बद्दुवायें ये हैं उस माँ की खोयी है जिसने दामिनी ,
शोभना ब्लॉग रत्न सम्मान प्रविष्टि संख्या -6
मेरी मासूम बेटी ने बिगाड़ा क्या था कमबख्तों ,
उसे क्यूँ इस तरह रौंदा ,ज़रा मुहं खोलो कमबख्तों .
बने फिरते हो तुम इन्सां क्या था ये काम तुम्हारा ,
नोच डाली कली मेरी, मरो तुम डूब कमबख्तों .
मिटाने को हवस अपनी मेरी बेटी मिली तुमको ,
भिड़ते शेरनी से गर, तड़पते खूब कमबख्तों .
दिखाया मेरी बच्ची ने तुम्हें है दामिनी बनकर ,
झेलकर ज़ुल्म तुम्हारे, जगाया देश कमबख्तों .
किया तुमने जो संग उसके मिले फरजाम अब तुमको ,
देश का बच्चा बच्चा अब, देगा दुत्कार कमबख्तों .
कभी एक बेटी थी मेरी करोड़ों बेटियां हैं अब ,
बचाऊंगी सभी को मैं ,सजा दिलवाकर कमबख्तों .
मिला ये जन्म आदम का न इसकी कीमत तुम समझे ,
जो करना था तुम्हें ऐसा ,होते कुत्तों तुम कमबख्तों .
गुजारो जेल में जीवन कीड़े देह में भर जाएँ ,
तुम्हारा हश्र देखकर, न फिर हो ऐसा कमबख्तों .
बद्दुवायें ये हैं उस माँ की खोयी है जिसने दामिनी ,
दुआ देती है ''शालिनी'',पड़ें तुम पर ये कमबख्तों .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
मेरी मासूम बेटी ने बिगाड़ा क्या था कमबख्तों ,
उसे क्यूँ इस तरह रौंदा ,ज़रा मुहं खोलो कमबख्तों .
बने फिरते हो तुम इन्सां क्या था ये काम तुम्हारा ,
नोच डाली कली मेरी, मरो तुम डूब कमबख्तों .
मिटाने को हवस अपनी मेरी बेटी मिली तुमको ,
भिड़ते शेरनी से गर, तड़पते खूब कमबख्तों .
दिखाया मेरी बच्ची ने तुम्हें है दामिनी बनकर ,
झेलकर ज़ुल्म तुम्हारे, जगाया देश कमबख्तों .
किया तुमने जो संग उसके मिले फरजाम अब तुमको ,
देश का बच्चा बच्चा अब, देगा दुत्कार कमबख्तों .
कभी एक बेटी थी मेरी करोड़ों बेटियां हैं अब ,
बचाऊंगी सभी को मैं ,सजा दिलवाकर कमबख्तों .
मिला ये जन्म आदम का न इसकी कीमत तुम समझे ,
जो करना था तुम्हें ऐसा ,होते कुत्तों तुम कमबख्तों .
गुजारो जेल में जीवन कीड़े देह में भर जाएँ ,
तुम्हारा हश्र देखकर, न फिर हो ऐसा कमबख्तों .
बद्दुवायें ये हैं उस माँ की खोयी है जिसने दामिनी ,
दुआ देती है ''शालिनी'',पड़ें तुम पर ये कमबख्तों .
शालिनी कौशिक
[कौशल ]
टिप्पणियाँ
Recent Post दिन हौले-हौले ढलता है,
इस दौर में इंसान की कीमत नहीं रही.....