संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिवक्ता हित - 13 (1)

चित्र
 On 21 April, 2012, A respected advocate of Bar Association Kairana, Shri Narendra Goyal Advocate ji complained to the then District Magistrate Prabuddha Nagar Shamli against a Lekhpal (accountant) of Tehsil Kairana regarding his indecent behavior and corruption, but when no action was taken for a long time then he requested the President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji to take action.  Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to Hon'ble District Magistrate on 21st August 2012 requesting to punish the above accountant by taking departmental action and transfer him from Kairana Tehsil elsewhere in public interest. बार एसोसिएशन कैराना के एक सम्मानित अधिवक्ता श्री नरेंद्र गोयल एडवोकेट जी द्वारा 21 अप्रैल 2012 को तत्कालीन जिलाधिकारी प्रबुद्ध नगर शामली को तहसील कैराना के एक लेखपाल के विरुद्ध अभद्र व्यवहार और भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में शिकायत करने पर जब लम्बे समय तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उन्होंने अध्यक्ष जी से कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया, तब...

President

चित्र
 

ए सी जे एम कोर्ट - कैराना की कोर्ट के अधिकारों को लेकर सक्रिय

चित्र
On 20.09.1991 President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji had presented a memorandum on behalf of Bar Association Kairana to the Administrative Judge of High Court Allahabad Hon'ble Justice Shri S.L. Bhatt, On his arrival  in Muzaffarnagar,  in which Babuji expressed his concern about the Court of Additional Chief Judicial Magistrate, Kairana, established from May 15, 1991 in Kairana, that said court not getting the same powers as the court , also said that- 1- The remand of trial cases by the Sessions Court is in Muzaffarnagar, which should now be in Kairana and four police stations of Munsfi Kairana area Tehsil Kairana and Pargana Kandla Tehsil Budhana, Thana Bhawan, Babri, Fugana and Bhourakala are not affiliated to the court of Munsfi Magistrate Kairana till now. The work of planning and hearing the cases of these police stations should be done as it comes under the policy of decentralization of the government.  2- Munsif courts have the juris...

President - Works for bar association Kairana

चित्र
Late Babu Kaushal Prasad Advocate ji served the advocate's society through Bar Association Kairana for a very long time. Babuji was the President of Bar Association Kairana for the last time after winning the Bar Association Kairana elections in  2012.  After winning the 2012 elections, Babuji issued a press release explaining his plans for the Bar Association, in which he shared information about the positions through whom he contributed to the Bar Association Kairana from time to time.  Details of Babu Kaushal Prasad Advocate ji working on various posts of Bar Association Kairana as follows -  1 - Registered advocate from Uttar Pradesh Bar Council in 1969.  2- Secretary of Sports and Cultural Affairs in the year 1969-1970 in Kairana Bar Association.  3- Secretary of Bar Association Kairana from 1970 to 1978  4- President of Bar Association continuously from 1978 to 1999  5- After 1999, elected president for 2001, 2004, 2006 and 2012 स्व बाबू कौश...

District Court Shamli at Kairana

चित्र
   President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji himself submitted a memorandum on behalf of Bar Association Kairana himself to Hon'ble Chief Justice High Court Allahabad for establishment of District and Sessions Court in Kairana on 20-01-2012 and 06-04-2012 on being done Tehsil Kairana under newly created district Prabuddha Nagar(presently Shamli) by Uttar Pradesh Government  Many letters Sent by post by him . Memorandum was submitted to Hon'ble Chief Minister, Government of Uttar Pradesh, Lucknow on 17.05.2012. Letter was written on 21st August 2012 to District Magistrate Shamli. A memorandum was also submitted On 14.09.2012 to Honorable Officer on Special Duty, (Nominated District Judge Shamli)  in which the following facts were presented by Babu Kaushal Prasad Advocate ji - 1- That in this regard, we would like to draw your attention to the situation that the judicial system is being operated in Kairana for more than 100 years. In the year...

#योगी_जी_ध्यान_दें - पितृ स्थान मन्दिरों को बनाते श्मशान

चित्र
  आज उत्तर प्रदेश में धर्म का राज है .ऐसे में सरकार द्वारा मंदिरों को पुनरुद्धार के लिए अनुदान दिया जा रहा है .फलस्वरूप मंदिरों को लेकर राजनीति और छीना-झपटी का समय चल रहा है .जैसे भी हो ,मंदिरों में कब्जे के लिए हिंदुओं का एक विशेष वर्ग काफी हाथ-पैर मार रहा है .साथ ही एक और षड्यंत्र उस विशेष वर्ग ने किया है और वह है मंदिरों में अपने पूर्वजों के स्थान स्थापित कर मंदिरों पर अपने कब्जे दिखाने की ओर , उस पर तुर्रा ये कि इस तरह मंदिरों में भक्तों का आवागमन बढ़ेगा , मतलब ये कि अब भगवान् के दर्शन के लिए भी भक्तों को बहाने चाहिए और इसके लिए वे अपने घर के कुंवारे मृत पूर्वजों की अस्थियों की राख को मंदिर की जमीन में दबायेंगे ,उनकी जयंती ,बरसी या श्राद्ध में उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित करने आएंगे और तब थोड़ा समय निकालकर भगवान् के दर्शन कर उन्हें भी कृतार्थ कर देंगे और ये पूर्वजों के स्थान भी ओरिजिनल रूप से नहीं वरन अपनी उन जमीनों से स्थानांतरित कर ,जिन्हें अपने क्षेत्र को छोड़कर जाने के लिए बेचकर नोट कमाने हैं  और जो वर्षों पहले खेतों की मिट्टी में दबकर भूमि में...

मुंसिफ कैराना - 2

चित्र
 दिनाँक 15.10.1992 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को लिखे पत्र से ज्ञात होता है कि 07.10.1992 को कैराना में श्री महेन्द्र सिंह जी ने मुंसिफ मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण कर लिया था, इसके बाद बाबूजी ने उनसे झिंझाना थाने को मुंसिफ मजिस्ट्रेट की कोर्ट से संबद्ध किए जाने के लिए आग्रह किया था. From the letter of (dated 15.10.1992 to the Chief Judicial Magistrate, Muzaffarnagar) President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate Ji, it is known that on 07.10.1992 Shri Mahendra Singh Ji had taken over the charge of Munsif Magistrate in Kairana, after that Babuji had requested him to attach the Jhinjhana police station with the Munsif magistrate's court.

मुंसिफ कैराना की नियुक्ति

चित्र
 दिनाँक 15.07.1992 को अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र लिखा और उन्हें मुंसिफ कैराना की कोर्ट के खाली होने के विषय में अवगत कराया. साथ ही, उन्हें बताया कि 25,000/- रुपये के मूल्यांकन तथा लघु वाद उक्त न्यायालय में योजित होते हैं किन्तु पीठासीन अधिकारी के न होने से आवश्यक आदेश पारित नहीं हो पा रहे हैं. On 15.07.1992 President of Bar Association Kairana Babu Kaushal Prasad Advocate ji wrote a letter to Hon'ble Chief Justice of High Court Allahabad and informed him about the vacancy of Munsif Kairana's court. Simultaneously, he was told that valuations of Rs 25,000/- and minor suits are organized in the said court, but due to the absence of the presiding judicial officer, necessary orders are not being passed.

Babu Kaushal Prasad Advocate used to encourage new lawyers - Alok Chauhan Advocate

 Babu Kaushal Prasad Advocate used to encourage new lawyers - Alok Chauhan Advocate  A memoir related to Babuji always inspires me.  I went to Delhi and Bulandshahr with Babuji for the meeting of the Sangharsh Samiti. I was new and had no experience of advocacy, but I received father's affection from him. He used to encourage new lawyers. In the meeting, I saw that the whole hall was listening to his speech in awe. Even today, when I am upset, I close my eyes and remember him and always find him with me. Virtuous remembrance Alok Chauhan (Advocate) District Court Kairana (Shamli)

1-Civil judge court at Kairana

चित्र
 कैराना में सिविल जजी की स्थापना कोई एक दिन का कार्य नहीं था, अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैराना बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के नेतृत्व में एक लम्बा संघर्ष किया गया. बाबूजी के संग्रह से हमें जितनी जानकारी प्राप्त होती है, वह यह है - 22. 11.1986 को बाबूजी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्री ज्ञान चंद्र द्विवेदी जी को उनके पत्र 07.11.1986 के पत्रोत्तर में लिखा जो माननीय श्री ज्ञान चंद्र द्विवेदी जी ने माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री के जे शेट्टी जी को लिखा था और जिसमें उन्होंने बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी के स्वयं से सिविल जज कोर्ट के लिए मिलने की बात बताई गई थी, साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने सदन में कैराना में कोर्ट स्थापना को लेकर प्रश्न भी पूछे थे, जिसके उत्तर में बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट जी ने बताया था कि कैराना में मुंसिफी 6 वर्ष नहीं 100 वर्षों से ज्यादा से स्थापित है और उन्हें न्याय मंत्री से पूछने के लिए कुछ और प्रश्न भी लिखे.   Establishment of Civil Judge in Kairana was not a one day task, a long struggle was fought under t...

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

चित्र
  वो चेहरा जो         शक्ति था मेरी , वो आवाज़ जो       थी भरती ऊर्जा मुझमें , वो ऊँगली जो      बढ़ी थी थाम आगे मैं , वो कदम जो     साथ रहते थे हरदम, वो आँखें जो    दिखाती रोशनी मुझको , वो चेहरा    ख़ुशी में मेरी हँसता था , वो चेहरा    दुखों में मेरे रोता था , वो आवाज़    सही बातें  ही बतलाती , वो आवाज़    गलत करने पर धमकाती , वो ऊँगली    बढाती कर्तव्य-पथ पर , वो ऊँगली   भटकने से थी बचाती , वो कदम    निष्कंटक राह बनाते , वो कदम    साथ मेरे बढ़ते जाते , वो आँखें    सदा थी नेह बरसाती , वो आँखें    सदा हित ही मेरा चाहती , मेरे जीवन के हर पहलू    संवारें जिसने बढ़ चढ़कर , चुनौती झेलने का गुर      सिखाया उससे खुद लड़कर , संभलना जीवन में हरदम      उन्होंने मुझको सिखलाया , सभी के काम तुम आना     मदद कर खुद था दिखलाया , वो मेरे सुख थ...

सत्ता और बर्बादी

 ध्यान से पढ़ें और समझें बहुत समय पहले स्वर्ग में बर्बादी आने वाली थी, उसने इन्द्र देव से रात को सोते से जगाकर कहा कि मैं कल को स्वर्ग में आ रही हूँ, तुम मेरा साथ देना अन्यथा तेरा राज पाट सब नष्ट भ्रष्ट कर डालूंगी, इन्द्र देव स्वर्ग की सत्ता को लेकर बहुत ही चिंतनीय रहते थे ऐसे में उन्होंने बर्बादी से पूछा कि क्या करना होगा, तब बर्बादी ने कहा कि तुम स्वर्ग के निवासियों को बचाने का दिखावा करते रहना, पर करना कुछ भी मत, उनकी भगवान में आस्था को भुनाना और उनसे ताली थाली बजवाना मतलब कि उनका ध्यान कहीं और भटकाने में लगे रहना, जिस समय उन्हें घर की, धन की सबसे ज्यादा जरूरत हो उसी समय तुम स्वर्ग को देवस्थान बनाने के दुखडे रोकर उनका समस्त धन उनसे पल्ला पसार कर मांग लेना. इन्द्र देव द्वारा ऐसा ही करने पर स्वर्ग में बर्बादी ही बर्बादी छा गई, चारों ओर दुर्दशा का गरीबी का माहौल हो गया. जब बर्बादी जाने लगी तो इंद्र देव ने बर्बादी से कहा कि तुमने तो केवल बर्बादी के लिए कहा था, पर यह क्या किया कि स्वर्ग वासियों की तो सारी जिंदगी ही उजाड़ दी तो बर्बादी ने कहा कि मैंने तो केवल बर्बादी को ही कहा था यह थ...

#बीसीआई_भेदभाव_बंद_करो

बहुत ही असंतोषजनक बात है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चयनित बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चैयरमैन श्री रोहिताश्व अग्रवाल जी को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्वी उत्तर प्रदेश के खेमे के प्रभाव में कार्य नहीं करने दिया जा रहा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एक वर्ष के लिए दो अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अगर एतराज था तो यह रोक तभी लगाई जानी चाहिए थी जब श्री जानकी शरण पांडेय एडवोकेट जी ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था,  लेकिन उनके कार्यकाल में ऐसी कोई रोक नहीं लगाई गई, उनका कार्यकाल बिना किसी रुकावट के सम्पन्न करा दिया गया, जैसे ही श्री रोहिताश्व कुमार अग्रवाल एडवोकेट जी ने 6.1.2021 को कार्यभार संभाला तभी बार काउंसिल ऑफ इंडिया जागरूक हो गई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एडवोकेट द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद सम्भालने पर अपने अनाधिकार एतराज उठाने आरंभ कर दिए, जबकि अगर एक वर्ष में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के दो अध्यक्ष होना गलत है तो यह एतराज तो 2019 मे ही उठ जाना चाहिए था जब स्व दरवेश यादव एडवोकेट जी और श्री हरिशंकर सिंह जी संयुक्त रूप स...