आगे बढ़कर हाथ मिला .
 सन्दर्भ -समाचार सरहद पर अमन के बाद होगी बात .    पाकिस्तान हमेशा से भारत के शांति प्रयासों का मजाक उडाता आया है और अब भी वह इसी राह पर है कुछ यूँ -       आ रहे हैं तेरे दर पर ,आगे बढ़कर हाथ मिला .   दिल मिले भले न हमसे ,आगे बढ़कर हाथ मिला .     .....................................................................................................     घर तेरे आकर भले हम खून रिश्तों का करें ,   भूल जा तू ये नज़ारे ,आगे बढ़कर हाथ मिला .   ............................................................................   जाहिरा तुझसे गले मिल भीतर चलायें हम छुरियां ,   क्या करेगा देखकर ये,आगे बढ़कर हाथ मिला .   ............................................................................   हम सदा से ही निभाते दोस्त बनकर दुश्मनी ,   तू मगर है दोस्त अपना,आगे बढ़कर हाथ मिला .   ........................................................................................   घर तेरा गिरने के दुःख में आंसू मगरमच्छी बहें,   पर दुखी न दिल हमारा,आगे बढ़कर हाथ मिला .   .....................................................
 
