क्या यही लोकतंत्र है?

क्या यही लोकतंत्र है?
NULL Indians walk on a railway track in Mumbai, India, Thursday , March 15, 2012. Indian Railways Minister Dinesh Trivedi announced the first railway fare hike in eight years Wednesday, only to be shot down moments later by Congress party leader Mamata...

अमेरिका के  राष्ट्रपति अब्राहम  लिंकन की सर्वप्रसिद्ध परिभाषा  इस प्रकार है-
"प्रजातंत्र जनता का,जनता द्वारा तथा जनता के लिए शासन है."
                 
            और आज भारत में यही जनता शासन कर रही है .आज से नहीं बल्कि २६ जनवरी १९५० से जिस दिन हमारा गणतंत्र लागू हुआ था किन्तु क्या हम वास्तव  में इस शासन को अपने यहाँ महसूस  कर सकते हैं?शायद नहीं कारण साफ है जिन दलों के आधार पर हम अपने प्रतिनिधि  चुन  कर सरकार  बनाते  हैं जब उन दलों में ही लोकतंत्र नहीं है तो हम कैसे सच्चा लोकतंत्र अपने देश में कह सकते हैं?
              माननीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी जी ने इसबार  पूरे आत्मविश्वास से रेल बजट प्रस्तुत किया किन्तु उन्हें बदले में उन्ही के दल तृणमूल की प्रमुख ममता बैनर्जी  ने रेल किराया बढ़ाने को लेकर पद से इस्तीफा देने का फरमान जारी कर दिया .
           मैं पूछती  हूँ ममता जी से क्या उन्हें ऐसा करने का हक़ था ?जब दिनेश त्रिवेदी जी रेल मंत्री हैं और अपना बजट सदन में प्रस्तुत कर चुके हैं तो क्या सदन जिका कार्य उस पर विचार करना है क्या इस सम्बन्ध में निर्णय लेने  में अक्षम था?
       अब वे मुकुल राय जी का नाम इस पद हेतु प्रस्तावित कर रही हैं क्या उनके किसी कार्य को अपने सिद्धांतों के खिलाफ होने  पर क्या उनसे इस्तीफ़ा नहीं मांगेगी?क्या इस तरह वे स्वयं को भारतीय लोकतंत्र से ऊपर नहीं मानकर चल रही हैं?इस समय  दिनेश त्रिवेदी जी उनके अधीनस्थ पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि भारतीय संविधान के महत्व पूर्ण केन्द्रीय मंत्री का पद भार संभाले हुए हैं और ऐसे में रेल बजट में क्या कमी है क्या जनता के साथ गलत हो रहा है ये देखना सदन की जिम्मेदारी है और ममता जी को ये कार्य उन्ही पर छोड़ देना चाहिए .अन्यथा हमें यही कहना होगा कि -
''लोकतंत्र मूर्खों का,मूर्खों  द्वारा और मूर्खों के लिए शासन है.''


शालिनी  कौशिक 
{कौशल}
 

टिप्पणियाँ

रविकर ने कहा…
ममता की फितरत गजब, अजब है इनका हाल ।
घटे समर्थक राज्य में, हैं बिगड़े सुरताल ।

हैं बिगड़े सुरताल, मौत बच्चों की देखे ।
पीकर मरे हजार, मौत सब इसके लेखे ।

रेल बजट पर आज, करे ये नाटक भारी ।
करे काम न काज, बिना ममता महतारी ।
आज की राजनीति में सब संभव है।
आपके विचारों से सहमत।
Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…
यही तो राजनीति ...
Rajput ने कहा…
समझ नहीं आता कोण लोग ऐसे नेताओं को वोट देते हैं . यही ममता है जिसने टाटा को सिंगूर से भगा दिया फिर जिसको गुजरात ने
बड़े मजे से पनाह दी और गुजरात की तरक्की में चार चाँद लग रहे हैं . एक रेल मंत्री जैसे सम्मनित पद को ममता अपनी बेतुक्की
जिद्द से दो कोड़ी का कर दिया . खैर ममता का क्या दोष , उसको सिर पे तो हमने ही बैठाया है . अब भुगतो !
महज लोकप्रियता हासिल करने की यह घिनौनी हरक़त है। भारतीय मानसिकता अभी लगता है बहुत दिनों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ी रहने में ही अपनी ख़ूबी समझती है। इस देश में लोग जबतक आत्मनिर्भर नहीं होंगे तबतक ऐसे हादसों का शिकार होते रहेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर नहीं होने देंगे ऐसे ही चतुर कुचक्री
रविकर ने कहा…
रची उत्कृष्ट |
चर्चा मंच की दृष्ट --
पलटो पृष्ट ||

बुधवारीय चर्चामंच
charchamanch.blogspot.com
RADHIKA ने कहा…
सही कहा शालिनी जी ..यहाँ सब ऐसा ही हैं ..हमारे यहाँ लोकतंत्र की अवस्था देखकर मुझे तो लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली की सार्थकता पर ही संदेह होने लगा हैं
बेनामी ने कहा…
vicharneey lekh
Kailash Sharma ने कहा…
आज लोकतंत्र कहाँ है? बहुत सार्थक आलेख...
Smart Indian ने कहा…
जब चुने हुए नेता अपने को लोकतंत्र से ऊपर समझकर तानाशाही करने लगें तो यह किसी भी लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है.
Crazy Codes ने कहा…
lok-tantra nahi, humare desh mein netaon ka tantra-mantra chalta hai... waise jyada loktantra ke baare mein janane ke liye http://ab8oct.blogspot.com/ par visit karein...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना