हिंदी अपने देश में..

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  २१ फरवरी को मनाया गया किन्तु मातृभाषा के प्रति अनुराग की बात की जाये तो वह कम से कम हम भारतीयों में तो मिलना मुश्किल है.सभी कहते हैं कि अंग्रेज गए अंग्रेजी छोड़ गए और यह केवल कथन थोड़े ही है ये तो आम चलन है.न केवल पढ़े लिखे बुद्धिजीवी वर्ग में अपितु मात्र दो चार कक्षा पढ़े लोग भी अंग्रेज बनने के ही प्रति अग्रसर हैं .हमारे एक जानकार हैं जो स्वयं को चौथी ''फेल''कहते हैं और अपने को अंग्रेज दिखाने से बाज नहीं आते .अस्पताल को हॉस्पिटल कहते हैं,अदालत को कोर्ट कहते हैं और यदि इन शब्दों की  हिंदी पूछी जाये तो बगलें झांकते हैं.ये तो मात्र एक उदाहरण है और वह भी केवल इसलिए कि मैं ये कहना चाहती हूँ कि अंग्रेजी हमारे वतन की हवा में घुल चुकी है.और हम न चाहते हुए भी इसका प्रयोग करते हैं.अब यदि ''प्रयोग ''शब्द को ही लें तो कितने लोग इसका इस्तेमाल करते हैं गिनती  शून्य ही होगी क्योंकि लगभग सभी ''यूज '' शब्द इस्तेमाल करते हैं.''शून्य ''शून्य  ''को जानने वाले भी कम होंगे अब लगभग सभी ''जीरो ''को जानते हैं.हम हो या और कोई कितनी बार अपने को औरों से श्रेष्ठ दिखाने हेतु भी अंग्रेजी बोलते हैं क्योंकि एक आम सोच बन चुकी है कि हिंदी बोलने वाले पिछड़े हुए हैं.
    आप रूसियों को देखिये वे हर देश में अपनी भाषा बोलते हैं हमें उनसे सीख लेनी चाहिए और अपनी भाषा को उसका सम्माननीय स्थान देते हुए अपनाना चाहिए .भाषा संपर्क का साधन है .अंत में चेतन आनंद जी के शब्दों का प्रयोग करते हुए मैं केवल यही कहूँगी कि वही सफलता मायने रखती है जो अपनों को साथ रखते हुए मिले ,अपनों के साथ रहते हुए मिले और हिंदी हमारी अपनी है,हमारी मातृभाषा है-
''मैंने देखो आज नए अंदाज के पंछी छोड़े हैं,
ख़ामोशी के फलक में कुछ आवाज के पंछी छोड़े हैं,
अब इनकी किस्मत है चाहे कितनी दूर तलक जाये
मैंने कोरे कागज पर अल्फाज के पंछी छोड़े हैं.'' 

टिप्पणियाँ

daanish ने कहा…
हिंदी के प्रति हम लोगों की उपेक्षा
को दर्शाता हुआ भरपूर आलेख पढवाया आपने
आपकी चिंता व्यर्थ नहीं है
आप द्वारा रचित इन्ही शब्दों के माध्यम से
चाहे कुछ लोगों तक सही ....
ये सन्देश अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचेगा....
अभिवादन .
उम्मतें ने कहा…
विचारोत्तेजक आलेख ! बधाई हो सुन्दर लिखा आपने !
Unknown ने कहा…
आप के विचारोँ से मै सहमत हूँ । अगर कोई भारतीय विदेश जा कर पढ़ाई करता है तो उसे अंग्रेजी के अलावा उस देश की भाषा का ज्ञान होना आवश्यकता है पर यहाँ इस तरह की कोई उचित व्यवस्था नहीँ है।
तरुण भारतीय ने कहा…
aapka kahna sahi hai
bina soche samjhe apni matri bhasha ke
kinara karna vartmaan me aam ho gya hai
Learn By Watch ने कहा…
इस विषय पर मेरा शोध पत्र छपने वाला है, जिसको पढ़ कर आपको निराशा होगी, क्यूंकि मैंने उसमे किताबों को आधी इंग्लिश में रखने की वकालत की है :)
अपना ब्लॉग मासिक रिपोर्ट
विचारणीय और अनुकरणीय लेख .....
G.N.SHAW ने कहा…
shalini ji, shayad mai pahali bar aap ke post padh raha hun...padhane ke baad aisa laga ki vastav me desh premiyo ke dil me abhi bhi hindi ki asmita bachi huyi hai..bahut bahut dhanyabad.
शिव शंकर ने कहा…
विचार करने योग्य आलेख।
आभार।
मेरे अनुभव के अनुसार हिंदी भाषी राज्यों के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र ऐसे होते हैं जिनसे हिंदी में एक से लेकर सौ तक की गिनती भी अच्छे से नहीं बनती | ऐसी दशा में हिंदी भाषा का वर्तमान और भविष्य दोनों ही चिंताजनक दिखाई देता है |
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरी माँ - मेरा सर्वस्व

बेटी का जीवन बचाने में सरकार और कानून दोनों असफल

बदनसीब है बार एसोसिएशन कैराना