बन्दर कर रहे नुकसान-जवाबदेही किसकी?
✒️ सरकार -पेड़ लगाओ देश बचाओ
✒️ पुलिस - सीसीटीवी लगाओ सुरक्षा बढ़ाओ
✒️ वन विभाग -वन क्षेत्र से बाहर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं.
✒️ नगरपालिका-बंदर पकड़ना हमें नहीं आता.
✒️ बंदर-हमारे घर छीन लिए गए.
✒️ जनता क्या करे, जब बंदर सब उजाड़ दें.
🌑 रोज घर की दीवारें ठीक करने के लिए राज मिस्त्री बुलाओ.
🌑 रोज बिजली के तार जुड़वाने को बिजली वाले को बुलाओ.
🌑 रोज सीसीटीवी के तार बदलवाओ.
🌑 घर की बड़ी छत खाली होते हुए भी गीले कपड़े नीचे कमरे में फैलाओ, जहाँ गीले कपड़ों का सूखना नामुमकिन है आजकल.
🌑 छत पर सुखाओ तो बंदरों से फड़वाओ.
🌑 या फिर बंदरों से खुद को कटवाकर रेबीज के इंजेक्शन लगवाओ.
🌑 या फिर कैराना की सुषमा चौहान की तरह अपनी जान गँवाओं.
🌑 और भी बहुत कुछ.......के लिए इतना पैसा कहाँ से लाओ?
सवाल-
शालिनी कौशिक एडवोकेट,
कैराना (शामली)

टिप्पणियाँ