भ्रष्टाचार का वास्तविक दोषी कौन?


भारतीय ब्लॉग लेखक मंच पर आज महाभारत -२ के परिणाम घोषित किये गए हैं और घोषित परिणामों के अनुसार मेरे निम्न आलेख को तीसरा  स्थान प्राप्त हुआ है-




२० मार्च २०११ का हिंदुस्तान देखिये क्या कहता है-
       करप्शन कप का जारी खेल,पैसे की है रेलमपेल,
कलमाड़ी के चौके तो ए-राजा के छक्के,सब हैं हक्के-बक्के,
बना कर गोल्ड नीरा यादव हो गयी क्लीन-बोल्ड,
नीरा राडिया की फील्डिंग,और वर्मा-भनोट की इनिंग,
सी.बी.आई ने लपके कुछ कैच,
हसन अली मैन ऑफ़ द मैच ,
आदर्श वालों की बैटिंग,
बक अप जीतना है वर्ल्ड करप्शन कप.
     हांग-कांग स्थित पोलटिकल एंड इकोनोमिक रिस्क कंसल्टेंसी का खुलासा भ्रष्टाचार में भारत चौथे नंबर पर और स्थानीय स्तर के नेता राष्ट्रिय स्तर के नेताओं के मुकाबले अधिक भ्रष्ट .
    २४ मार्च २०११ के हिंदुस्तान के नक्कारखाने शीर्षक के अंतर्गत राजेंद्र धोद्परकर लिखते हैं''यहूदी की लड़की''नाटक का प्रख्यात संवाद है ,
''तुम्हारा गम गम है हमारा गम कहानी ,
तुम्हारा खून खून है,हमारा खून पानी.''
  अमेरिका के राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट का एक वाक्य है  ,जो उन्होंने निकारागुआ के तानाशाह सोमोजा के बारे में कहा था कि''यह सही है कि वह है लेकिन वह हमारा है [छूटे हुए शब्द का अंदाज़ा आप खुद लगा लें]ये दोनों वाक्य भारतीय राजनीति के सूत्र वाक्य हैं.''
  भारतीय  राजनीति  भ्रष्टाचार  के  दल  दल  में  फंसी  है  .भारतीय  राजनीति  ही  क्या  कहें हर  क्षेत्र  भ्रष्टाचार की गहरे को छू रहा है .सबसे पहले नगर पालिकाओं में भ्रष्टाचार जहाँ मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने   तक के लिए ऊपर से पैसे देने पड़ते हैं ताकि वह ठीक समय से मिल जाये.दुकानों पर जाओ तो खाने के सामान में पौष्टिक तत्व कम और कंकड़ पत्थर ज्यादा मिलते हैं.सब्जी मंडी जाओ तो  चमकदार अपनी और आकृष्ट करने वाली सब्जियों में रासायनिक तत्वों की महक ज्यादा आती है.दूध में दूध कम  पानी ज्यादा मिलता है.विद्यालयों में जाओ तो पढाई ,प्रवेश के नाम पर लूट खसोट ज्यादा दिखती है .प्रतियोगी परीक्षा देने जाओ तो अभ्यर्थी के ज्ञान से ज्यादा महत्व उसके माँ-बाप की कमाई रखती है .न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाओ तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ३० अप्रैल  हिंदुस्तान में प्रकाशित वक्तव्य-''भ्रष्टाचार से सुप्रीम कोर्ट आहत शीर्षक के अंतर्गत-दूसरों को क्या कहें जब हम खुद शीशे के घर में बैठे हैं .हमारी बिरादरी के लोग ऐसे मुकदमों का फैसला करते हैं जिनसे  वे खुद लाभान्वित होते हैं.साथ ही नौकरशाहों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा-इनमे यह जबरदस्त आपसी समझ है-,''तू मेरी कमर खुजा मैं तेरी खुजाऊं.'' विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में लेख आदि छपवाने में पहचान लेखक की आलेखन क्षमता से ज्यादा वजन रखती है.हालात ये हैं कि नदीम नैय्यर कहते हैं-
''उम्मीदों पर ओस गिरा दी जाती है,
    चूल्हे की आग बुझा दी जाती है ,
पहले हमको खाक बनाया जाता है,
   फिर चुपके से खाक उड़ा दी जाती है.''
आज भारत में भ्रष्टाचार एक अहम् मुद्दा है और जहाँ देखो वहां भ्रष्टाचार पर हमले हो रहे हैं और तब भी रक्तबीज की तरह भ्रष्टाचार का राक्षस फैलता जा रहा है .जिसे देखो वह भ्रष्टाचार के खिलाफ गला फाड़ रहा है और ऐसा लगता है कि उस गला फाड़ने वाले को ही भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा तकलीफ है .राज्य के लोग केंद्र को कोस रहे हैं और केंद्र सारा ठीकरा राज्य के सर फोड़ रहा है.हरेक राजनीतिक दल,सामाजिक गुट व्यापारी वर्ग आदि के लिए दुसरे का भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार है और अपना खुद का भ्रष्टाचार मजबूरी है.इस सन्दर्भ में सबसे चौन्काऊँ व् नाटकीय टिपण्णी कर्नाटक के पूर्व मुख्या मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने की है .उनका मानना है-''कि यदि महात्मा गाँधी भी होते तो आज भ्रष्टाचार के जल से निकलने का रास्ता नहीं दूंढ पाते और वह भी भ्रष्टाचार के जरिये बैंक में  धन इकठ्ठा करते या राजनीति छोड़ देते.''
     आज राजनीतिक क्षेत्र में तो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं किन्तु यह तो भ्रष्टाचार का मात्र एक क्षेत्र है और सर्वाधिक महत्व यह इसलिए रखता है क्योंकि यदि इस क्षेत्र में किसी की अच्छी पहचान है तो उसके अपने कम चुटकियों में हो जाते हैं किन्तु यदि हम पूर्ण रूप से विचार करें तो भ्रष्टाचार के सम्पूर्ण स्वरुप पर विचार करना होगा और इसको हटाने के लिए एकजुट होकर ठोस प्रयास करना होगा.वसीम बरेलवी ने कहा है-
''वैसे तो एक आंसू ही बहाकर मुझे ले जाये ,
वैसे कोई तूफान मुझे हिला नहीं सकता.
उसूलों पे अगर आंच आये टकराना ज़रूरी है,
जिंदा हैं तो जिंदा नज़र आना ज़रूरी है.''
   आज भ्रष्टाचार मिटाने को अन्ना खड़े हो रहे हैं ,बाबा रामदेव आगे बढ़ रहे हैं साथ इनके करोड़ों हाथ जुड़ रहे हैं किन्तु सर्वाधिक महत्वपूर्ण है सम्पूर्ण जन समाज का उठ खड़े होना जिसने अपना मतलब पूरा करने को हर क्षेत्र में स्वयं को दबाना ज़रूरी समझा .कैसे भी हो अपना भविष्य संवारने का स्वप्न देखा .भ्रष्टाचार  में स्वयं में कोई बुरे नहीं है ये तो जनता का भय व् स्वार्थ है जो इसे बढ़ने का समय व् स्थान दे रहा है .स्वयं देखें कि एक मच्छर जो आपके आस-पास उड़ता है आप या तो उससे डरकर मच्छरदानी का सहारा लेते हैं या कोइल जला कर अपने पास से दूर भगा देता हैं किन्तु ये मच्छर से मुक्ति नहीं होती मुक्ति के लिए प्रशासन द्वारा फोगिंग कराये जाने पर ही पूर्ण राहत दिखाई देती है.मतलब सम्पूर्ण सफाया.हमारे क्षेत्र का ही उदहारण लें-विभिन्न सफाई कर्मी जो घरों से गंदगी ढोकर लाते हैं कहीं भी चाहे वह सुन्दर स्वच्छ इलाका हो या भरी जन समूह का इलाका गंदगी डालना शुरू कर देता हैं और लोग उनसे सम्बन्ध न बिगड़ जाएँ ,वे उनके घर कम करना बंद न कर दें इस डर से उनसे कुछ नहीं कहते,क्योंकि वे मात्र अपना हित देखते हैं और इस स्वहित देखने की नीति ने ही भ्रष्टाचार को बढाया है .और इस लिए मेरी नज़र में भ्रष्ट्राचार का वास्तविक दोषी और कोई नहीं सम्पूर्ण जनसमूह है .आप ही बताइए कि वही सी.बी.आई.जिसने आरुशी केस बंद कर दिया था आखिर न्यायालय का आदेश आने पर कैसे क्लोज़र रिपोर्ट ले आयी?जिस लोकपाल बिल पर सरकार आगे बढ़ने को तैयार नहीं होती थी कैसे जनता के एकजुट होने पर समिति बना आगे की कार्यवाही को तैयार हो गयी?क्यों मुज़फ्फरनगर की कचहरी में मास्टर विजय सिंह दबंग लोगों के भूमि हथियाने के खिलाफ १४-१५ साल से धरने पर बैठे है और उनकी एक नहीं सुनी जाती ?कारण है अन्ना के साथ जन समूह का जुड़ना और मास्टर विजय सिंह के साथ जन समूह का अभाव.
  बेस मेयेरसेन  ने कहा है-
''भ्रष्टाचार के अपराध का हमेशा ही एक और गुनाहगार होता है और वह है हमारी उदासीनता.''
  और हम यही अपनाते हैं,और इस तरह हम इस आचरण के सबसे बड़े दोषी हैं.हर जगह या हर गलत काम के खिलाफ हमें अन्ना या बाबा रामदेव नहीं मिलेंगे हमें स्वयं ही इस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ना होगा.हम लोग यह मानते हैं कि ये हमारे बस का काम नहीं है ,आर्थर एश के शब्दों में -
''सफलता सफ़र है मंजिल नहीं,काम करना अक्सर नतीजे से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.''
हमें'' जैसे भी हो अपना काम हो ''की नीति  से हटना होगाताभी हम भ्रष्टाचार की आग में पानी डाल पाएंगे,अन्यथा तो हम ही वह घी हैं जो इस आग को भड़का रहे हैं .आज राठोड ,कलमाड़ी पिट रहे हैं कोई मनोज शर्मा व् कोई उत्सव शर्मा बनकर इनपर हमले कर रहे हैं और यही जनाक्रोश है जो इसे जड़ से उखड कर फैंकेगा.हम ही हैं जो इसे बढ़ाने के दोषी हैं और हम ही हैं जो इसे आइना दिखा सकते हैं,माधव मधुकर के शब्दों में -
''दोष किसका है इसे बाद में तय कर लेंगे,
पहले इस नाव को तूफां से बचाया जाये.
ऐब औरों के गिनाने में महारत है जिसे,
ऐसे हर शख्स को आइना दिखाया जाये.
पी सकें आके जहाँ मन के मुताबिक प्यासे,
आओ मयखाना कोई ऐसा बनाया जाये.
मिल सके धूप हर आँगन को बराबर जिससे,
ऐसा सूरज कोई धरती पे उगाया जाये.
जल्द मंजिल पे पहुंचना है तो लाजिम है यही,
अपने क़दमों को जरा तेज़ बढाया जाये.''
   शालिनी कौशिक [एडवोकेट]


