिसमे ये काबिलियत हो .
..........................................................................
अपने दल भी नहीं संभलते कहते देश संभालेंगें ,
अपने दल भी नहीं संभलते कहते देश संभालेंगें ,
क्यूं हो ऐसी बात में फंसते जो मिथ्या प्रचारित हो .
.......................................................................
आँखों से आंसू बहने की हंसी उड़ाई जाती है ,
आँखों से आंसू बहने की हंसी उड़ाई जाती है ,
जज्बातों को आग लगाने को ही क्या एकत्रित हो .
...................................................................
गलती भूलों से जब होती माफ़ी भी मिल जाती है ,
गलती भूलों से जब होती माफ़ी भी मिल जाती है ,
भावुकतावश हुई त्रुटि पर क्यूं इनपर आवेशित हो .
...........................................................................
पद लोलुपता नहीं है जिसमे त्याग की पावन मूरत हो ,
पद लोलुपता नहीं है जिसमे त्याग की पावन मूरत हो ,
क्यूं न सब उसको अपनालो जो अपने आप समर्पित हो .
........................................................................
बढें कदम जो देश में अपने करने को कल्याण सभी का ,
बढें कदम जो देश में अपने करने को कल्याण सभी का ,
करें अभिनन्दन आगे बढ़कर जब वह समक्ष उपस्थित हो .
....................................................................
हाथ करें मजबूत उन्ही के जिनके हाथ हमारे साथ ,
हाथ करें मजबूत उन्ही के जिनके हाथ हमारे साथ ,
करे ''शालिनी ''प्रेरित सबको आओ हम संयोजित हों .
....................................................
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
RECENT POST - माँ, ( 200 वीं पोस्ट, )