ये है मिशन लन्दन ओलंपिक !
आज भारत में चारों ओर हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से धूम मचा रखी है .८ वर्ष बाद ओलम्पिक में भाग लेने का ये जो सुनहरा अवसर भारतीय हॉकी टीम ने हासिल किया है उसे लेकर सारे भारत को उनसे बहुत आशाएं हैं और आज सारा भारत उनके लिए यही दुआ मांग रहा है कि २०१२ का हॉकी गोल्ड भारत को ही प्राप्त हो.
हॉकी में भारत का विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है.मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर की उपाधि से नवाजे गए हैं .
हॉकी भारतवर्ष के राष्ट्रीय खेल का स्थान रखता है और पिछले कुछ समय के प्रदर्शन के कारण इस खेल पर जो उँगलियाँ उठने लगी थी अब उन्हें झुकाने का समय भारतीय टीम ने हासिल किया है.और हमें पूरी आशा है कि भारतीय टीम ये स्वर्णिम अवसर कभी नहीं गवायेंगी.
भारतीय टीम को जोश से भरने हेतु ''शिखा कौशिक'' जी द्वारा स्वरबद्ध,स्वरचित ये गाना भी मैं यहाँ प्रस्तुत कर रही हूँ जिससे मेरी इस पोस्ट की गुणवत्ता में अभिवृद्धि होगी और मैं ये मानती हूँ कि ये गाना भारतीय टीम में जोश भरने में और उन्हें सफलता के शीर्ष पर पहुँचने में भी अवश्य मदद करेगा .
ये है मिशन लन्दन ओलंपिक
YE HAI MISSION LONDON OLYMPIC !
अंत में मैं अपनी भारतीय हॉकी टीम को यही कहना चाहूंगी -
"कमाले बुजदिली है पस्त होना अपनी आँखों में,
अगर थोड़ी सी हिम्मत हो तो फिर क्या हो नहीं सकता.''
चकबस्त.
''ALL THE BEST INDAIN TEEM ''
शालिनी कौशिक
टिप्पणियाँ