         

टिप्पणियाँ

बहुत बहुत बधाइयाँ..
Bhola-Krishna ने कहा…
शालिनी जी . बहुत बहुत बधाई ! करप्शन की अति वास्तविक विवेचना की है आपने ! बेटी , अपने जीवन के ४० वर्ष (१९५० से १९९० तक ) भारत की केंन्द्रीय तथा पंजाब , उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र सरकारों में सेवा के दौरान मैं इस करप्शन की दोहरी मार झेलता रहा हूँ ! प्यारे प्रभु
की कृपा से बेदाग निकल आया इन काजल की कोठरियों से ! चिंता होती है आप सब के लिए !परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ अन्ना और बाबा रामदेव के प्रयास सफल हों ! सब को निजात मिले इस दानव से !
SANDEEP PANWAR ने कहा…
बधाई हो आपको,
Shikha Kaushik ने कहा…
सही कहा .बधाई विजेता नंबर -३ बनने की.
उम्मतें ने कहा…
अच्छे आलेख और पुरस्कार की हार्दिक बधाई !
Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…
शालिनी जी बहुत बहुत बधाई !
मनोज कुमार ने कहा…
विचारोत्तेजक आलेख।
बधाई।
रविकर ने कहा…
सात अरब लोगों का बोझ, अलग दूसरी दुनिया खोज
हुआ यहाँ का चक्का जाम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 1 !
क्राइस्ट-काल का जोड़ा अबतक, पूरा चालीस लाख हो चुका,
पेड़ लगा पाया बस दो ठो, लेकिन चालीस लाख खो चुका,
भीषण युद्ध, क्रुद्ध रोगाणु , सत्यानाशी बीज बो चुका,
सूखा-बाढ़ अकाल सुनामी, जीवन बारम्बार रो चुका
सिमटे वन घटते संसाधन, अटक गया राशन उत्पादन
बढ़ते रहते हर दिन दाम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 2 !
जीवन शैली में परिवर्तन, चकाचौंध, भौतिकता भोग,
खाना-पीना मौज मनाना, काम-क्रोध-मद-लोभी लोग
वर्तमान पर नहीं नियंत्रण, कर अतीत पर नव प्रयोग,
जीव-जंतु का दुष्कर जीना, लगा रही धरती अभियोग

बढे मरुस्थल बाढ़े ताप, धरती सहती मानव पाप
अब भूकंपन आठों-याम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 3 !
स्वार्थ में अँधा मानव करता, सागर के अन्दर विस्फोट
करे सुनामी पैदा खुद से, रहा मौत को हरदम पोट
विकिरण का खतरा बढ़ जाये, पहुंचा रहा चोट पे चोट
जियो और जीने दो भूला, चला छुपाता अपनी खोट
हिमनद मिटे घटेगा पानी, कही बवंडर की मनमानी,
करे सुनामी काम-तमाम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 4 !
बढ़ा रहे धरती पर बोझ, नदियों पर ये बाँध विशाल
गर्भ धरा का घायल करके, चला बजाता अपने गाल
एवरेस्ट पर पिकनिक करके, छोड़े करकट करे बवाल
मानव पर है सनक सवार, ऊँचे टावर ऊँचे मॉल
जीव-जंतु के कई प्रकार, रहा प्रदूषण उनको मार
दोहन शोषण हुआ हराम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 5 !
कई जातियाँ ख़त्म हो चुकी, कई ख़त्म होने वाली
मानव अपना शत्रु बन चुका, काट रहा खुद की डाली
दिन-प्रतिदिन संसाधन चूसे, जिन से धरा उसे पाली
भौतिक-सुख दुष्कर्म स्वार्थ का, मानव अब गन्दी गाली
जहर कीटनाशक का फैले, नाले-नदी-शिखर-तट मैले
सूक्ष्म तरंगो का कोहराम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 6 !
गंगा का पानी जुड़ता था, प्रीतम की जिन्दगानी से
हर बाला देवी की प्रतिमा जुडती मातु भवानी से
दुष्टों ने मुहँ मोड़ लिया पर गौरवमयी कहानी से
जहर बुझी जिभ्या नित उगले, उल्टा-पुल्टा वाणी से
मारक गैसों की भरमार, करते बम क्षण में संहार
सूरज सा जहरीला घाम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 7 !
आरुषि-प्यारी, कांड निठारी, ममता बच्चे को मारे,
कितने सारे बुजुर्ग हमारे, सिर पटकें अपने द्वारे
खून-खराबा, मौत-स्यापा, मानवता हरदम हारे
काम-बिगाड़े किन्तु दहाढ़े, लगा जोर जमकर नारे
मानव-अंगों का व्यापार, सत्संगो का सारोकार
बिगढ़ै पावन तीरथ धाम, बचा लो धरती, मेरे राम ! 8 !
voiceofharyana ने कहा…
congratulation mam.....
रविकर ने कहा…
" जहाँ जिसका दांव पड़ जाता है वही दूसरे पक्ष को दबा डालता है.."

कही हम सोसल एनिमल, सोसल कम
एनिमल ज्यादा तो नहीं हो रहे हैं.
ZEAL यानि डाक्टर दिव्या का भक्त बन चुका हूँ ....

उपरिमुद्रित पंक्ति में आपके विचारों की मजबूती,
आपकी छोटी बहन के शब्दों में कहें की जिद (to express truth) की झलक है,

अत्यंत प्रभावित,
शालिनी जी . बहुत बहुत बधाई हार्दिक बधाई

भाई लोगो कभी कभी बाबाजी का सतसंग
भी सुन आया करो । दुनियादारी तो चलती
ही रहती है ।
BrijmohanShrivastava ने कहा…
दोष किसका है बाद में देखेंगे से याद आया
घरों की राख फिर देखेगे पहले देखना ये है
घरों की फूंक देने का इशारा कौन करता है
बहुत सुन्दर बात ऐसा सूरज उगाया जाये जो हर आंगन को धूप दे।
औरों के दोष गिनाने वाले को आईना से याद आया
कैसे कैसे लोग रह गये
बने अगर तो पथ का रोडा
कर के कोई एव न छोडा
असली चेहरा दीख न जाये
इस कारण हर दरपण तोडा
करप्शन उसी समय समाप्त हो सकता है जब हम सब हुन्दुस्तानी जनता मिल कर भ्रष्टाचार के विरोध हो कर लेख, कर्तव्य के माध्यम से लोगों में जागुरता लाए। कहा जाता है बुन्द बुन्द से दरया बनती है, हम आप के आवाज से आवाज मिलाते हैं.
बहुत बधाई स्वीकार करें.
करप्शन उसी समय समाप्त हो सकता है जब हम सब हुन्दुस्तानी जनता मिल कर भ्रष्टाचार के विरोध हो कर लेख, कर्तव्य के माध्यम से लोगों में जागुरता लाए। कहा जाता है बुन्द बुन्द से दरया बनती है, हम आप के आवाज से आवाज मिलाते हैं.
बहुत बधाई स्वीकार करें.
Vivek Jain ने कहा…
बहुत सुन्दर ,बधाई हो आपको,
- विवेक जैन vivj2000.blogspot.com
G.N.SHAW ने कहा…
बहुत - बहुत बधाई शालिनी जी !
रविकर ने कहा…
''तुम्हारा गम गम है हमारा गम कहानी ,
तुम्हारा खून खून है,हमारा खून पानी.''


मेरी इन पंक्तियों को भी देखें---

अपनी बाइक को कहें पुष्पक,मेरी कार सरकारी परिवहन
उनकी मदिरा कहलाये सोमरस, मेरा प्याज भी खाना दुर्व्यसन
मेरा आदर-भाव लगे चापलूसी, उनकी हिकारत भी नमन
मेरे चुटकुले करें बदतमीजी, उनका क़त्ल करना भी टशन
मेरी ठिठोली गम्भीर छेड़-छाड़, उनका व्यभिचार भी बड़प्पन
मेरी पूजा लगे ढकोसला, उधर गालियों से हो प्रवचन
मेरे चूल्हे से फैले प्रदूषण, उनकी चिता भी जले तो हवन
अफवाह उड़े तो तेज तूफ़ान, उनका तहलका भी शीतल पवन
मेरी विनम्रता लगे दीनता, बोल्डनेस है उनका अकड़पन
मेरी हकीकत होती घमंड , उनके कमीनेपन में भी वजन
रविकर ने कहा…
मन्त्री से सन्तरी बड़े, इनके लागौ गोड़

काम बनावें चुटुक से, नीति-नियम को तोड़,

नीति नियम को तोड़, राडिया नीरा जादौ

कर देव चवन्नी खर्च , करोड़ों सौदे साधौ

है "रविकर" अंधियार, कनी मनमौजी राजा

बड़ी देर से बजा, देश का मारू बाजा
रविकर ने कहा…
my main blog is "kuchh kahna hai"
dcgpthravikar.blogspot.com
shikha varshney ने कहा…
बहुत बहुत बधाई आपको.
दिल में उतर जाने वाली प्रस्तुति...साधुवाद!
========================
प्रवाहित रहे यह सतत भाव-धारा।
जिसे आपने इंटरनेट पर उतारा॥
========================
सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

हरियाली तीज -झूला झूलने की परंपरा पुनर्जीवित हो.

योगी आदित्यनाथ जी कैराना में स्थापित करें जनपद न्यायालय शामली