phool
फूल कितना प्यारा व सुन्दर होता है
मगर उसके साथ भी एक गम है;
वह बहुत कोमल होता है
और इसी कारण उसकी आँखें नम है.
कांटे से सब दूर भागते
मगर उसे एक ख़ुशी है;
जो भी चाहे उसे नष्ट करना
उसके उसकी नोक चुभी है.
फूल के ही सम्बन्ध में एक कविता जो एक अन्य कवियत्री की है मुझे अच्छी लगी है आप भी पढ़ें और बताएं....पुष्प अच्छा अब फिर कुछ और लिखूंगी और आपके समक्ष प्रस्तुत karoongi.
मगर उसके साथ भी एक गम है;
वह बहुत कोमल होता है
और इसी कारण उसकी आँखें नम है.
कांटे से सब दूर भागते
मगर उसे एक ख़ुशी है;
जो भी चाहे उसे नष्ट करना
उसके उसकी नोक चुभी है.
फूल के ही सम्बन्ध में एक कविता जो एक अन्य कवियत्री की है मुझे अच्छी लगी है आप भी पढ़ें और बताएं....पुष्प अच्छा अब फिर कुछ और लिखूंगी और आपके समक्ष प्रस्तुत karoongi.
टिप्पणियाँ
--
कृपया शब्द पुष्टिकरण हटा दीजिए!
इससे कमेट करने मे बहुत उलझन लगती है!