जाट समुदाय कमजोर साबित हुआ

 देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुँचने वाले स्व चौधरी चरण सिंह जी जैसे नेता का समुदाय "जाट बिरादरी " उनके पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही आज कितनी कमजोर पड़ गई, जाट समुदाय के होनहार बेटे "उज्ज्वल राणा "को डी ए वी (पी जी )कॉलेज बुढ़ाना के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार और प्रबंधक अरविंद गर्ग ने मौत को गले लगाने के लिए मजबूर कर दिया और जाट समुदाय 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरने से उठ गया, क्या इस तरह न्याय दिलवा पायेगा जाट समुदाय निर्दोष "उज्ज्वल राणा "को?  

     प्रदीप कुमार और अरविंद गर्ग की गिरफ्तारी होने तक धरना स्थल खाली नहीं होना चाहिए था, अपने बेटे उज्ज्वल के अंतिम शब्दों को ही दिल में रख लेते " मैं गलत नहीं था. "

द्वारा 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कर जाता है....

पत्र और पत्रोत्तर

''ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .''